Zerodha के Founder निखिल कामत ने हाल ही में एक नई योजना बनाई है कि वो अब मोबाइल गेमिंग कंपनी और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफार्म Nazara Technology में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहे हैं। इसके अलावा दिवंगत दिग्गज निवेश राकेश झुनझुनवाला जी ने भी इस कंपनी में भारी निवेश किया था, जिस को अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला जी के द्वारा मॉनिटर किया जाता है।
तो चलिए जानते हैं कि क्या वजह है कि इतने बड़े बड़े निवेशक इस कंपनी में बड़ी दांव लगा रहे हैं। लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइंन नहीं किया है तो अभी यहाँ दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करके दोनों Groups को जरूर ज्वाइंन कर लें ताकि आपको शेयर बाजार से जुड़ी तमाम खबरें आसानी से मिलती रहे।
> 5 साल के लिए खरीद लो इस Bank के Stock को हो जाओगे मालामाल Anil Singhvi की राय?
Nazara Technology Share
अभी हाल ही में CNBC-TV18 के सुत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि Zerodha के Founder निखिल कामत के पास Narara Tech में कुल हिस्सेदारी करीब 1% के आसपास है और वो इस बात की योजना बना रहे हैं कि Nazara Tech में वो अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 3.5 फीसदी करना चाहिए रहे हैं।
Zerodha के Founder निखिल कामत के अलावा राकेश झुनझुनवाला वाला जी का भी इस स्टॉक में बड़ा निवेश है, उन्होंने इस स्टॉक में करीब 10 फीसदी से ज्यादा ही है।
अब इस खबर के आने के बाद से ही शेयरों में काफी ज्यादा खरीदारी हो रही है रिटेल Investor इस कंपनी में बढ़ चढ़ कर पैसा लगा रहे हैं।
> Small Cap stock में Daily लग रहा है Upper circuit 2 महीने में ही 2 गुना से ज्यादा हुआ पैसा?
Nazara Technology Share Price
हालांकि आज के दिन इसके शेयरों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला एक समय कंपनी का शेयर 800 के पार चला गया था लेकिन वहाँ से 2.24 फीसदी गिर कर 759 के करीब ट्रेड होने लगा।
अब देखना ये होगा कि क्या सोमवार को भी शेयरों में इसी तरह का उतार चढ़ाव रहेगा। लेकिन एक बात तो तय है कि कंपनी में Long Term के दौरान तेजी बने रहने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी ने अभी हाल ही में एक घोषणा की है।
750 करोड़ रूपये जुटाने की तैयारी में है कंपनी?
कंपनी ने मार्केट एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि प्रिफरेंशियल बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करके कंपनी फंड जुटाने जा रही है, इससे पहले भी कंपनी ने इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाये थे।
Nazara Technology Share Price Return
अगर हम कंपनी के द्वारा दिए गए रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने पिछले 6 महीनों में 48 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है जबकि एक साल में कंपनी ने 26% का रिटर्न दिया है। अगर हम कंपनी के 52 Week High की बात करें तो वो 815 रूपये है जबकि 52 Week Low 480 रूपये है।
कई ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी का टारगेट कुछ ही दिनों के लिए 810 के पार रखा है अभी ये स्टॉक 759 रूपये पर ट्रेड हो रही है।
> 1 रूपये के Penny Stock में 4 दिन से लग रहा है Upper Circuit निवेशकों में मची खरीदने की होड़?
Nazara Technology Share Price Fundamental Analysis
Market Cap | 5,527 Cr रुपए |
Current Price | 835 रुपए |
High / Low | 854 / 480 |
Stock P/E | 114 |
Book Value | 167 रुपए |
ROCE | 8.55 % |
ROE | 8.01 % |
Face Value | 4 |
Debt to Equity | 0.03 |
Industry P/E | 26.47 |
Dividend Yield | 0.00 % |
P/B Ratio | 4.55 |
EPS | 7.28 |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।