इन दिनों बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है, इसके बावजूद भी कई ऐसे शेयर हैं जिनमें Chandrayaan 3 की तरह तेजी बनी हुई है और ये तेजी आगे भी जारी रहेगी। और इन्हीं स्टॉक में से एक स्टॉक आज हम आपके लिए लेकर आये हैं जो इस गिरावट में भी अपनी तेजी बनाये हुए है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं Ramkrishna Forgings के बारे में अभी हाल ही में इस स्टॉक ने अपना 52 हफ्ते हाई का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने एक महीने के अंदर ही 25% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस कंपनी में तेजी का कारण है। कंपनी ने BSE और NSE दोनों जगह पर लिस्ट है और अभी हाल ही में उसने दोनों एक्सचेंजों को बताया है कि कंपनी को 145 करोड़ रूपये का एक नया आर्डर मिला है जिसे कंपनी को 4 साल में पूरा करना है। इसलिए कंपनी में कई दिनों से तेजी बनी हुई है और आगे भी कंपनी में तेजी बने रहने की उम्मीद है।
Table of Contents
Ramkrishna Forgings के क्वार्टर रिजल्ट
अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजे जारी किये हैं जिसमें कंपनी को पिछले साल से 63% अधिक यानि कुल 79 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में कंपनी ने 51 करोड़ रूपये का मुनाफा किया था।
> 1 लाख को 3 साल में 82 लाख बनाने वाला Multibagger Stock अभी भी है मौका?
जुलाई महीने में कंपनी ने 205 करोड़ रूपये में दो कंपनी का अधिग्रहण भी किया है जिसमें Multitech Auto और अपनी सब्सिडियरी Mal Metaliks शामिल है ये दोनों कंपनियां ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़ी हुई हैं। इन कंपनी के अधिग्रहण से Ramkrishna Forgings को काफी फायदा होगा।
6 महीने में पैसे को किया डबल?
6 महीने पहले ये स्टॉक 270 रूपये के आसपास ट्रेड कर रहा था वहाँ से आज तक इसने 125% बढ़कर 613 रूपये प्रति शेयर पर पहुँच गया है और अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है यानी अगर कोई व्यक्ति इस शेयर में पैसे लगाता तो इस स्टॉक ने उन पैसों को डबल कर दिया होता।
> Adani से 4000 करोड़ का आर्डर मिलते ही राकेट बना शेयर?
हालांकि अभी भी कई एक्सपर्ट ये सलाह दे रहे हैं कि अगर आप इस स्टॉक में लंबी अवधि के लिए निवेश करेंगे तो तो आपका पैसा कई गुना बढ़ने की पूरी संभावना है।
Ramkrishna Forgings कंपनी का फंडामेंटल
Market Cap | 10489 Cr रुपए |
Current Price | 654 रुपए |
High / Low | 690 / 176 |
Stock P/E | 38.1 |
Book Value | 82.5 रुपए |
ROCE | 18.5 % |
ROE | 20.6 % |
Face Value | 2 |
Debt to Equity | 1.01 |
Industry P/E | 35.11 |
Dividend Yield | 0.31% |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।