देश के सबसे Share Market Expat Anil Singhvi जोकि बहुत ही पॉपुलर zee Business में काम करते हैं ने एक बहुत ही शानदार Stock में निवेश करने की साथ दी है।
ये स्टॉक बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा हुआ है Anil singhvi ने कहा है कि इस स्टॉक को उन्होंने कई बार लोगों को Suggest किया था इस बार फिर से वो इस स्टॉक को लोगों के लिए Suggest कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इस स्टॉक को 4 से 5 सालों के लिए Hold करने की भी सलाह दी है।
उन्होंने कहा अगर कोई यहाँ से इस स्टॉक को 4 से 5 सालों के लिए होल्ड कर लेता है तो निश्चित रूप से उसे ये स्टॉक Multibaggr Return देगा। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा है वो स्टॉक जिस पर उन्होंने अपनी राय दी है।
लेकिन उससे पहले अगर आपने अभी तक हमारे WhatsApp Community और Telegram Group को ज्वाइंन नहीं किया है तो यहाँ दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे दोनों Groups में जरूर शामिल हो जायें ताकि आपको ऐसे Expert के द्वारा सुझाये गए स्टॉक की जानकारी हमेशा आप तक पहुंचती रहे।
> सरकारी Company से 1800 करोड़ का ठेका मिलते ही भाग रहा है ₹50 का ये शेयर अभी पकड़ लो?
Table of Contents
Anil singhvi के द्वारा दिये गये Stock का नाम?
Anil Sir ने जिस स्टॉक कौन खरीदने का सुझाव दिया है उस स्टॉक का नाम है जम्मू और कश्मीर बैंक ( Jammu And Kashmir Bank) 2 साल पहले भी Anil Singhvi सर के द्वारा इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी गई थी।
उस समय इस स्टॉक का प्राइज़ करीब 25 के आसपास ट्रेड हो रहा था और आज इस स्टॉक की कीमत करीब 90 रूपये हो गई है। यानी इस शेयर ने 2 सालों के अंदर ही लोगों के पैसे को 2 से 2.5 गुना कर दिया है।
और अब उन्होंने कहा है कि ये स्टॉक बहुत ही जल्द 100 रूपये के पार जाने वाला है इसलिए आप इस स्टॉक में Long Term के लिए अपना निवेश कर सकते हैं, यहाँ से ये स्टॉक 5 से 6 गुना रिटर्न देने की क्षमता रखता है।
> Mukesh Ambani की इस कंपनी में LIC ने किया भयंकर निवेश बंपर कमाई का है मौका?
Jammu And Kashmir Bank ने कितना दिया 2 सालों में रिटर्न?
अप्रैल में जिस समय Anil singhvi ने इस स्टॉक मैं निवेश की सलाह दी थी उस समय स्टॉक की कीमत 25 रूपये के करीब था और वहाँ से ये स्टॉक 95 रूपये तक पहुँच गया था हालांकि वहाँ से ये स्टॉक कुछ नीचे आया है।
1 साल में इस स्टॉक ने करीब 184 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले एक महीने के अंदर ही इस स्टॉक ने करीब 33 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके अलावा ये बैंकिंग शेयर Dividend भी देता है।
Jammu And Kashmir Bank क्वार्टर रिजल्ट?
इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक को 331 करोड़ रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जबकि पिछले साल के इसी जून क्वार्टर में बैंक को 161 करोड़ का मुनाफा हुआ था।
जबकि कंपनी के टोटल रैवन्यू में भी भारी उछाल आया है इस क्वार्टर में बैंक का टोटल रेवेन्यू करीब 2888 करोड़ रूपये से ज्यादा का रहा है।
> Share Market Experts ने कहा खरीद लो ये 3 Stocks जो आपको बहुत जल्द बना देंगे अमीर?
Jammu And Kashmir Bank Fundamental Analysis?
Market Cap | 8,620 Cr रुपए |
Current Price | 89.7 रुपए |
High / Low | 95.0 / 26.7 |
Stock P/E | 6.38 |
Book Value | 103 रुपए |
ROCE | 13.9 % |
ROE | 13.1 % |
Face Value | 1 |
Debt to Equity | NA |
Industry P/E | 14 |
Dividend Yield | 0.56 % |
Disclaimer
ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।