मात्र 70 पैसे के इस Multibagger Stock ने दिया 5960% का छप्पर फाड़ रिटर्न?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आपको जिस Multibagger Stock के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह कंपनी 5 साल पहले यानी 2018 में केवल 70 पैसे पर ट्रेड कर रही थी और आज उस कंपनी का एक शेयर 40.80 रूपये पर ट्रेड हो रहा है। यानि की इस penny stock ने जबरदस्त तेजी इन पांच सालों में दिखाई है और अपने निवेशकों को खूब पैसे छापकर दिये हैं।

अगर आप इस साइट पर पहली बार आ रहे हैं तो आप हमारे टेलीग्राम और Whatapp Community में ज्वाइन कर सकते हैं ताकि आपको इस साइट पर शेयर बाजार से संबंधित सभी छोटी और बड़ी जानकारी आसानी से मिलती रहे।

> 2.5 रूपये का Penny Stock 2 साल में पहुंचा 86 रूपये पर?

ये है Multibagger Stock का नाम?

हम जिस दिग्गज स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम है Hardwyn India Ltd इस कंपनी ने अपने निवेशकों को महज़ 5 साल के अंदर ही मालामाल कर दिया है।

हार्डविन इंडिया हार्डवेयर की फीटिंग करने वाली एक कंपनी है जो बिल्डर को एक कम्प्लीट सॉल्यूशन उपलब्ध करवाती है इसके अलावा ये कंपनी मल्टी प्रोडक्ट और टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी अपना कारोबार करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

> ₹42 वाले Multibagger stock ने एक ही दिन में पैसे को किया डबल?

Hardwyn India Ltd ऐसे दिया रिटर्न?

27 अप्रैल 2018 को कंपनी के एक शेयर की कीमत मात्र 67 पैसे थी, 31 दिसम्बर 2019 को इसकी कीमत 1.58 रूपये हो गई। फिर एक साल बाद यानी 2020 में इस कंपनी का शेयर 4.57 रूपये पर ट्रेड हो रहा था।

साल 2021 में इसका शेयर जहाँ 5.52 रूपये पर ट्रेड हो रहा था तो इसके अगले साल ही इसके शेयर में शानदार तेजी दिखी और ये 2022 में बढ़कर 34.60 रूपये पर पहुँच गया। और 2 फरवरी 2023 को कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्ते हाई पर यानी 62.34 पर ट्रेड हो रहा था।

हालांकि वहाँ से कंपनी के शेयरों में कुछ गिरावट देखने को मिली है जिसकी वजह से फिलहाल इसका शेयर 40.80 रूपये पर ट्रेड हो रहा है।

> 145 करोड़ का आर्डर मिलते ही Chandrayaan 3 की तरह भागा ये शेयर?

Hardwyn India Ltd ने कितना दिया रिटर्न?

अगर हम कंपनी के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने एक साल में 192% का रिटर्न दिया है तो वहीं 5 सालों में कंपनी ने 5960% का रिटर्न दिया है।

यानी की अगर किसी ने 5 साल पहले इस कंपनी में 1 लाख रूपये का निवेश किया होता तो उसकी कीमत करीब करीब 60 गुना बढ़ गई होती यानी की वो 1 लाख रूपये 5 सालों में 60 लाख रूपये बन गये होते।

अगर किसी ने एक साल पहले इसमें 1 लाख रूपये निवेश किया होता तो आज वो 2 लाख रूपये बन गये होते।

Hardwyn India Ltd का फंडामेंटल एनालिसिस

Market Cap1346 Cr रुपए
Current Price40.80 रुपए
High / Low57.2 / 12.9
Stock P/E149
Book Value10.7 रुपए
ROCE6.83 %
ROE4.66 %
Face Value1
Debt to EquityNA
Industry P/E48.61
Dividend Yield0.00 %

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment