What is Auto Sweep Facility | ऑटो स्वीप फैसिलिटी क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

what is auto sweep facility in sbi इस सुविधा को अगर आप अपने बैंक के सेविंग अकाउंट में चालू करते हैं तो आपको बैंक FD के बराबर इंटरेस्ट मिलेगा लेकिन कैसे आइए जानते हैं?

#1 What is Auto Sweep Facility

अब हमारे Saving Account पर भी मिलेगा FD की तरह ही Intrest और आप बिना FD करवाये ही FD के जितना इंटरेस्ट बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन कैसे आज हम जानेंगे What is Auto Sweep Facility इस पूरे आर्टिकल में।

जब हम Saving की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में आता है कि हम हमारे पैसे को कहीं पर Invest कर देते हैं और अगर आप Young हैं और अपने मम्मी पापा या किसी रिश्तेदार के साथ Investing की बात करते हैं तो उन सब का सबसे पहला सुझाव यही होता है कि बेटा FD करवालो उसमें Intrest भी अच्छे मिल जाते हैं और हमारे पैसे Safe भी रहते हैं।

और ये बात सच भी है कि Fixed Deposit में रिटर्न अच्छे मिल जाते हैं और FD के साथ ही साथ हमारे पैसे Safe भी रहते हैं। लेकिन सबसे बड़ा Drawback FD का ये होता है कि जब भी हमें पैसों की सख्त आवश्यकता होती है तो हम उसी समय FD से अपने पैसे को निकाल नहीं सकते हैं।

और अगर हम अपने पैसों को FD से समय पूरा होने से पहले निकालते भी लेते हैं तो हमें भारी मात्रा में Penalty देनी पड़ती है। तो आज के इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि क्या हमारे पास कोई ऐसा Option है जिसमें हमें रिटर्न Fixed Deposit के बराबर के मिल जायें, लेकिन Lock in Period नहीं हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#Auto sweep account interest rate

तो मैं आपको बता दूँ कि ऐसा बिल्कुल भी संभव है और वो है आपको अपना Saving Account मुझे पता है कि अब आप ये सोच रहे हैं कि Saving Account में तो सिर्फ 2% से 3% तक का ही Interest Rate हमें प्राप्त होता है। अब इसमें होता क्या है कि आपके Saving Account में जो आप Extra Case रखते हैं इमरजेंसी purpose या फिर Saving के Purpose से उसी Amount पर आपको 2% से 3% तक के रिटर्न की जगह 6% से 7% तक का रिटर्न मिलने लगता है।

Auto sweep Facility SBI

बैंक के द्वारा दी जाने वाली इसा सुविधा को Sweep-in Facility कहा जाता है, अब हा अलग अलग बैंक की Same Facility के नाम Different हो सकते हैं। हम उदाहरण के लिए State Bank of India को लेते हैं यानी की SBI जिसकी Sweep Facility का नाम Saving Plus है जब आप ये सुविधा अपने बैंक से ऐक्टीवेट करवा लेते हैं तो सेविंग अकाउंट में जो आपका Amount होता है वो 1000 रूपये कै मल्टीपल में auto Sweep facility में Transfer हो जाते हैं।

What is Auto Sweep facility In HDFC Bank

HDFC Bank आपको Sweep-in Fixed Deposit की सुविधा देता है जबकि ICICI Bank इसे Flexi Deposit के नाम से चलाता है।

वैसे Sweep-in Facility सब के लिए उपलब्ध नहीं है इसके लिए योग्य होने के लिए कुछ Criteria है जोकि सभी बैंकों के अलग अलग हो सकते हैं। लेकिन अगर किसी भी बैंक के साथ आपके 25000 रूपये की FD होनी चाहिए, और दूसरा आपके सेविंग अकाउंट का Minimum Balance 25000 रूपये से लेकर 100000 रूपये के बीच में होना चाहिए, तभी आप इस सुविधा का लाभ अपने सेविंग अकाउंट में उठा सकते हैं।

Nippon India Small Cap Fund In Hindi

> forex trading from India in Hindi

#2 How the sweep-in facility works

इसको हम एक उदाहरण से समझते हैं। मान लिजिए कि मेरा Account है SBI में जिसमें Current Balance 40000 रूपये हैं, इस पर मुझे इंटरेस्ट मिल रहा है 2.7% हर साल का यानी की 40000 रूपये पर मुझे हर साल 1080 रूपये का इंटरेस्ट मिल रहा है। लेकिन अगर मैंने अपने अकाउंट SBI Auto Sweep facility को चालू करवा लिया है तो मेरा 15000 रूपये Automatically FD में ट्रांसफर हो जायेगा और उस पर मुझे 6.25% का इंटरेस्ट जोकि current SBI अपने FD Customer को देती है वो मिलने लगेगा।

यानी की 25000 रूपये पर Saving Account वाला इंटरेस्ट और बाकी के 15000 रूपये पर Fixed deposit वाला इंटरेस्ट हमको मिलने लगेगा। तो जहाँ पहले हमें हर साल 1080 रूपये का इंटरेस्ट मिल रहा था अब वहाँ पर हमें हर साल 1613 रूपये का इंटरेस्ट मिलने लगेगा।

पहले ये सुविधा Popular Banks में Automatically Activate हो जाती थी, लेकिन अब इसको Manually Activate करवाना पड़ता है। तो Basically इस सुविधा को चालू करवाने के लिए हमें अपने बैंक के ब्रांच से Contact करना होगा इसके साथ ही साथ आप Online भी बैंक के पोर्टल पहले जाकर भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

इसके साथ अगर मैं SBI की बात करूँ तो SBI के Yono App से भी इस सुविधा को हम चालू करवा सकते हैं। इसी प्रकार से Mostly हर बैंक ने अपने Application पर भी इस सुविधा को आसानी से चालू करने के लिए उपलब्ध करवाया हुआ है।

भारत में जितने भी RBI Resulted Bank’s हैं ये सारे के सारे बैंक FD का Option अपने Customer को देते हैं, वो अलग बात है कि सारे बैंको के इंटरेस्ट रेट अलग अलग होते हैं।

सबसे पहले Popular Private Bank की बात करें तो IDFC First Bank 6% से लेकर 7% P. A का FD इंटरेस्ट देता है जोकि Normal Public के लिए 5 साल और उससे ज्यादा समय के लिए होता है। सिनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट 6.75% और इससे भी अधिक होता है।

वहीं पर अगर हम इंडिया के सबसे बड़े बैंक यानी कि SBI की हम बात करें तो SBI FD पर 5% से 7% तक का रिटर्न देता है, और दोनों ही बैंक से सेविंग अकाउंट पर सालाना रिटर्न लगभग 2% से लेकर 5% के बीच में होता है।तो ऐसे हम अपने सेविंग अकाउंट से Same FD के जितना रिटर्न पा सकते हैं।

 रिटारमेंट के लिए बेस्ट पेंशन प्लान?

> SBI WhatsApp Banking क्या होती है?

#3 Conclusion

दोस्तों अगर आपने अभी तक ऑटो स्वीप का लाभ नहीं लिया है तो आज ही अपने बैंक में जाकर इस सुविधा के बारे में पूरी जानकारी लें और इसका लाभ उठाये। ये सुविधा बहुत ही अच्छी है. इसमें आपको आपके सेविंग अकाउंट पर बैंक के द्वारा दी जाने वाली FD के बराबर इंट्रेस्ट मिलने लगेगा। तो देर किस बात की आज ही इस सुविधा का लाभ लें, अगर आपको auto sweep facility के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेटं जरूर करै.

FAQ

Q- What is Auto Sweep Facility in SBI?

Ans- इस सुविधा के तहत एक तय लिमिट से ज्‍यादा की रकम को ऑटोमेटिक तौर पर एफडी में कन्‍वर्ट हो जाता है. इसपर अ‍तिरिक्‍त रकम पर ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है

Q- बैंक में एफडी कैसे करते हैं?

Ans- नेट बैंकिंग की सुविधा का उपयोग करके एसबीआई का एफडी खाता आसानी से ऑनलाइन खोला जा सकता है. हालांकि, डाकघर में टीडी खाता खोलने के लिए डाकघर की किसी शाखा में जाना होगा. 

Q- What is Auto Sweep Facility in HDFC Bank?

Ans- The Sweep-Out Facility allows for automated Fixed Deposit booking. It has predefined thresholds that ensure that you don’t need to contact or even visit your local branch to book a Fixed Deposit account.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment