हम जिस Small Cap Stock की बात आज करने वाले हैं, वो कंपनी Metal और Mining के क्षेत्र में अपना कारोबार करती है। और इसने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है, और आगे भी इस स्टॉक में ताबड़तोड़ तेजी रहने की संभावना है। तो चलिए Stock के बारे में सब कुछ थोड़ा डिटेल से जानने का प्रयास करते हैं।
लेकिन अगर आप ने अभी तक हमारे WhatsApp Group और Telegram Group को ज्वाइंन नहीं किया है तो यहाँ दिये गये लिंक पर क्लिक करें और ज्वाइंन करें ताकि आपको रोज शेयर बाजार से जुड़ी हुई ताजा खबरें मिलती रहें।
> Share Market Experts ने कहा खरीद लो ये 3 Stocks जो आपको बहुत जल्द बना देंगे अमीर?
Small Cap Stock का नाम?
इस स्टॉक का नाम है jai Balaji Industries ये कंपनी मेटल और माइनिंग के सेक्टर में अपना कारोबार करती है। ये इस सेक्टर के लिए आयरन और स्टील के प्रोडक्ट का निर्माण करती है। कंपनी का टोटल मार्केट कैप करीब 3550 करोड़ रूपये है यानी की ये एक Small Cap कंपनी है।
इसलिए इसमें Growth की काफी ज्यादा संभावना दिखाई दे रही है इसके अलावा इस कंपनी ने अभी तक अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न देकर मालामाल कर चुकी है और आगे भी ऐसा ही करने वाली है।
> Top Market Investors ने यहाँ लगाया है पैसा जहाँ से उन्हें मिल रहा है छप्परफाड़ रिटर्न?
Multibagger Stock ने कितना दिया रिटर्न?
पिछले 2 महीनों में जिन जिन कंपनियों ने ताबूत रिटर्न दिया है उन कंपनीयों में Jai Balaji Industries का भी नाम शामिल है इस स्टॉक ने केवल 2 महीनों के अंदर ही निवेशकों के पैसों को 2 गुना से भी ज्यादा कर दिया है।
बीते 2 महीनों के अंदर कंपनी ने 225 फीसदी से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है यानी पैसे 2 गुने से भी ज्यादा कर दिया है। यानी अगर किसी ने इसमें 2 महीने पहले 1 लाख रूपये लगाये होते तो वो 1 लाख केवल 2 महीनों में 225000 रूपये से भी थोड़ा ज्यादा ही हो गये होते।
और अच्छी बात ये है कि कंपनी के शेयरों में अभी भी तेजी देखी जा रही है कंपनी में इस समय Daily Upper Circuit लग रहा है, केवल इसी महीने में ही स्टॉक ने 58% से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।
5 सालों में कंपनी ने 2522 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है इसिलिए बड़े निवेश हमेशा कहते हैं कि स्टॉक मार्केट में कोई भी निवेश Long Term के लिए करें तभी आपको Multibagger Return मिल सकता है।
> ये PSU Stock केवल 3 महीने में ही बंपर कमाई करना के लिए है तैयार अभी खरीदें?
Jai Balaji Industries के लिए कैसा रहा 2023
Jai Balaji Industries के शेयरों में इस साल जबरदस्त तेजी देखने को मिली कंपनी ने एक साल के अंदर ही 414 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।
इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी को 170 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 22 करोड़ रूपये का शुरू मुनाफा हुआ था यानि कि कंपनी का मुनाफा हर क्वार्टर में बढ़ता जा रहा है जोकि एक अच्छी Fundamental कंपनी की निशानी है।
Jai Balaji Industries Fundamental Analysis
Market Cap | 4,070 Cr रुपए |
Current Price | 270 रुपए |
High / Low | 273 / 35.3 |
Stock P/E | 19.7 |
Book Value | 38.2 रुपए |
ROCE | 18.3 % |
ROE | 13.41 % |
Face Value | 10 |
Debt to Equity | 1.55 |
Industry P/E | 22.07 |
EPS | 13.71 |
Dividend Yield | 0.00 % |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।