Rakesh Jhunjhunwala Portfolio List 2022 में शामिल स्टॉक्स?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio List 2022 में शामिल स्टॉक्स, Rakesh jhunjhunwala latest portfolio, rakesh jhunjhunwala Net Worth

राकेश झुनझुनवाला जो कि भारत के वारेन बफेट कहे जाते हैं उनका हाल ही में निधन हो गया, Rakesh Jhunjhunwala जिन्होंने शेयर मार्केट से हजारों करोड़ रूपये कमाये इसलिए लोग उन्हें Big Bull के नाम से जानते थे तो आज के इस आर्टिकल में हम Rakesh Jhunjhunwala Portfolio के बारे में विस्तार से जानेंग।

कि Rakesh Jhunjhubwala के Latest Portfolio में कौन कौन से स्टॉक शामिल थे, और उनके पोर्टफोलियो में कुल कितने स्टॉक थे और आखिरी बार उन्होंने किस स्टॉक में अपना पैसा लगाया ये सब कुछ हम जानने वाले हैं, आज के इस आर्टिकल में तो इससे पहले कि मैं आर्टिकल की शुरुआत करूँ आपसे निवेदन है कि आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rakesh Jhunjhunwala

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio

जैसे कि आप सब जानते होंगे कि 14 अगस्त 2022 को उनका निधन मुंबई में हो गया। अगर हम इनके जीवन के बारे में बात करें तो शुरू से ही Jhunjhunwala नम्बर्स, टैक्स, प्रॉफिट लॉस और स्टॉक मार्केट में बहुत ही ज्यादा Interested रहते थे।

इसलिए उन्होंने स्टॉक मार्केट को अपने कैरियर के रूप में चुनने का फैसला किया और इस बात को उन्होंने अपने पापा के सामने रखी, राकेश झुनझुनवाला जी के पिता जी जोकि एक सरकारी कर्मचारी थे उन्होंने इसके लिए उनको साफ मना कर दिया, उनके पिता का कहना था कि कुछ भी करने से पहले कोई डिग्री ले लो और राकेश झुनझुनवाला ने जनवरी 1985 में अपनी चार्टेड अकाउंटेंट की डिग्री को पूरा किया, इसलिए लोग उन्हें CA Rakesh Jhunjhunwala भी कहते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और उसके बाद 1985 में ही सिर्फ 5000 रूपये से स्टॉक मार्केट में Invest करना शुरू किया 2022 तक यानि की कुल 37 साल के उनके इस सफर में उन्होंने बहुत सारे स्टॉक को Buy किया और Sell किया, और सबसे उन्होंने एक मेजर प्रॉफिट उन्होंने कमाया 5 लाख रूपये का 1986 में लेकिन हम आज उनका Latest Portfolio देखेंगे

Rakesh Jhunjhunwala Latest Portfolio

राकेश झुनझुनवाला Big Bull Of the India, Multi बिलिनियर बिजनेसमैन वो केवल भारत के वारेन बफेट ही नहीं थे बल्कि वो भारत के राकेश झुनझुनवाला थे। अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेड करते हैं या फिर स्टॉक मार्केट को फॉलो करते हैं।

तो आपके अंदर एक जिज्ञासा आपके अंदर इस बात की जरूरत रही होगी कि आखिर कि Rakesh Jhunjhunwala जी का Portfolio कैसा है, Rakesh Jhunjhunwala Portfolio कैसा है, उन्होंने अपने Portfolio में कौन कौन से स्टॉक होल्ड किये हुए हैं, कौन से शेयर्स के लिए वो बुलिस हैं या फिर सबसे ज्यादा उन्होंने किन स्टॉक में Invest किया हुआ है और कितना तो आज के इस आर्टिकल में हम Big Bull of India यानी की Rakesh Jhunjhunwala Portfolio को डिटेल में समझने की कोशिश करेंगे।

और ये भी जानेंगे कि Rakesh Jhunjhunwala ने कैसे सिर्फ 5000 रूपये से 43000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की Net worth बनाई

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कुल कीमत इस समय लगभग 31000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की है, राकेश झुनझुनवाला और associates Publicly 32 स्टॉक होल्ड करते हैं, जिनकी टोटल Net worth Around 31904 करोड़ रुपये है।

जिनमें से सबसे ज्यादा उनकी Investment Titan Company में है राकेश झुनझुनवाला ने 2002 से 2003 के बीच में 3 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से टाइटन कंपनी के स्टॉक को खरीदा था, और अभी टाइटन कंपनी का शेयर 2000 रूपये प्रति शेयर से भी ज्यादा है

टाइटन कंपनी के लगभग 4.49 करोड़ शेयर Rakesh Jhunjhunwala Portfolio में होल्ड करते हैं, और इनकी Wife Rekha Jhunjhunwala इस कंपनी में 5.1% की हिस्सेदार हैं और इनके इस होल्डिंग की पूरी कीमत 11000 करोड़ रूपये भी अधिक है।

दूसरा सबसे बड़ा शेयर जो राकेश झुनझुनवाला होल्ड करते हैं वो है स्टार हेल्थ और Insurance Company Private Limted जिसमें राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी Rekha Jhunjhunwala शामिल रूप से 10 करोड़ से भी ज्यादा शेयर्स को होल्ड किये हुए हैं। जिसकी कीमत आज के समय में 7000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है।

इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स के 3 करोड़ शेयर्स भी मौजूद हैं जिनकी कीमत 1700 करोड़ रूपये से भी अधिक है।

फोर्टिस हेल्थकेयर और Crisil Limited में क्रमशः 3.2 करोड़ शेयर्स और 21.29 लाख शेयर इनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं जिनकी कुछ कीमत 898 करोड़ रूपये और 1300 करोड़ रूपये से भी अधिक है।

वो काफी ज्यादा बुलिश थे टाटा ग्रुप की कंपनी ट टाइटन, टाटा मोटर्स, इंडिया होटल्स, Rallies India Limited और टाटा Communication जैसी कंपनियों पर।

फेडरल बैंक के 3.6% का स्टेक राकेश झुनझुनवाला जी के पोर्टफोलियो में थे जिनकी कुल कीमत 839 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की थी, कैनरा बैंक में 2% का स्टेक जिसकी कुल वैल्यू 822 करोड़ रूपये के लगभग है, और 2.1% का स्टेक उन्होंने इंडियन होटल्स कंपनी के वो होल्ड करते हैं जिसकी कीमत 816 करोड़ रूपये से भी ज्यादा की है।

इसके अलावा कई और भी स्टॉक हैं जिनको राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।

हम आपको राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के सभी स्टॉक के बारे में इस चार्ट के माध्यम से बताते हैं कि उन्होंने कितने स्टॉक और कितनी मात्रा में उनको अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है।

Nippon India Small Cap Fund In Hindi

> forex trading from India in Hindi

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio 2022 List

क्रम संख्यास्टॉक का नामहोल्डिंग वैल्यूशेयर्स की संख्या
1Titan Company Ltd.11,517.5 Cr44,850,970
2Star Health and Allied Insurance Company Ltd.7,516.7 Cr100,753,935
3Metro Brands Ltd.3,077.7 Cr39,153,600
4Tata Motors Ltd.1,688.5 Cr36,250,000
5Crisil Ltd.1,327.6 Cr4,000,000
6Fortis Healthcare Ltd.937.6 Cr31,950,000
7Federal Bank Ltd.877.6 Cr75,721,060
8Indian Hotels Company Ltd854.9 Cr30,016,965
9Canara Bank848.3 Cr35,597,400
10NCC Ltd.549.1 Cr78,333,266
11Rallis India Ltd.429.7 Cr19,068,320
12Nazara Technologies Ltd.421.4 Cr6,588,620
13Jubilant Pharmova Ltd.381.0 Cr10,770,000
14Escorts Kubota Ltd.367.9 Cr1,830,388
15Tata Communications Ltd.367.1 Cr3,075,687
16Jubilant Ingrevia Ltd.355.4 Cr7,520,000
17Karur Vysya Bank Ltd.245.2 Cr35,983,516
18Aptech Ltd.236.8 Cr9,668,840
19Agro Tech Foods Ltd.156.3 Cr2,003,259
20Va Tech Wabag Ltd.126.9 Cr5,000,000
21Edelweiss Financial Services Ltd.92.8 Cr15,125,000
22Geojit Financial Services Ltd.83.3 Cr18,037,500
23Anant Raj Ltd.82.2 Cr10,000,000
24Indiabulls Housing Finance Ltd.75.3 Cr5,500,000
25Wockhardt Ltd.71.9 Cr3,000,005
26Dishman Carbogen Amcis Ltd.59 Cr5,000,000
27Man Infraconstruction Ltd.41.8 Cr4,500,000
28D B Realty Ltd.33.2 Cr5,000,000
29Orient Cement Ltd.30.0 Cr2,500,000
30Autoline Industries Ltd.13.3 Cr1,751,233
31Bilcare Ltd.12.3 Cr1,997,925
32Prozone Intu Properties Ltd.7.3 Cr3,150,000

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Penny Stocks

आपको शायद पता हो कि राकेश झुनझुनवाला पेनी स्टॉक से ही इतने बड़े पोर्टफोलियो के मालिक बने हैं क्योंकि उनका असली पैसा तब बना जब उन्होंने 2002- 03 में टाइटन के शेयर 3 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे उस समय टाइटन एक पेनी स्टॉक हुआ करता था। इसलिए Rakesh Jhunjhunwala portfolio में आज भी कई पेनी स्टॉक हैं।

Rakesh Jhunjhunwala जी ने अपने Latest Portfolio में कुल 5 पेनी स्टॉक को रखे हुए हैं जिसमें TV18 Broadcast, Bilcare, NCC, Prozone Intu और Geojit Financial शामिल हैं। अगर आपको ये जानना है कि राकेश झुनझुनवाला जी ने इन Penny Stocks में कितना रूपये Invest किया हुआ था तो आप ऊपर दी गई Rakesh Jhunjhunwala portfolio List 2022 में जाकर देख सकते हैं कि उन्होंने कितनी मात्रा में इन स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया हुआ है।

Rakesh jhunjhunwala’s last stock which he bought

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने अपना लास्ट इन्वेस्टमेंट पिक सिंगर इंडिया में लेने का सोचा था लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई जिसके बाद उनकी कंपनी ने सिंगर इंडिया में उनकी इच्छा के अनुसार इन्वेस्ट किया। झुनझुनवाला की फर्म रेयर इन्वेस्टमेंट ने सिंगर इंडिया में एक बल्क डील की कंपनी ने 53.50 के भाव से 4250000 शेयर खरीदे हैं मीडिया के अनुसार राकेश जी ने सिंगर इंडिया में स्टेक खरीदने की योजना बनाई थी. उनकी इन्वेस्ट करते ही सिंगर इंडिया को शेयर 20% बढ़कर 70 रूपये पर चला गया था

 रिटारमेंट के लिए बेस्ट पेंशन प्लान?

> ऑटो स्वीप फैसिलिटी क्या है?

Big Bull Net Worth in Rupees

अब अगर हम बात करें कि राकेश झुनझुनवाला जी की कुछ संम्पति कितनी ही तो मैं आपको बता दूँ कि 31904 करोड़ रूपये उनके पोर्टफोलियो की कुल कीमत है इसके अलावा उन्होंने कई बड़ी प्रॉपर्टी में भी निवेश किया हुआ है। तो कुल मिलाकर देखा जाये तो राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला दोनों की Net worth इस समय लगभग 41000 करोड़ रूपये के आस पास है।

FAQ

Q- राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ

Ans- राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग 41000 करोड रुपए है

Q- Rakesh Jhunjhunwala Portfolio

Ans- राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुल 32 स्टॉक शामिल है

Q- Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Penny Stocks

Ans- झुनझुनवाला जी के पोर्टफोलियो में TV18 ब्रॉडकास्ट, NCC और जियोजित फाइनेंस जैसे कई पेनी स्टॉक भी शामिल है

Q- Rakesh Jhunjhunwala Portfolio 2022 List

Ans- पूरी लिस्ट को देखने के लिए आप ऊपर दिए गए टेबल को जरूर देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment