पोस्ट ऑफिस स्कीम 2022 Hindi | Post office scheme

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डाकघर बचत योजना आवेदन | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम आवेदन फॉर्म | डाकघर बचत योजना 2022 | Post Office Saving Scheme | पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम ब्याज दर | Post Office Saving Scheme Intrest Rates

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Post Office से संबंधित पांच बहुत ही पॉपुलर स्कीम के बारे में, जिसमें आप इन्वेस्ट करके 7% से 8% तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

आजकल के वक्त में लोग Post Office scheme के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022 के द्वारा कई ऐसी scheme चलाई जाती हैं जिनमें हमें बैंकों से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है, लेकिन लोगों में इसकी जानकारी ना होने के कारण हम उसका फायदा नही उठा पाते हैं।

Post Office में जहाँ हमारे पैसे भी सुरक्षित रहते हैं वही अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है, तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे पोस्ट ऑफिस के top 5 Post Office Saving Scheme 2022  के बारे में जिनमें आप पैसे लगाकर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं ।

Top 5 Post Office Scheme डाकघर बचत योजना 2022

Post office scheme

डाकघर बचत योजना 2022 की मुख्य विशेषताएं

योजनापोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
किस ने लांच की स्कीमकेंद्र सरकार ने
लाभार्थी
लोगों के अंदर बचत करने की आदत को उच्च ब्याज दर तथा कर में छूट प्रदान करके बढ़ावा देना।
ऑफिशियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2022

1- Sukanya Samriddhi Yojana

इसे भारत सरकार ने लड़कियों की शिक्षा और उनके भविष्य को देखते हुए शुरू किया था, भारत सरकार की अब तक की सबसे ज्यादा सराहनीय योजनाओं में से एक है। post office schemes sukanya

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो सामान्यतः इस स्कीम को भारत सरकार ने लड़कियों की शिक्षा और शादी को सिक्योर करने के लिए 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी।

हमारे देश में लड़कियों के गिरते हुए अनुपात को देखते हुए सुकन्या योजना की शुरुआत की थी, इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य जेंडर डिस्क्रिमिनेशन को रोकना,  लड़कियों को प्रोटेक्ट करने, और लड़कियों की शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भागीदारी को बढ़ाना के लिए ये योजना लाई गई।

तो यह स्कीम माता पिता को अपनी लड़की के लिए बेहतर भविष्य और अच्छा फंड बनाने में उनकी मदद करेगी। इस स्कीम के लिए केवल वही माता पिता आवेदन कर सकते हैं, जिनकी कम से कम एक लड़की हो इसके अलावा यहां कुछ अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश हैं जिनको आप जरूर याद रखें-

• आप केवल दो ही सुकन्या योजना खाता खोल सकते हैं वो भी अलग अलग इसका मतलब है कि अगर आपकी एक बेटी है तो आप एक ही खाता खोल सकते हैं और अगर आपकी दो बेटियां हैं तो आप दो अलग अलग खाता खुलवा सकते हैं।

फिलहाल इस योजना में 7.6% का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है ये Intrest rate सरकार हर क्वार्टर में चेंज करती रहती है, और इस स्कीम में मिलने वाला इंटरेस्ट रेट बहुत सी सरकारी योजनाओं से ज्यादा होता है।

इसके साथ ही साथ हमको सेक्शन 80c के तहत टैक्स में छूट भी मिलती है।

और अन्य दिशा निर्देशों को पढ़ने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं, जहाँ पर सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित सभी जानकारी दी गई है कि इसकी योग्यता क्या है, इसके फायदे क्या क्या हैं, हम अकाउंट कैसे खोल सकते हैं आदि

> सुकन्या समृद्धि योजना 

Investment plans for students in india

2- Public Provident fund (PPF) पब्लिक प्रोविडेंट फंड पोस्ट ऑफिस स्कीम

पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम सरकार की उन स्कीमों में आती है जो आपको लंबे समय के लिए अच्छा खासा रिटर्न देती है  इसके अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड के कई अन्य फायदे भी हैं।

तो पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड risk free होने के साथ ही साथ टैक्स फ्री Investment भी होता है। यह सरकार की सबसे long-running फाइनेंशियल स्कीम्स में से एक है, Long Running इसलिए क्योंकि इस स्कीम को सरकार ने 1968 में शुरू की थी,  यानी की ये स्कीम 54 साल पुरानी है।

अब इतने समय तक इसका चलना इस बात का संकेत है कि ये स्कीम काफी फायदेमंद है। इसीलिए लोग जनरेशन टू जनरेशन इस स्कीम का फायदा हमेशा उठाते रहते हैं। ये एक Long trem सेविंग स्कीम भी है।

अगर आप लॉन्ग टर्म में इन्वेस्टमेंट करके अपने रिटायरमेंट को सिक्योर करना चाहते हैं तो पीपीएफ एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इसके अलावा Public Provident fund को सरकार रेगुलेट करती है तो आप इसे Risk Free Investment मान सकते हैं, इसके साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड में जो इंटरेस्ट रेट मिलता है वह FD से काफी अच्छा होता है।

तो इन मामलों में भी पीपीएफ एक अच्छा investment plan हो सकता है, इन सबके अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी आईटी एक्ट 1961 के तहत धारा 80-c में आता है तो आप इसमें Investment करके 1.5 लाख तक की टैक्स बचा सकते हैं।

तो अगर आप अपने इनवेस्टमेंट में ज्यादा Risk नहीं लेना चाहते हैं, और टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो आपके लिए Public Provident fund  Investment का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

इसका करेंट Intrest rate 7.1% चल रहा है,  जिसको हर क्वार्टर में भारत सरकार चेंज करती रहती है। इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹500 है तथा अधिकतम राशि ₹1,50,000 है।

अगर आप चाहते हैं कि पीपीफ की योग्यता क्या है, उसके निर्देश क्या क्या हैं, इसके फायदे क्या क्या हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो हम एक अलग आर्टिकल इस पर जरुर लिखेंगे।

3- Kisan Vikas Patra (किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस स्कीम)

किसान विकास पत्र भी भारत सरकार की बहुत ही पॉपुलर स्कीम्स में से एक है, जिसमें हमारा पैसा हमको डबल होकर मिलता है।

इस स्कीम को Basically सरकार ने फाइनेंशली बैकवर्ड लोगों की सेविंग की आदत को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था,  इसमें हमारा पैसा लॉन्ग टर्म के लिए Invest होता है और उसमें हमको हर साल इंटरेस्ट रेट मिलता रहता है।

पहले यह स्कीम सिर्फ किसानों के लिए शुरू किया गया था लेकिन अब इसको सभी लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है।

तो किसान विकास पत्र योजना में अकाउंट आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या फिर नेशनलाइज्ड बैंक से ओपन करवा सकते हैं। इसमें हमें ट्रांसफर करने की फैसिलिटी भी मिलती है अगर आप अपना पता चेंज करवाते हैं या आप कहीं और रहने के लिए चले जाते हैं तो आप इसको वहाँ के किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अपना किसान विकास पत्र खाती ट्रांसफर करवा सकते हैं।

फिलहाल किसान विकास पत्र स्कीम में 6.9% का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है, जिसको सरकार हर क्वार्टर में डिसाइड करती है। इस स्कीम में अभी कोरोना कि वजह से थोड़ी गिरावट आई है लेकिन हमेशा इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट 7.7% या 7. 8% तक मिल जाता है।

और आपको एक बात का ध्यान रहे कि किसान विकास पत्र खरीदते समय जो इंटरेस्ट चल रहा होता है वह इंटरेस्ट आपको हमेशा मिलता रहता है उससे कम आपको इंटरेस्ट रेट नहीं मिलेगा इंटरेस्ट रेट ज्यादा हो सकता है लेकिन उससे कम नहीं होगा।

NPS (National Pension Scheme) क्या है

> Investment का सबसे बेहतरीन तरीका

4- National Saving Certificate Post Office (NSC Scheme)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (post office scheme nsc) भारत सरकार की एक योजना है जोकि स्माल सेविंग Investor को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट की गई थी।

post office scheme nsc की शुरुआत भारत सरकार ने 1989 में की थी, इस स्कीम को सबसे पहले पोस्ट ऑफिस से शुरू किया गया था, और आज के समय में भी ये स्कीम केवल पोस्ट ऑफिस में ही चल रही है।

NSE Certificate एक Low Risk और गारंटी रिटर्न वाला एक Investment plan है NSE में अभी भी जो इंटरेस्ट रेट चल रहा है वो 6.8% है। सरकार हर क्वार्टर में इसका इंटरेस्ट रेट बदलती रहती है, तो हर तीन महीने में इसका इंटरेस्ट रेट बदलता रहता है।

यहां पर आपको एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि जब भी आप nse अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं उस समय जो इंटरेस्ट रेट चल रही होगा वो मैच्योरिटी टाइम तक के लिए लॉक कर दिया जाता है, और इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट रेट ईयरली कंपाउंड होता है और हमें मैच्योरिटी के टाइम पर ही मिलता है।

नेशनल सेविंग स्कीम में इन्वेस्ट किया गया पैसा 5 सालों के लिए लॉक हो जाता है तो आप इसमें 5 सालों तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और ये स्कीम भी धारा 80 सी के तहत आता है और 1.5 लाख तक की इनवेस्टमेंट पर हमको टैक्स में छूट भी मिलता है।

5- MIS Post Office Scheme (मंथली इनकम अकाउंट पोस्ट ऑफिस स्कीम)

यह स्कीम बहुत ही कम टाइम में आम जनता के बीच में बहुत ही पॉपुलर हो गई है, इसकी पॉपुलर होने का एक रीजन है इसमें मिलने वाला इंटरेस्ट रेट और हर महीने credit किये जाने वाला पैसा, अब जैसे की आपको नाम से ही समझ आ रहा होगा कि ये एक Monthly Income Scheme है यानी की हम इस स्कीम में जो भी पैसा डिपोजिट करते हैं उस पर जो भी इंटरेस्ट रेट मिलता है वो पैसा हमारे खाते में हर महीने डाल दिया जायेगा। post office scheme mis

इसका मतलब ये स्कीम हमें रेगुलर इनकम देने वाली एक बढ़िया स्कीम है, इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है। मतलब की 5 साल तक आपको इस स्कीम से हर महीने पैसे मिलते रहेंगे।

इस स्कीम को वित्त मंत्रालय चलाती है, तो आपको डरने की जरूरत ही नहीं है इसी के साथ ही साथ आपको गारंटी 6.6% तक का रिटर्न मिलता है।

मतलब कि आप जो भी पैसा इस स्कीम में Invest करेंगे उस पर 6.6% हर साल इंटरेस्ट के साथ ही साथ हर महीने आपके खाते में जो भी इंटरेस्ट है वह डाल दिया जायेगा।

अब MIS (monthly income scheme) में आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से अकाउंट ओपेन करवा सकते हैं, इसमें आपको एक सुविधा ये भी मिलती है कि अगर आपकी लोकेशन चेंज भी हो जाती है तो आप अपना खाता उसी लोकेशन पर ट्रांसफर भी करवा सकते हैं।

इसके साथ ही MIS Scheme में खाता आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर ही खुलवाना पड़ेगा, क्योंकि अभी तक पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सुविधा नहीं दी गई है।

तो इस आर्टिकल में हमने बात की है पोस्ट ऑफिस से संबंधित पांच महत्वपूर्ण स्कीम्स के बारे में जिनमें इनवेस्ट करते हम लाखों रूपये का कॉरपस बना सकते हैं, और हमारे पैसे यहाँ पर सुरक्षित भी रहेंगे।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम इंटरेस्ट रेट (post office savings scheme interest rate)

सेविंग स्कीमरेट ऑफ इंटरेस्टकंपाउंडिंग फ्रिकवेंसी
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम7.6%Annually
पब्लिक प्रोविडेंट फंड7.1%Annually
किसान विकास पत्र6.9%Annually
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट6.8Annually
मंथली इनकम अकाउंट6.6Monthly and paid
post office savings scheme interest rate

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप Post Office Saving Scheme 2022 में आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको निकटतम पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
  • अब आप जिस भी स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसका फॉर्म पोस्ट ऑफिस से लेना होगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता आदि ध्यान से भरना होगा।
  • सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह फॉर्म वापस पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में आवेदन कर सकते हैं।
  • पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

तो इनमें से कौन सी स्कीम में आप Invest करना चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

FAQ-

Q-पोस्ट ऑफिस में क्या स्कीम चल रही है?

समय जमा (टीडी), सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), आवर्ती जमा (RD), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC, किसान विकास पत्र (KVP

Q- पोस्ट में ब्याज दर क्या है?

Post Office Saving Account में ब्याज दर 6% से 9% रहती है।

Q- पोस्ट ऑफिस की सबसे बढ़िया स्कीम कौन सी है?

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) इस समय 7.4% का ब्याज दे रही है जो आपके पैसे को नौ साल में डबल कर देती है। ..

Q- पोस्ट ऑफिस में कौन सी स्कीम में ज्यादा ब्याज मिलता है?

पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर की बचत योजनाओं में सबसे ज्यादा ब्याज दर सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में मिल रहा है।  इस पर ब्याज की दर 7.60 फीसदी है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment