वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2022 | Warren Buffett की कहानी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2022 | Warren Buffett की कहानी | आखिर वारेन बुफेट दुनिया के इतने बड़े अमीर इंसान और दिग्गज इन्वेस्टर कैसे बने

Warren Buffett जोकि इस दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक हैं उन्हें आज कौन नहीं जानता है, एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले वारेन बफेट की कहानी बहुत ही रोचक है। वारेन बफेट ने बहुत ही कम उम्र में निवेश करने की कला को सीख लिया था जिसकी वजह से वो आज दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है।

आज हम वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2022, वारेन बफेट के निवेश मंत्र, वारेन बफेट के विचारों के बारे में विस्तार से जानेंगे इससे पहले की मैं इस आर्टिकल को लिखना शुरू करूँ आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो भी वारेन बफेट के विचारों को जान सकें, और उनके विचारों से अपने जीवन में कैसे सक्सेस प्राप्त किया जाए ये सीख सकें।

वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2022
वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2022

वारेन बफेट की कहानी- (Story of Warren Buffett)

वारेन एडवर्ड बफेट इनका पूरा नाम है इनका जन्म 30 अगस्त 1930 को संयुक्त राज्य अमेरिका के ओमाहा, नेब्रास्का में हुआ था, इनके पिता का नाम था हावर्ड बफेट और इनकी माता का नाम लीला स्टॉल था। ओमाहा में जन्म लेने की वजह से इन्हें ऑरेकल ऑफ ओमाहा भी कहा जाता है।

क्रम.जीवन परिचयनाम
1नामवारेन एडवर्ड बफेट
2जन्म का साल30 अगस्‍त 1930
3जन्म का स्थाननेब्रास्‍का, ओमाहा, स. रा. अमेरिका
4पिता का नामहावर्ड बफेट
5माता का नामलीला स्टॉल
6पत्‍नी का नामसुसान थॉम्‍पसन, एस्ट्रिड मेंक्‍स
7बच्चों का नामसुसान ऐलिस बफ़ेट, हार्वर्ड ग्राहम बफेट तथा पीटर बफेट
8कंपनी का नामबर्कशायर हैथवे
9कंपनी का कामनिवेश करना
Warren Buffett biography in hindi

इनके पिता भी शेयर मार्केट में एक सलाहकार और निवेशक के तौर पर कार्य किया करते थे, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इनको निवेश करने की कला विरासत में अपने पिता से प्राप्त हुई होगी, इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वुड्स विल्सन हाईस्कूल वाशिंगटन डीसी से प्राप्त की थी, इन्होंने कोलंबिया इंस्टीट्यूट ऑप मैनजमेंट से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की, उन्होंने इस स्कूल में दाखिला इसलिए लिए क्योंकि वहाँ पर ही उनके गुरु बेंजामिन ग्राहम पढ़ाया करते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वारेन बफेट ने बेंजामिन ग्राहम के साथ 12000 डॉलर प्रतिवर्ष के वेतन पर काम भी किया, और उनके साथ रहकर उन्होंने शेयर बाजार की बारीकियों को सीखा जिनका योगदान उनकी सफलता में हुआ। 1952 में मात्र 22 साल की उम्र में ही वारेन बफेट ने सुसान थोम्पसन से शादी कह ली, और उसके एक साल बाद ही उनका पहला बच्चा सुसान एलिस बफेट पैदा हुआ।

1962 में मात्र 32 साल की उम्र में वारेन बफेट एक करोड़पति बन गए, और 1965 में उन्होंने बर्कशायर हैथवे की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी खरीद लिया और इस कंपनी पर अपना नियंत्रण कर लिया।

Nippon India Small Cap Fund In Hindi 2022

वारेन बफेट इतने अमीर कैसे बनें

अगर हम वॉरेन बफेट के अमीर बनने की बात करें तो उनका शुरू से ही शेयर बाजार में रूझान रहा था, और उनके पिता भी शेयर बाजार से ही जुड़े हुए थे, और वॉरेन बफेट के अमीर बनने में सबसे बड़ा योगदान उनका मात्र 11 साल की उम्र से ही इनवेस्टमेंट करने का तरीका था यानि की अगर आप कम उम्र से ही इनवेस्टमेंट शुरू कर देते हैं तो आपके अमीर बनने का पूरा चान्स होता है।

मात्र 11 साल की उम्र ने वॉरेन बफेट ने अपना पहला शेयर खरीदा था जोकि CITGO के शेयर थे और उन्होंने इस कंपनी के केवल 6 शेयर 38 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे थे और उन्होंने यहीं से शेयर मार्केट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था.

उनके इतने अमीर बनने का एक कारण ये भी है कि वो आज भी अपना ज्यादातर समय किताबों को पढ़ने में बिताते हैं, उनका कहना है कि हमें हमेशा ज्ञान लेते रहना चाहिए क्योंकि जिस तरह से ब्याज की कम्पाउंडिंग होती है, उसी प्रकार से हमारे ज्ञान की भी कंपाउंडिग होती रहती है।

इसके अलावा उन्होंने हमेशा ऐसी ही कंपनी में निवेश किया जिसको वो अच्छी तरह से जानते थे यानी की उस कंपनी की हर एक चीज़ को जानने के बाद ही उन्होंने उसमें निवेश किया तभी उन कंपनियों ने उन्हें अच्छा खासा पैसा बनाकर दिया।

स्टॉक मार्केट क्या है?

वारेन बफेट पोर्टफोलियो (Warren Buffett Portfolio 2022)

अगर हम वारेन बफेट पोर्टफोलियो की बात करें तो उनकी कंपनी Berkshire Hathaway Stock Portfolio 2022 में 40 से भी अधिक स्टॉक हैं, इन सभी स्टॉक की कीमत की बात करें तो $300.13 बिलियन डॉलर है जिनको अगर हम भारतीय रूपयों में कनवर्ट करें तो उसका कीमत होती है, 23889794183117 रूपये जोकि मैं बता नहीं सकता कि ये कितना है। अगर आप इसे पढ़ सकें तो हमें भी कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

आईये अब हम वारेन बफेट की कंपनी के पोर्टफोलियो के बारे में इस टेबल से जानते हैं कि किस कंपनी ने उन्होंने कितना निवेश किया हुआ है-

क्रम सांख्यकंपनी का नाम30 जून, 2022 तक बाजार मूल्यशेयर की संख्याकुल पोर्टफोलियो का %
1APPLE INC 122 बिलियन डॉलर894,802,31940.76%
2BANK OF AMERICA CORP 31 बिलियन डॉलर1,010,100,60610.48%
3COCA-COLA CO   25 बिलियन डॉलर400,000,0008.38%
4CHEVRON CORP  23 बिलियन डॉलर161,440,1497.79%
5AMERICAN EXPRESS CO  21 बिलियन डॉलर151,610,7007.00%
6KRAFT HEINZ CO12 बिलियन डॉलर325,634,8184.14%
7OCCIDENTAL PETROLEUM   9 बिलियन डॉलर158,549,7293.11%
8MOODYS CORP  6 बिलियन डॉलर24,669,7782.24%
9US BANCORP DEL   5 बिलियन डॉलर119,805,1351.84%
10ACTIVISION BLIZZARD INC 5 बिलियन डॉलर68,401,1501.77%
11HP INC.3 बिलियन डॉलर104,476,0351.14%
12BANK OF NEW YORK MELLON CORP  3 बिलियन डॉलर72,357,453
1.01%
13DAVITA HEALTHCARE PARTNERS I  2 बिलियन डॉलर36,095,5700.96%
14CITIGROUP INC.  2 बिलियन डॉलर55,155,7970.85%
15KROGER CO.  2 बिलियन डॉलर52,437,2950.83%
16VERISIGN INC   2 बिलियन डॉलर12,815,6130.71%
17PARAMOUNT GLOBAL 1.9 बिलियन डॉलर78,421,6450.64%
18CHARTER COMMUNICATIONS INC N 1.7 बिलियन डॉलर3,828,9410.60%
19GENERAL MTRS CO 1.6 बिलियन डॉलर52,877,3590.56%
20VISA INC 1.6 बिलियन डॉलर8,297,4600.54%
warren buffett portfolio stocks

अगर हम वारेन बफेट की कंपनी Berkshire Hathaway के पोर्टफोलियो की बात करें तो उनके पोर्टफोलियो में इस समय कुल 47 से भी अधिक शेयर हैं जिनकी टोटल वैल्यू 300 बिलियन डॉलर से भी अधिक है

Best Mutual Funds Scheme

वारेन बफेट नेटवर्थ ( Warren Buffett net worth)

अगर हम वॉरेन बफेट के Net worth की बात करें तो इस समय वो दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं फोर्ब्स के अनुसार वॉरेन बफेट की कुछ संम्पति लगभग 97.6 बिलियन डॉलर है। इसके अलावा वॉरेन बफेट बहुत हू दानी व्यक्ति हैं वो हर साल अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं, और उनका ये दान बिल गेट्स के चैरिटी Organization गेट्स फाउंडेशन को जाता है, वॉरेन बफेट ने तो यहाँ तक घोषणा की हुई है कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति का 99% हिस्सा वो दान में दे देंगे।

तो इतने अमीर व्यक्ति होने के बावजूद उनमें किसी भी प्रकार का कोई अहंकार या घंमड नहीं है और वो बहुत हू साधारण तरीके से रहते हैं, और यहीं सादगी लोगों को उनके प्रति आकर्षित करती है।

वारेन बफेट के निवेश मंत्र

वॉरेन बफेट ने शेयर बाजार से पैसे कमाने वालों के लिए कई मंत्र दिये हुये हैं, वॉरेन बफेट के इस निवेश मंत्र को दुनिया के लाखों करोड़ों लोग फॉलो करते हैं तो आज हम वॉरेन बफेट के कुछ निवेश के मंत्रों के बारे में जानने वाले हैं जिनकी मदद से आप सब भी शेयर बाजार से पैसे कमाने सकते हैं।

• वारेन बफेट के अनुसार कभी भी शेयर को कुछ दिनों के लिए ना खरीदें यानी की जब भी आप किसी शेयर को खरीदें तो उसे लॉन्ग टर्म के लिए ही खरीदें, क्योंकि शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म के लिए किया गया निवेश ज्यादा लाभकारी होता है बशर्ते की आपने सही कंपनी में निवेश किया हो।

• कभी भी रातों रात अमीर बनने के बारे में ना सोचें क्योंकि कोई भी व्यक्ति कभी भी रातों रात अमीर नही बनता है, इसलिए अपने पोर्टफोलियो को बनाने में समय दें, और उन्ही बिजनेस में निवेश करें जिनका मैनेजमेंट सही हो और आपको उन बिजनेस की समझ हो।

• बिना लक्ष्य बनाये कभी भी निवेश ना करें, क्योंकि ये फायदेमंद नहीं होता है अपनी गाढ़ी कमाई को बहुत ही सोच समझकर निवेश करना चाहिए।

• वॉरेन बफेट का कहना है कि कभी भी एक ही सेक्टर के शेयर में अपने पैसे ना डालें अलग अलग सेक्टर में निवेश करें, यानी की सारे अंडे को एक ही टोकरी में कभी भी ना रखें, ये उनके समझाने का एक तरीका है। अपना पूरा पैसा कभी भी ना तो डेट में लगायें और ना ही इक्विटी में हमेशा अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाइड करें।

• शेयर को हमेशा तब ही खरीदना चाहिए जब वह हमें सस्ते दामों पर मिल रहा हो वारेन बफेट का कहना था कि, ” एक अच्छी कंपनी के शेयर शानदार कीमत पर खरीदने से बेहतर है कि, एक शानदार कंपनी के शेयर सही कीमत पर खरीदें।

• जब बाजार में गिरावट हो तो डरने की बजाय लालची बन जायें क्योंकि उस समय आपको अच्छी कंपनियों के शेयर सस्ते दामों में मिल रहे होते हैं, गिरावट हमेशा ही निवेश के अच्छे मौके लाती है और जब बाजार तेजी में हो तो बाजार में निवेश करने से बचना चाहिए।

• पैसे लगाते समय ये ना देखें कि शेयर कितना महंगा है बल्कि ये देखें कि उस कंपनी का बिजनेस कैसा है और उसका भविष्य में क्या नया करने का प्लान है।

• उनका एक नियम बहुत ही फेमस है कि, पहला ‘कभी भी अपने पैसे को ना गवांयें, दूसरा ‘कभी भी पहले नियम को ना भूलें’।

•किस भी निवेश के लिए तीन सबसे महत्वपूर्ण शब्द हैं ‘मार्जिन ऑफ सेफ्टी’।

> म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और कैसे निवेश करें

वारेन बफेट के विचार ( Warren Buffett quotes)

वॉरेन बफेट ने लोगों को निवेश करने से जुड़े मंत्र तो दिये ही इसके अलावा उन्होंने लोगों को अपने सुंदर विचारों से भी प्रभावित किया था। तो अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो वॉरेन बफेट के विचारों को जरूर अपने निजी जीवन में उतारें।

• खुद से बेहतर लोगों के साथ समय बिताना हमें अच्छा होता है, क्योंकि आप उनके साथ रहकर उनके अनुभवों को सीखेंगे।

• अगर कोई आज किसी पेड़ की छाया में बैठा हुआ है तो केवल इस वजह से कि किसी ने बहुत समय पहले इस पेड़ को लगाया होगा।

• केवल आप उन्हीं चीजों को ही खरीदिये जिनसे आप अगले 10 सालों तक खुश रह सकते हैं।

• मैं कपड़े तो महंगे ही खरीदता हूँ लेकिन वो मेरे ऊपर सस्ते ही लगते हैं।

• कभी भी केवल एक आय पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, हमेशा दूसरे स्त्रोतों की तलाश करते रहें।

• प्रतिष्ठा बनाने में 20 साल से भी अधिक समय लग जाता है और इसे बर्बाद करने में पांच मिनट भी नहीं लगते।

FAQ

Q- वारेन बफेट कौन है?

Ans- वारेन बफेट दुनिया के दिग्गजों निवेशको में से एक हैं इसके साथ ही साथ वह दुनिया के 7वें सबसे अमीर इंसान है

Q- वारेन बफेट करोड़पति कब बने?

Ans- वारेन बफेट 1962 में मात्र 32 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे.

Q- वारेन बफेट पैसे कैसे कमाते हैं?

Ans- वारेन बफेट एक दिग्गज इन्वेस्टर है और उनकी कंपनी का नाम है बर्कशायर हैथवे जिसके माध्यम से वह शेयर मार्केट में पैसे निवेश करते हैं और वहीं से वह कमाई करते हैं

Q- वारेन बफेट की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans-  वारेन बफेट की कुल संपत्ति है 97.6 बिलियन।

निष्कर्ष

तो आज के इस आर्टिकल में हमें जाना कि वारेन बफेट कौन है? इनकी कुल संपत्ति कितनी है?, इनकी किन-किन कंपनियों में कितनी कितनी हिस्सेदारी है इनके निवेश करने के तरीके क्या क्या है, इत्यादि बातों को इसके अलावा वारेन बफेट बहुत ही परोपकारी इंसान है उन्होंने अपनी संपत्ति का 99% हिस्सा दान करने का निर्णय लिया है जो कि उनकी मृत्यु के बाद यह संपत्ति गेट्स फाउंडेशन को दान कर दी जाएगी।

अगर किसी इंसान को निवेश करने की काला को सीखना है तो उसे वारेन बफेट को जरूर पढ़ना चाहिए और उनके बारे में जानकारी हासिल करनी चाहिए कि किस प्रकार से उन्होंने मात्र 11 साल की उम्र से निवेश की शुरुआत करके आज दुनिया के इतने बड़े निवेशक बन गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading