SBI WhatsApp Banking क्या होती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Active SBI WhatsApp Banking | SBI WhatsApp Banking | Register SBI WhatsApp Banking | sbi whatsapp banking number

WhatsApp पर ही SBI Banking कर सकते हैं, ऐसा करने से हमको बार बार टैक्स मैसेजेस और ऐप पर जाकर चेक करने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप-आधारित बैंकिंग की पेशकश शुरू कर दी है, जिसमें कोई भी खाता शेष राशि की जांच कर सकता है और मिनी स्टेटमेंट देख सकता है। यहां एसबीआई की व्हाट्सएप सेवा का उपयोग करने का तरीका बताया गया है।

SBI WhatsApp Banking
image credit: india.com

Active SBI WhatsApp Banking

व्हाट्सएप तो हम सब रेगुलर बेसिस पर चेक करते ही रहते हैं तो आप इसको बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सएप पर चेक कर सकते हैं और ये हमारे लिए काफी आसान हो जायेगा। चलिए जानते हैं कि हम स्टेप बाई स्टेप WhatsApp banking कैसे यूज़ कर सकते हैं

Step 1: Registration

इसके लिए सबसे पहले हमको एसबीआई का जो कस्टमर केयर का नंबर है उसे अपने फोन के कांटेक्ट में सेव करना होगा। अगर आपको नहीं पता कि एसबीआई का कस्टमर केयर कांटेक्ट नंबर क्या है तो मैं आपको बता दूं कि 9022690226 यह उनका टोल फ्री नंबर है इसे आप अपने फोन के कांटेक्ट में सेव कर लें।

Step 2. Send a message to WhatsApp number 9022690226

इसको सेव करने के बाद हमको WhatsApp पर Hii लिख देना है, Hii लिखने के बाद ही हमको एसबीआई की तरफ से एक ऑटो जेनरेटेड मैसेज प्राप्त होगा अगर आपने अभी तक SbI WhatsApp banking में रजिस्टर नहीं किया है तो बैंक की तरफ़ से मैसेज आयेगा कि that you are not a part of whatapp banking और हमारे पास मैसेज आयेगा कि क्या आप WhatsApp Banking accept करना चाहते हैं या फिर तो क्योंकि हम यहाँ पर WhatsApp Banking Active करना चाहते हैं इसलिए हम चुनेंगे One जिसका मतलब होगा कि हम Already एक SBI Customer हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहां पर आपको एक चीज का ध्यान रखना होगा कि हमारा व्हाट्सएप नंबर वही होना चाहिए जो हमारे बैंक अकाउंट से लिंक है या जुड़ा हुआ है, अगर आपका व्हाट्सएप नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होगा तो आप इस बैंकिंग को यूज नहीं कर पाएंगे।  option 1 चुनने के बाद हमको sbi की तरफ से एक और मैसेज आ जायेगा जिसमें हमको एक कोड दिया जायेगा।  कोड़ डालने के बाद स्पेस, उसके बाद आपका Acount Number, फिर स्पेस जो मोबाइल नम्बर दिया है उस पर Send कर देना है।

Nippon India Small Cap Fund In Hindi

> forex trading from India in Hindi

Step 3: Start WhatsApp banking

SBI WhatsApp Banking

जैसी ही हम ये सारी डिटेल send करेंगे वैसे ही बैंक की तरफ से रिपलाई आयेगा कि आपने SBI WhatsApp banking के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है, और उसी समय आपके WhatsApp पर भी आपको Bank की तरफ से Confirmation आ जायेगा। उसके बाद आपको फिर से Hii लिखकर भेजने के लिए कहा जायेगा।

जैसे ही हम Hii लिखकर भेजेंगे वैसे ही बैंक जो भी सर्विसेज अभी दे रहा होगा वह सारी चीजें आपको WhatsApp पर दिखने लगेगी। तो जीन जीन चीजों की हमें आवश्यकता है हम उसे चुन सकते हैं, इसके साथ ही साथ अगर आप इस सर्विस को डीरजिस्टर भी करना चाहते हैं तो वो भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

जैसे कि हम मान लेते हैं कि अगर हमको WhatsApp banking को डी रजिस्टर करना है तो हमको यहाँ पर option 3 चुनना होगा। उसके बाद आपको एक और मैसेज आयेगा कि क्या आप Confirmed Deregister करना चाहते हैं या नहीं अगर करना चाहते हैं तो आपको Yes अगर नही करना चाहते हैं तो No लिखकर मैसेज भेजना होगा। और आपका WhatsApp banking Deregister हो जायेगा।

Tata AIA Life Insurance In Hindi

>  रिटारमेंट के लिए बेस्ट पेंशन प्लान?

Other banks offering similar services

आपको अपने बैंक बैलेंस का विवरण प्राप्त करने के लिए ‘1’ और अपने मिनी स्टेटमेंट का विवरण प्राप्त करने के लिए ‘2’ भेजना होगा। एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के साथ पंजीकरण रद्द करने के लिए, आपको 3 टाइप करना होगा। व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाले अन्य बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

अभी WhatsApp banking में बहुत सारे Features नहीं Add हुए हैं लेकिन जिस तरीके से इसके बारे में awareness और बढ़ेगी और ज्यादा लोग इसको यूज़ करेंगे तो इसमें और अधिक सुविधायें add होती जायेंगी। इस सुविधा का फायदा ये है कि हम दिन में अपना WhatsApp तो चेक करते ही रहते हैं तो अब हमें SBI की ऐप या फिर उसकी बेवसाइट पर बार बार जाने की जरूरत नहीं होगी।

तो आप SBI WhatsApp Banking कब रजिस्टर कर रहे हैं ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और अपने दोस्तों को भी ये शेयर करें ताकि वो भी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। अगर आपको इससे जुडी़ हुई कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

FAQ

Q- क्या SBI के पास WhatsApp बैंकिंग है?

Ans- हां SBI Bank के पास Whataap Banking की सुविधा उपलब्ध है

Q- How to register SBI WhatsApp banking?

Ans- इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप अपने एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं

Q- क्या मैं व्हाट्सएप के जरिए एसबीआई बैलेंस चेक कर सकता हूं?

Ans- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने व्हाट्सएप पर बैंकिंग सेवाओं की पेशकश शुरू कर दी है, और ग्राहक व्हाट्सएप का उपयोग करके खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।

Q- क्या व्हाट्सएप बैंकिंग सुरक्षित है?

Ans- व्हाट्सएप बैंकिंग सुरक्षित है क्योंकि सभी संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading