पढ़ाई के साथ इन 6 Skills को सीखकर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं | Best Course For Students

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

top skills to learn in 2022 | top skills to learn to earn money | Best Course For Students | top digital skills to learn in 2022

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में कुछ Best Course For Students के बारे में जानकारी देने वाले हैं। चाहे आप Graduate स्टुडेंट्स हैं या आप Inter या High School में पढ़ाई करते हों ये आर्टिकल आप सब के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि आज हम Top 6 Skills लेकर आये हैं जिनको सिखने के बाद आप महीने के लाखों कमा सकते हैं।

आपको इन top skills को सीखना ही चाहिए, इन Skills को सीखने के बाद आप Freelancing या अपना खुद का Startup भी शुरू कर सकते हैं या फिर एक फुल टाइम जॉब भी कर सकते हैं। तो चलिए आपको इन Top Skills के बारे में बताते हैं जो आपको 2022 में जरूर सीखनी चाहिए | तो आज हम लेकर आये हैं Best Course For Students

Best Course For Students

Top 6 Skills to Learn in 2022 | Best Course For Students

1- Coding

कोडिंग आज के समय में स्टूडेंट के बीच में काफी पॉपुलर हो चुका है कोडिंग सीखने के बाद आप आसानी से महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। अब आप मुझसे बहुत से लोग पूछेंगे What is the Coding तो आपके बता दें कि कोडिंग के द्वारा हम किसी सॉफ्टवेयर, बेवसाइट या किसी Application को बनाने मे मदद करते हैं। one of the Best Course For Students

जैसे कि आप कोई भी बेवसाइट देखते हैं या कोई App देखते हैं तो वो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यानी की coding के द्वारा ही बनाई जाती है। तो आप कोई भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीकर आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोडिंग में Freelancing अपॉर्चुनिटी बहुत ज्यादा मिलती है तो आप इसको सिखने के बाद ये काम भी कर सकते हैं, इसमें अगर आपको professional Freelancer बनना चाहते हैं तो आप उसे भी कर सकते हैं, या आप अपना खुद का Startup भी शुरू कर सकते हैं। और अगर हम कोडिंग सीखने के बाद नौकरी करते हैं तो भी आप आसानी से कम से कम 40 से 50 हजार और Maximum आप लाखों रूपये महीने के कमा सकते हैं।

तो अगर आप अच्छे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने में Intrst है तो कोडिंग सीखना आपके लिए सबसे अच्छा माध्यम हो सकता है। ये Best Course For Students के लिए 2022 में हो सकता है।

2- Digital marketing

आज के जमाने में जिस तरह से सारी चीजें डिजिटल हो गई हैं, आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि डिजिटल मार्केटिंग की क्या जरूरत है। Digital Marketing का काम भी एक बेहतरीन Job होती है। यह डिजिटल मार्केटिंग की स्किल आपको जीरो से हीरो बनाने में मदद कर सकती है, क्योंकि आज हम एक कंपनी खुद को डिजिटल बनाने में सबसे ज्यादा फोकस कर रही है क्योंकि आज के जमाने में हमको किसी भी प्रोडक्ट, कंपनी या किसी और चीज की जरूरत होती है तो सबसे पहले हम उस चीज की ऑनलाइन जांच पड़ताल करते हैं।

इसलिए कंपनियां अपने आप को Digital बनाने और खुद को Market में बनाये रखने के लिए कई डिजिटल कैंपेन, ऑफर्स या कई प्रकार के एडवर्टाइजमेंट लॉन्च करती रहती हैं, लेकिन उनको इस बात का पता कैसे चलेगा कि उन्होंने जो कैंपेन, ऑफर्स या एडवर्टाइजमेंट बनाया है अपना टाइम लगाया है वो सही से काम करेगा या नहीं।

इन्हीं कब चीजों को देखने के लिए Digital Marketers ऑनलाइन कैंपेन को रन करते हैं उनका सही से विशलेषण करते हैं कि वो कैंपेन सही से काम कर रहा है या नहीं ये सब काम करते हैं। आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि हम बहुत ही कम समय में बहुत बड़े ग्राहकों तक बहुत ही आसानी से पहुंच जाते हैं। इसलिए यह कोर्स आज के समय में बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट बन जाता है।

तो अगर आप मार्केटिंग में इंटरेस्टेड है और इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप डिजिटल मार्केटिंग का एक बढ़िया कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद ना सिर्फ आप की डिमांड इस इंडस्ट्री में बढ़ेगी, बल्कि आप महीनों की लाखों रुपए कमा सकते हैं। तो अगर आपने 2022 में कोई स्किल सीखने के बारे में सोचा है, तो डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतरीन Skill साबित हो सकती है।

इस स्कील में आप 3 से 4 महीने में ही 50 से 60 हजार रूपये महीने के कमाना शुरु कर सकते हैं। और अगर आप अभी 12th पास आउट हैं तो आप इस स्कील को अपने ग्रेजुएशन के साथ ही साथ सीख सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते हैं।

3- Graphic Designing

आज के समय में यह भी एक बेहतरीन skills में से एक है, जोकि आपको सबसे अधिक सैलरी दिला सकती है। इस स्कील को भी सिखने के लिए ये बिल्कुल जरूरी नहीं है कि आपको कुछ Specific Background हो लेकिन आपको अगर लगता है कि आप किसी के thought’s को डिजाइन कर सकते हैं, तो आपको Graphic designer का कोर्स जरूर करना चाहिए। Graphic Designing में आप कंपनी का Logo, बिजनेस कॉर्ड की Designing, पोस्टर और Promotion से रिलेटेड डिजाइन, बेवसाइट की Layout Design, Digital marketing में ऐड किस तरह से बनाये जाते हैं या फिर इनसे रिलेटेड सॉफ्टवेयर किस प्रकार काम करते हैं।

इस प्रकार के काम की रिक्वायरमेंट आजकल हर कंपनी में होती है। चाहे फिर वह मीडिया इंडस्ट्री हो या कोई प्राइवेट कंपनी हो, गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन हो या फिर किसी भी टाइप की कंपनी हो। सभी कंपनियों में ग्राफिक डिजाइनर की पोस्ट तो होती ही है, तो आप भी इसका फायदा उठा कर महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं। आप स्कील को पेड और Free दोनों तरह के कोर्सेज को ज्वाइन करके आसानी से सीख सकते हैं। आपको शुरुआत में 40 से 50 हजार रूपये महीने के मिलते हैं और समय के साथ ही आप लाखों कमाने लगते हैं।

4- Video Editing

कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से ही कंटेंट क्रियेटर करने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, फिर चाहे वो किसी भी Field में क्यूँ ना हो जैसे टीचिंग, ,फाइनेंस,मीडिया, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आदि इन सभी को अपने वीडियो को एडिट करने के लिए एक एडिटर की जरूरत तो सभी को होती ही है।

इसीलिए आज के समय में वीडियो एडिटर की डिमांड काफी बढ़ गई है, इसलिए अगर आप वीडियो एडिटिंग सीख लेते हैं तो आपको बहुत ही अच्छी कंपनी में जॉब मिल सकता है। और इतना ही नहीं आप अगर चाहें तो विडियो एडिटिंग में Freelancing भी कर सकते हैं।

तो आप अपने काम के साथ ही साथ Freelancing करके Passive income जनरेट करने का सबसे बेहतरीन मौका आपको मिल जाता है। अगर हम वीडियो एडिटर के महीने की सैलरी की बात करें तो यह 30000 से ₹40000 रूपये शुरुआत में मिलते हैं। और अगर आप साथ में Freelancing करते हैं तो आपको इससे कम से कम 20000 से ₹30000 महीने के तो मिल ही जाते हैं। तो यह काफी अच्छी स्किल है जो आप 2022 में सीख सकते हैं।

5- Tally

Tally भी एक ऐसी स्किल है जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है। यह एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर होता है जो किसी भी कंपनी के बड़े से बड़े लेखा जोखा को आसानी से कर सकता है। अगर हम बात करें तो हर कंपनी का अपना एक अकाउंटिंग डिपार्टमेंट होता है जो उस कंपनी के लेनदेन को देखता है।

तो आप सोचिए कि अगर आपको भी एकाउंटिंग में इंटरेस्ट है, तो आप इसमें बहुत अच्छी Earning स्टार्ट कर सकते हैं। अब इस स्किल को भी सीखने के लिए किसी भी स्पेसिफिक बैकग्राउंड का होना जरूरी नहीं है जैसे कि कॉमर्स बस आपको इस फील्ड में इंटरेस्ट होना चाहिए यही आपके लिए काफी है।

तो इसलिए आप इसमें Tally का कोर्स करके अपना अच्छा खासा कैरियर सेटअप कर सकते हैं। अगर मैं आपको इसकी सैलरी बताऊँ तो शुरुआत में ₹30000 से ₹50000 महीने के आप कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आप का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा उसी हिसाब से आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी।

6- Content Marketing

चाहे कोई नया business हो या कोई पुराना business हो सभी को आगे बढ़ने के लिए Content Marketing की जरूरत होती है। जिस तरह से कंटेंट क्रिएटर की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है उसी तरह से कंटेंट राइटर की भी संख्या बढ़ रही है। इसलिए अगर आप यह स्किल सीख लेते हैं तो आपको अपॉर्चुनिटी कि कभी भी कमी नहीं होने वाली है।

यह एक बहुत ही हाई डिमांड स्किल है और आपको इस skill पर ध्यान जरूर देना चाहिए। अगर हम इस skill में एवरेज सैलेरी की बात करें तो शुरुआत में content Marketers को ₹30000 से ₹40000 रूपये मिल जाता है। और आगे ये आपके स्कील पर निर्भर करता है कि आप इससे कितना अधिक कमा सकते हैं। तो 2022 में आप इस स्कील को सीख कर लाखों रूपये कमा सकते हैं।

तो आज के Article में हमने जाना है top skills to learn in 2022 जिनको सीख कर आप लाखों रूपये कमा सकते हैं। इन skills में से कौन सी आपको पसंद आई हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

FAQ

2022 में सबसे अच्छा skills कौन सा है?

Coding, Content Writer, उपरोक्त सभी skills 2022 से लिए बेहतरीन है।

2022 में सबसे अधिक नौकरियां किस क्षेत्र में होंगी

सबसे अधिक नौकरियां डिजिटल क्षेत्र में देखने को मिल सकती हैं।

यह भी पढ़ें-

• PM Kisan 11वीं किस्त से पहले कर लें ये जरूरी काम

• Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 की शुरुआत

• PMUY – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

• Pradhan Mantri Mudra Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

1 thought on “पढ़ाई के साथ इन 6 Skills को सीखकर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं | Best Course For Students”

Leave a Comment