LIC Immediate Annuity Plan 2022 क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LIC Immediate Annuity Plan | एलआईसी जीवन अक्षय प्लॉन भारतीय जीवन बीमा और निवेश कंपनी (एलआईसी) द्वारा पेश की जाने वाली एक तत्काल वार्षिकी योजना है।

दोस्तों क्या आपको भी गारंटी पेंशन amount चाहिए आपकी जिंदगी में तो आईये आज हम बात करते हैं LIC के दो ऐसे गारंटी प्लॉन के बारे में जो आपको टेंशन फ्री होकर पेंशन की गारंटी दे सकते हैं। एलआईसी में पेंशन आप दो तरह से प्राप्त कर सकते हैं यानि की पेंशन प्लॉन दो प्रकार के होते हैं इसके अलावा किसी भी कंपनी में पेंशन प्लॉन दो तरीके का होता है एक होता है Immediate Annuity Plan वहीं पर दूसरा होता है Deferred Annuity Plan.

चलिए सबसे पहले जानते हैं कि Annuity Plan होता क्या है? दोस्तों अगर आप SBI Annuity Deposit प्लान से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें

क्या होता है Annuity Plan?

Annuity Plan जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये एक वार्षिक योजना है, इस योजना के तहत आपको एक बार में ही पूरा निवेश करना होता है और उसके बाद आपको पूरी जिंदगी जब तक आप जीवित रहेंगे पेंशन प्राप्त होती रहेगी।

Annuity Plans के साथ ये होता है कि आपने जिस कंपनी से ये प्लॉन लिया है वो कंपनी आपके द्वारा दिए गए पैसे को निवेश करती है, और जब आप रिटायर हो जाते हैं या फिर जब आप निश्चित करते हैं कि मुझे इस उम्र से पेंशन मिलने लगे तो आपको उस उम्र से पेंशन मिलने लगती है। Annuity Plans दो प्रकार के होते हैं-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Deferred Annuity Plans: इस प्लॉन के तहत आप थोड़ा थोड़ा करके पैसे इस प्लॉन में डालते रहते हैं और ये रकम आप अपनी इच्छा अनुसार 10 साल, 15 साल या फिर 20 साल जो आपको सही लेगे आप निवेश करते रहते हैं, और वो पूरा Amount जो आपका रिटायरमेंट कॉर्पस बनता है, उसी Amount से आपको पेंशन मिलती है।

और जब आप अपना पेंशन शुरू करवाना चाहते हो तब आप जितने Amount का पेंशन चाहते हैं, उस पैसे से जो आपने जमा किया है वहाँ से आपको पेंशन amount निर्धारित हो सकता है कि आपको हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी इसको हम लोग बोलते हैं Deferred Annuity Plan.

Immediate annuity plans: यानी कि अगर आपको पेंशन आज के आज ही चालू करना है आपका उम्र अगर 40 साल, 50 साल या 60 साल से ऊपर हो गया है, और आपको पेंशन तुंरत चाहिए तो आप एक बड़ा Amount उस Insurance कंपनी को दे सकते हैं जो आपको पेंशन देगी। तो इसके बाद आपको अपने महीने से या फिर अगले साल से जैसा भी आप चुनें आपका पेंशन तुरंत शुरू हो सकता है। इसी को कहा जाता है Immediate annuity plan

अगर आपको ये अच्छे से समझ आ गया हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें चलिए अब आगे जानते हैं कि LIC के Immediate annuity plan के बारे में।

Nippon India Small Cap Fund In Hindi 2022

LIC Immediate Annuity Plan (एलआईसी जीवन अक्षय प्लॉन)

LIC का जो Immediate Annuity Plan है वो है LIC Jeevan Akshay 7, LIC का जीवन अक्षय प्लॉन, प्लॉन 1 से शुरू होकर अभी वर्जन 7 चल रहा है, और एलआईसी के ये सारे प्लॉन Immediate Annuity Plan ही हैं।

Immediate Annuity Plan में आप पूरा एक पूरा Amount Lumpsum यानी कि एक ही बार में पूरा पैसा आपको देना होता है, जिसको Purchase Price कहा जाता है, यानी की Purchase करने का जो भी Price होता है वो Amount आप LIC को देते हो और अगले साल या फिर अगले महीने जब भी आप चाहो आपको पेंशन शुरू हो सकता है, आपका पेंशन हर महीने, हर तीसरे महीने, हर 6 महीने या फिर हर साल आपके पेंशन की राशि आपके बैंक अकाउंट में डाल दी जाती है।

एलआईसी को ये जो प्लॉन है इसमें बहुत सारे Annuity के Option होते हैं A से लेकर J तक 10 Annuity के ऑप्शन होते हैं, चाहे आप वो आप Immediate Plan लें या फिर Deferred Annuity Plans आपके Annuity का यानि की आपके पेंशन का जो ऑप्शन होता है वो ये सारे 10 ऑप्शन आपके लिए उपल्बध होते हैं।

ये 10 ऑप्शन आपको सुनने में लग सकता है कि बहुत ही कठिन हैं लेकिन बहुत सारे ऑप्शन मिलते जुलते रहते हैं बस आपको समझना है कि इनमें क्या वेरियेशन है और आपके लिए कौन सा ऑप्शन सही रहेगा।

एलआईसी Annuity प्लॉन के पेंशन ऑप्शन

• ऑप्शन A इसमें आपको पूरी जिंदगी पेंशन दिया जायेगा, जब तक आप जिंदा हो लेकिन जैसे ही आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपके Nominee या परिवार को इसका कुछ भी लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन इस पेंशन में आपको सबसे ज्यादा पेंशन मिलती है। Annuity For Life

• दूसरा ऑप्शन आता है ऑप्शन B, C, D, E ये चारों ऑप्शन होते हैं तुंरत पेंशन सुविधा वाले यानी की 5, 10, 15, 20 साल की Annuity गारंटी होती है, यानी की आप सोचिए की अभी आप 40 या 50 साल के हैं और आप Annuity को अभी शुरू करना चाहते हैं और आप 20 साल की गारंटी Annuity लेते है तो आपको 40 साल से 60 साल तक गारंटी पेंशन मिलती रहेगी, चाहे आप जिंदा रहें या ना रहें।

यानी की अगर आप जिंदा हो अगर आप 80 साल 90 साल तक जिंदा हो तो आपको हमेशा पेंशन मिलती रहेगी जब तक आप जिंदा रहेंगे। लेकिन अगर आपकी मौत 40 साल से 60 के बीच में हो जाती है तो आपके नॉमिनेशन को 15 साल तक पेंशन मिलती रहेगी, जैसा आप ये चुन कर गये हैं।

• ऑप्शन F जोकि सबसे कॉमन ऑप्शन है वो है लाइफ Annuity with return of Purchased Price यानी की अाप जितने दिन तक जिंदा रहेंगे आपको पेंशन मिलती रहेगी, लेकिन आपका डिजाइन जब होगा 80 साल में 90 साल में कभी भी होगा वो पूरा जो Purchase Price है यानी कि जो रकम आपने कंपनी को दिया है At the Time of Policy के शुरुआत में वो पूरा पैसा आपके नॉमिनी को वापस मिल जायेगा।

• ऑप्शन G इसमें आपका Annuity हर साल 3% के हिसाब से बढ़ता रहेगा अगर आपको लगता है कि इनफ्लेशन के कारण आपका महीने का खर्च बढ़ेगा और आपका पेंशन Amount भी बढ़ना चाहिए तो आपको ऑप्शन G चुनना चाहिए, जिसमें आपका Annuity 3% के हिसाब से हर साल बढ़ता जायेगा।

• ऑप्शन H और I इसमें आपको ज्वाइंट लाइफ Annuity मिलता है जिसमें आप जितने दिन जिंदा रहोगे आपको पेंशन मिलेगी उसके बाद आपकी पत्नी या फिर पति को जितने दिन वो जिंदा रहेंगे उसको भी उतना ही पेंशन मिलेगा 50% एक ऑप्शन में और 100% एक ऑप्शन में इतने Amount का पेंशन आपकी पत्नी या फिर पति को मिलता रहेगा, और जब आप दोनों की मृत्यु हो जायेगी तो ये पॉलिसी बंद हो जायेगी और इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं मिलेगा।

• लेकिन अगर आप चाहते है कि पति, पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद मैच्योरिटी का Amount भी मिले तो आपको ऑप्शन J चुनना चाहिए जिसमें आपको Joint Life Annuity with Return of Purchase Price का ऑप्शन मिल सकता है।

स्टॉक मार्केट क्या है?

LIC Deferred Annuity Plans

इस प्लॉन की सबसे अनोखी बात ये है कि आप जो पेंशन या फिर Annuity शुरू करना चाहते हैं आप 31 साल से ही शुरू कर सकते हैं। आप इसे 31 साल से लेकर 85 साल के बीच में कभी भी शुरू करवा सकते हैं।

और ये पॉलिसी आप एक साल के लिए या फिर Maximum 12 साल के लिए ले सकते हैं, इन 12 सालों में आप इसका प्रीमियम जमा करके अपना रिटायरमेंट कार्पस बना सकते हैं आपको इसमें भी 10 ऑप्शन मिलेंगे जो हमने ऊपर बताया है, इसकी एक और खास बात यह है कि आपको इसमें पूरी रकम एक बार में ही नहीं देनी पड़ेगी, आप हर महीने इसे प्रीमियम के तौर पर भुगतान कर सकते हैं।

LIC Deferred Annuity Plan का नाम इस प्लॉन के बारे में हम किसी और आर्टिकल में डिटेल से जानेंगे।

एलआईसी के जीवन अक्षय प्लॉन के फायदे

LIC के Annuity Plan जीवन अक्षय के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ यहाँ पर दिये गये है-

• सबसे बड़ा फायदा है डेट बेनिफिट का है

• इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को आयकर की धारा 80C के तहत छूट मिलती है।

LIC के जीवन अक्षय प्लॉन के लिए Eligibility Criteria

जीवन अक्षय प्लॉन को खरीदने के लिए वही व्यक्ति योग्य होगा जो निम्नलिखित Criteria में आता होगा-

• आपकी उम्र 30 साल से कम नहीं होनी चाहिए

• आपकी अधिकतम उम्र 85 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

• मिनिमम Purchase Price 1 लाख से कम नहीं होनी चाहिए

• अधिकतम् Purchase Price की कोई सीमा नहीं है

• एलआईसी प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, द्विवार्षिक, त्रैमासिक या फिर मासिक अधार पर होता है।

LIC immediate annuity plan 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

LIC Immediate Annuity Plan
एलआईसी जीवन अक्षय प्लॉन

आज के डिजिटल युग में आप एलआईसी के पेंशन प्लॉन को ऑनलाइन माध्यम से ही खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप एलआईसी के एजेंट या फिर आप अपने नजदीकी एलआईसी शाखा में जाकर इन पेंशन प्लॉन को खरीद सकते हैं। वैकल्पिक रूप से आप विभिन्न वार्षिक योजनाओं की तुलना भी कर सकते हैं और उसके बाद अपने पसंद के पेंशन प्लॉन को खरीद सकते हैं।

Immediate Annuity plan LIC के लिए आवश्यक दस्तावेज

एलआईसी के पेंशन प्लॉन को खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी-

• आयु प्रमाण पत्र

• पहचान पत्र

• प्रस्ताव पत्र

• Adress Proof

• आय प्रमाण पत्र

• फोटो

• बैंक का विवरण

FAQ

Q- एलआईसी तत्काल वार्षिकी योजना क्या है?

Ans- यह एक पेंशन योजना है, जिसे एकमुश्त राशि का भुगतान करके खरीदा जा सकता है।

Q- LIC annuity का interest rate कितना है?

Ans- LIC के annuity में 10 ऑप्शन हैं जिनका इंट्रेस्ट रेट अलग अलग होता है

Q- मुझे प्रति माह 50000 पेंशन कैसे मिल सकती है?

Ans- आप एलआईसी के एन्युटी प्लान जिसका नाम जीवन अक्षय प्लान है उसे खरीद सकते हैं

Q- Which is the best annuity option?

Ans- SBI Annuity Plan, HDFC Annuity Plan, इसके अलावा कई और बैंकों के द्वारा एन्युटी प्लान चलाया जाता है जिनका लाभ आप उठा सकते हैं

निष्कर्ष

आज के समय में जहा पर हर सरकारी विभाग से पेंशन को ख़त्म कर दिया गया है वही पर अब कई ऐसी संस्थाएँ है जो लोगो को पेंशन प्लान की सुविधा प्रदान करती हैं, इनमे LIC भी शामिल है. आप Lic के जीवन अक्षय प्लान को खरीदकर अपने पेंशन को सिक्योर कर सकते हैं.

LIC Immediate Annuity Plan में आपको 10 तरह के प्लान मिलेंगे जिनको आप अपने पेंशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके भविस्य के लिए बहुत ही जरूरी है. तो अपर आप रेटायरमेंट में बाद पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो LIC पेंशन प्लान को खरीद सकते हैं.

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वो लोग भी इस योजना का लाभ उठा सके और अपने भविष्य को सिक्योर कर सके.

अगर आपको इससे जुडी कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट जरूर करें हम उस प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading