₹42 वाले Multibagger stock ने एक ही दिन में पैसे को किया डबल?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम एक ऐसे multibagger stock के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसने मात्र एक ही दिन में लोगों के पैसों को डबल कर दिया है, और अब लोग इस कंपनी के शेयर बहुत ही तेजी से खरीद रहे हैं जिसके कारण इस कंपनी के शेयर में तेजी से वृद्धि भी हो रही है।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं मसाले और गेंहू के आटा का बिजनेस करनी वाली कंपनी श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स नामक कंपनी के बारे में जिसका IPO अभी हाल ही में आया था। और कंपनी 18 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्ट हुई।

शेयर मार्केट में लिस्ट होते ही कंपनी ने धमाका कर दिया है कंपनी ने अपने निवेशकों का पैसा एक ही दिन में डबल कर दिया है। Srivari Spices & Foods Ltd IPO के समय में कंपनी का शेयर ₹42 था। और जैसे ही कंपनी की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हुई वैसे ही कंपनी में 5% का अपर सर्किट लग गया जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 106.55 रूपये पर पहुँच गया।

> बैग बनाने वाली Multibagger Stock का शेयर 4 रूपये से 3600 के पार पहुंचा अभी भी है कमाई का मौका?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और लोगों का पैसा एक झटके में ही डबल हो गया यानी पहले ही दिन कंपनी में पैसा लगाने वालों को 150% से भी ज्यादा का रिटर्न मिल गया।

श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स IPO ( Srivari Spices & Foods Ltd IPO) Multibagger stock IPO

FMCG सेक्टर की इस कंपनी का IPO टोटल 450 गुना Subscribe हुआ था, IPO का प्राइज़ बैंड 40-42 रूपये रखा गया था। कंपनी का IPO 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक खुला था और इसकी लिस्टिंग 18 अगस्त 2023 को की गई। कंपनी के एक लाट में कुल 3000 शेयर थे।

> 23 रूपये का Multibagger Stock ने 1 साल में दिये 200% का रिटर्न लोगों में मची है खरीदने की होड़?

Srivari Spices & Foods Ltd कितना हुआ मुनाफा?

रिटेल इनवेस्टर्स इस कंपनी के केवल 1 लॉट ही खरीद सकते थे। लेकिन कंपनी के IPO में 1 लॉट में कुल 3000 शेयर थे।

अगर किसी रिटेल इनवेस्टर ने इस IPO में 1 लॉट खरीदे होते तो उसका एक लॉट में कुल 3000 शेयर मिलते जिनकी टोटल कीमत 126000 रूपये होती, और जैसे ही कंपनी लिस्ट होती वैसे ही ये 126000 रूपये 150% से भी ज्यादा बढ़कर 319650 रूपये हो गये होते।

श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स कंपनी अपना ज्यादातर करोबार दक्षिण भारत में करती है वो भी खासतौर पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हालांकि कई दिग्गज एक्सपर्ट का ये भी मानना है कि अगर कोई व्यक्ति लॉन्ग टर्म के लिए इस कंपनी में अपना निवेश करता है तो आगे आने वाले कुछ ही सालों में ये कंपनी कई गुना ज्यादा रिटर्न देने की क्षमता रखती है।

यानी की अगर अब आप इस कंपनी में निवेश करते हैं तो आपको कम से कम 5 सालों के लिए इस कंपनी में निवेशित रहना होगा तभी ये कंपनी आपके पैसों को कई गुना कर सकेगी।

Srivari Spices & Foods Ltd fundamental analysis

Market Cap97 Cr रुपए
Current Price136 रुपए
High / Low136 / 102
Stock P/E31
Book Value25.34 रुपए
ROCE35 %
ROE44.4 %
Face Value10
Debt to EquityNA
Industry P/E58.33
Dividend Yield0.00 %
Srivari Spices & Foods Ltd stock price

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment