Multibagger Stock: 4 साल में ₹50000 के बनाए ₹16 लाख, अब होने जा रहा स्टॉक स्प्लिट; रिकॉर्ड डेट हो गई सेट: Tiger Logistics Share Split date

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Multibagger Stock: 4 साल में ₹50000 के बनाए ₹16 लाख, अब होने जा रहा स्टॉक स्प्लिट; रिकॉर्ड डेट हो गई सेट

Tiger Logistics Share Split Date

Multibagger Stock: दिसंबर 2023 में Tiger Logistics में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57.10 प्रतिशत और पब्लिक की 42.90 प्रतिशत थी। स्टॉक स्प्लिट 1:10 के रेशियो में होगा। Tiger Logistics (India) एक ग्लोबल Logistics कंपनी है। 16 फरवरी को शेयर BSE पर करीब 3 % की बढ़त के साथ 809.35 रुपये पर क्लोज हुआ।

Multibagger stock: स्टॉक स्प्लिट का हुआ एलान;

Logistics सेक्टर की कंपनी टाइगर लॉजिस्टिक्स इंडिया (Tiger Logistics India) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों में सूचना दी है कि उनका स्टॉक 1:10 के रेशियो में स्प्लिट होगा। इसका मतलब है कि कंपनी का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूट जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस कदम से स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ेगी ताकि छोटे इंवेस्टर्स या निवेशक भी Tiger Logistics के शेयर खरीद सकें।

Tiger Logistics Share Split Date
Tiger Logistics Share Split Date

Tiger Logistics Share Split date

स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 4 मार्च की डेट तय की है। Tiger Logistics एक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स कंपनी है। यह कार्गो प्रोजेक्ट्स के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों इंपोर्ट और एक्सपोर्ट को संभालने में विशेषज्ञता रखती है। इस कंपनी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी।

Also Read – 5 Best App for Trading in india

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मार्च 2020 से अब तक 3074% का रिटर्न।

16 फरवरी को Tiger Logistics India का शेयर BSE पर करीब 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 809.35 रुपये पर क्लोज हुआ। अगर पिछले 4 वर्षों में शेयर के रिटर्न की बात करें तो 19 मार्च 2020 को Tiger Logistics का शेयर BSE पर 25.5 रुपये पर आ गया था। तब से लेकर 16 फरवरी के क्लोजिंग प्राइस तक शेयर की कीमत में लगभग 3073.92 प्रतिशत का उछाल आया है।

अगर किसी ने कोरोना काल के दौरान 25.5 रुपये के केवल शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर होल्ड किया होगा तो उसका निवेश बढ़कर 31.74 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गया होगा। वहीं अगर किसी ने 50000 रुपये का निवेश किया होगा तो यह अमाउंट 15.86 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गया होगा।

एक साल में 113% चढ़ा शेयर

Tiger Logistics के मल्टीबैगर शेयर ने पिछले एक साल में 112.5 प्रतिशत की तेजी देखी है। दिसंबर 2023 के आखिर तक टाइगर लॉजिस्टिक्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 57.10 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 42.90 प्रतिशत थी। कंपनी का मार्केट कैप BSE के मुताबिक 856 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Also Read – Tiger Logistics Share Split by Moneycontrol

Disclaimer

Tiger Logistics Share Split date में उपर दी गयी मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु
दी जा रही है। यह बताना जरूरी है कि स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट और वितीय सलाहकार से सलाह लें। खबर कोना 21 की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने या निवेश की कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment