अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें? | अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने का तरीका | how to invest in american stocks

अपनी डेली Life में हम सब न जाने कितने अमेरिकन प्रोडक्ट्स और सर्विसेस का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि गूगल और इसके ढेर सरे प्रोडक्ट्स, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, नेटफ्लिक्स, फेसबुक आदि प्रोडक्ट्स का इस्तमाल हममे से कई लोगों के द्वारा किया जाता है.

अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें?

मुझे पूरी आशा है कि आपमें से बहुत से लोग भारतीय शेयर बाजार में निवेश जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आप सब अमेरिकी स्टॉक में निवेश करते हैं, अगर नही करते हैं तो चलिए आज मैं आपको बताता हूँ कि How to Invest in US Stock Market, इसके अलावा मैं आपको अमेरिकी स्टॉक में निवेश करने के तीन बड़े फायदे भी बताने वाला हूँ, इसके अलावा आप किस प्रकार से US Stock Market में स्टॉक खरीद या बेच सकते हैं।

अमेरिकी स्टॉक में आप किस प्रकार से SIP कर सकते हैं इन सारी चीजों को हम आज के इस आर्टिकल में जानने वाले हैं तो चलिए बिना किसी देरी के आपको US Stock मार्केट के बारे में डिटेल से बताते हैं। लेकिन उससे पहले अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

क्या है US Stock Market

जिस प्रकार से भारत में हम शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए BSN या NSE जैसे एक्सचेंजों का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार से अमेरिकी स्टॉक मार्केट में शेयर को खरीदने या बेचने के लिए NASDAQ और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अमेरिकी शेयरों के लिए तीन प्रमुख सूचकांक होते हैं-

• डॉव जोन्स इसमें अमेरिका के एक्सचेंजों में लिस्टेड 30 सबसे बड़ी ब्लू चिप कंपनियों को ट्रैक किया जाता है।

• S&P 500 इसमें अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों की 500 सबसे बड़ी कंपनियों को ट्रैक किया जाता है।

• NASDAQ कंपोजिट NASDAQ पर सूचिबद्ध शेयरों के मूल्य को ट्रैक करना का माध्यम है।

> LIC Immediate Annuity Plan 2022 क्या है?

US Stocks के प्रकार

अमेरिका के शेयर बाजारों में भी कंपनियों को भी उनके मार्केट कैपिटलाइजेशन या मार्केट कैप के आधार पर चार प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है। यानी की जिस कंपनी का मार्केट कैप सबसे ज्यादा होगा वो उस आधार पर उस प्रकार में रखी जागेगी आईये जानते हैं उन चारों प्रकारों को-

• मेगा कैप: ये स्टॉक मार्केट में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनियां होती हैं, आमतौर पर देखा गया है कि अमेरिका की मेगा कैप कंपनियों का मार्केट कैप 200 बिलियन डॉलर से भी अधिक होता है।

• लार्ज कैप: लार्ज कैप में शामिल कंपनियों का मार्केट कैप 10 बिलियन डॉलर से भी अधिक होता है इन कंपनियों का राजस्व और मुनाफा स्थिर होता है। अपने आकार और स्थिर होने के कारण लार्ज कैप स्टॉक में निवेश करना कम जोखिम भरा होता है। इसलिए लार्ज कैप कंपनियां निवेशकों के लिए उपयुक्त होती हैं।

• मिड कैप: इन कंपनियों का मार्केट कैप 2 बिलियन डॉलर से 10 बिलियन डॉलर के बीच में होता है, इन कंपनियों में बहुत ही ज्यादा Potential होता है, यानी कि इन कंपनियों में राजस्व और मुनाफा होने की ज्यादा संभावना होती हैं। हालांकि मिड कैप स्टॉक में निवेश करना मेगा कैप और लार्ज कैप की तुलना में ज्यादा जोखिम भरा होता है।

• स्मॉल कैप: इन कंपनियों का मार्केट कैप 300 मिलियन डॉलर से लेकर 2 बिलियन डॉलर के बीच में होता है, इनमें बहुत ही ज्यादा ग्रोथ की संभावना होती है उसी प्रकार से जोखिम भी इन कंपनियों में बहुत ही ज्यादा रहता है। स्मॉल कैप कंपनियों में उन्हीं लोगों को निवेश करना चाहिए जो बहुत ही ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हों।

> SBI WhatsApp Banking क्या होती है?

US Stocks में निवेश करने के फायदे

कई लोग पूछते हैं सकि हमें अमेरिकी स्टॉक में निवेश क्यूँ करना चाहिए, जबकि बहुत सारे भारतीय शेयर ही हमें ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं तो हम आपको कुछ Reason बताते हैं कि आखिर हमें अमेरिकी स्टॉक में निवेश क्यूँ करना चाहिए-

• ज्यादा रिटर्न: अगर हम भारत के Nifty 50 की बात करें तो इसने 10 सालों में 177% का रिटर्न दिया है, तो वहीं पर US के NASDAQ 508% का रिटर्न पिछले 10 सालों में दिया है, जोकि Nifty 50 की तुलना में बहुत ही ज्यादा है।

इसका मतलब यह हुआ कि अमेरिकी कंपनियों ने पिछले 10 सालों से भारतीय कंपनियों की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया है।

• अमेरिकी स्टॉक में निवेश करने का दूसरा कारण यह है कि आपको स्टॉक Appreciation के साथ ही रूपये Depreciation का फायदा भी मिलेगा। जैसे कि 2011 में एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये की कीमत 46.7 पर था और 2022 में एक डॉलर की कीमत 80 रूपये है, यानी की उसे 40% का लाभ तो मुद्रा से ही होगा।

• तीसरा कारण है कि हमें अमेरिकी स्टॉक में शेयर को पूरा खरीदने की जरूरत नहीं होती है आप यहाँ पर फ्रैक्शनल शेयर खरीद सकते हैं, हालांकि ये सुविधा अभी भारत में नहीं है। जैसे कि अगर हम नैस्ले कंपनी का एक शेयर अभी 17000 रूपये के आस पास अगर आपको इसमें निवेश करना है तो आपको पूरा एक शेयर खरीदना होगा लेकिन अमेरिकी शेयर बाजार में आपको फ्रैक्शनल शेयर खरीदने का अवसर मिलता है जिसमें आपको पूरा एक शेयर खरीदने की जगह आप उस शेयर का एक हिस्सा खरीद सकते हैं।

> Best Pension Plan in India | रिटारमेंट के लिए बेस्ट पेंशन प्लान?

अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें?
how to invest in american stocks

अमेरिकी स्टॉक में निवेश करने का तरीका

जैसा कि आज के समय में भारतीय शेयर बाजारों में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है, उसी प्रकार से आप भारत में रहकर भी अमेरिकी कंपनियों के स्टॉक को खरीद सकते हैं-

आप US Stock को अब घर बैठे INDmoney app के माध्यम से सीधे खरीद सकते हैं। यदि आपको ये लगता है कि अमेरिकी स्टॉक बहुत ही महंगे हैं तो आप उनके स्टॉक को मात्र 1 डॉलर से ही खरीदना शुरू कर सकते हैं यानी की मात्र 80 रूपये में ही उस स्टॉक का एक हिस्सा खरीद सकते हैं।

इस App को यूज़ करना बहुत ही आसान है इसमें कोई भी अकाउंट ओपनिंग चार्ज या फिर किसी भी प्रकार का कमिशन आपको नही देना पड़ता है।

अगर आप इस लिंक से अपना अकाउंट ओपेन करते हैं और अपना पहला डिपोजिट इस ऐप पर करते हैं तो आपको Apple, Tesla, Google या फिर अमेज़ॉन कंपनी के 1000 रूपये के शेयर फ्री में मिल सकते हैं, तो देर किस बात की आज ही इस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट ओपेन करें और अमेरिकी स्टॉक में निवेश शुरू करें।

> Tax Free Government Bonds जिस पर मिलेगा 9% तक का रिटर्न

अमेरिकी स्टॉक में निवेश करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अमेरिकी बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास इन तीन चीजों की जरूरत होगी

• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• बैंक अकाउंट नम्बर

ये तीनों ही आपके मोबाइल नम्बर से लिंक होने चाहिए तभी आप अमेरिकी बाजारों में निवेश कर पायेंगे।

FAQ

Q- अमेरिका में कितने लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं?

Ans- अमेरिका में लगभग 60% लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं

Q- विदेशी कंपनियों के शेयर कैसे खरीदें?

Ans- विदेशी कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए आप INDmoney ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका लिंक आपको ऊपर दिया गया है

Q- us . में शेयर कैसे खरीदें

Ans- अमेरिकी स्टॉक्स को खरीदने के लिए आज कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं लेकिन मैं जो प्लेटफार्म यूज करता हूं उसका नाम है INDmoney उसका लिंक आपको ऊपर दिया गया है

Q- क्या अमेरिकी शेयरों में निवेश करना अच्छा है?

Ans- हमने आर्टिकल में आपको बताया है कि किन कारणों से आपको अमेरिकी बाजार में निवेश करना चाहिए

निष्कर्ष

आज के समय में रूपये की कीमत लगातर काम होती जा रही है अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते है तो आपको अमेरिकी स्टॉक्स मार्केट में आपको निवेश जरूर करना चाहिए. हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है कि आपको किस लिए अमेरिकी स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए और इसके फायदे क्या क्या है यकीन मानिए कि अगर आप आज से ही अमेरिकी स्टॉक में निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आपको आगे आने वाले वक्त में बहुत ही ज्यादा लाभ होने वाला है.

क्योंकि साल दर साल महंगाई अपनी गति से बढ़ती ही जा रही है और अगर हमको महंगाई से बचना है तो अपने पैसे को बैंक अकाउंट में रखने की बजाय कहीं ना कहीं पर निवेश करना चाहिए ताकि आप को इन्फ्लेशन को बीट करने में मदद मिल सके.

तो आज ही अपना US स्टॉक अकाउंट खुले और अमेरिकी बाजारों में निवेश करना शुरू करें, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading