Tata Monthly Income Scheme 2023 | Tata Monthly Income Scheme in Hindi ₹20000 रूपये नकद हर महीने सीधे आपके Bank Account
₹20000 रूपये नकद हर महीने सीधे आपके Bank Account में जी हाँ आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही एक Scheme के बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं। क्या है ये Scheme इसमें आप कैसे Invest कर सकते हैं कितना Intrest मिलेगा ये सारी चीजें हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। Tata Monthly Income scheme
what is tata monthly income scheme
आज के इस आर्टिकल में हम Tata Group के एक ऐसे स्कीम के बारे में बात करेंगे जोकि हमारे लिए एक Regular Income और Monthly Income का बहुत ही अच्छा Source बन सकता है, जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ Tata के Scheme Tata India Consumer Fund Direct Growth Plan के बारे में ये एक Mutual Funds Scheme है।
इसमें हमें Monthly Income Regular Basics पर मिल सकता है Mutual funds का तो हम सभी जानते ही हैं, कि हमको यहाँ पर कितने बढ़िया return मिलते हैं क्योंकि यहाँ हमारा पैसा Stock Market में Invest किया जाता है, और इतना ही नहीं हमारे Funds को Fund Manager जोकि इस चीज में Expert होते हैं वो मैनेज करते हैं।
• SIP (Systemic investment plan)
• Lumpsum
• SWP ( Systemic Withdrawal plan)/ tata swp monthly income scheme
तो चलिए जानते हैं इस स्कीम के बारे में कि हमको इसमें क्या Intrest मिलता है और ये पैसे हमें मिलेगा किस प्रकार से और हमें इसके लिए कितने पैसे जमा करने होंगे अगर हम इसके एक साल के Return की बात करें तो इसमें 22% का Intrest हमको मिलता है, तीन साल की बात करें तो 16% का Intrest मिलता है जोकि किसी भी बैंक के FD या फिर बैंक RD से बहुत ही ज्यादा होता है, हालांकि कि इसमें हमें थोड़ा Risk भी ज्यादा होता है, क्योंकि ये एक Mutual Fund है।
> Tax Free Government Bonds जिस पर मिलेगा 9% तक का रिटर्न
Types of Mutual funds Investment
लेकिन अगर अच्छे रिटर्न और बड़ा कार्पस चाहिए तो इतना Risk तो हमें लेना ही होगा अगर हम Mutual funds की बात करें तो इसमें हम तीन तरीके से Invest कर सकते हैं।
तो SIP और Lumpsum के बारे में शायद आज हम सभी लोगों तो पता होगा, लेकिन SWP के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है, तो SWP Basically Annually Deposit Plan की तरह कान करता है इसमें हम जो भी Amount Monthly चाहते हैं, वो हम Fixed करके हम पैसे जमा कर सकते हैं।
फिर हमारे तय किया गया पैसा Monthly हमारे Account में मिलता रहता है, इसके लिए हम Duration भी अपने according तय कर सकते हैं। अगर हम Tata India Consumer fund Direct Growth Plan की बात करें तो इसका Current NAV (Net assist Value) ₹27 से ₹28 रूपये के बीच में है NAV इस Growth Plan की Value होती है जिसके हिसाब से हमें इस Mutual funds की Units Allot किये जाते हैं।
Tata swp monthly income scheme
Tata Monthly Income scheme का Funds Size भी कम से कम ₹1300 करोड़ का है, और इसमें हम Minimum SIP ₹500 रूपये की कर सकते हैं, इस स्कीम में जमा किया गया पैसा Fund Manager’s Mostly ITC Limited, Titan Company, Asian Paints, tata products, Hindustan Unilever, jubilant Food जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों में Invest करते हैं, जोकि हम सभी को पता ही है कि ये कंपनियां Long term Investment के लिए कितनी बढ़िया Perform करेंगी।
अब ये तो हम सब जानते ही हैं कि Mutual funds में हमें कुछ Expense Ratio भी देना पड़ता है, तो इस Fund का Expense Ratio 0.9% जोकि काफी बढ़िया है। Expense Ratio Basically जो Experts Fund Manager’s की टीम हमारे पैसों को मैनेज करके उन्हें निवेश करती है, इन सब की फीस होती है।
तो जो भी पैसा हम जमा करते हैं उसमें से 0.9% की कटौती करके उसके बाद जो पैसा बचता है, उसके हिसाब से हमको Units Allott किये जाते हैं। अब जानते हैं कि इस Plan का Exit Load कितना है, तो इस Plan की Exist Load 0.25% इसका मतलब अगर हम जमा करने के 30 दिनों के अंदर ही पैसे Withdraw करना चाहें तो उस पर हमको 0.25% का Deduction देना होगा।
> Digital Gold kya hai in Hindi
Tata Monthly Income Scheme Calculator
आईये अब जानते हैं कि हमें ₹20000 रूपये Monthly Income लेने के लिए कितना पैसा जमा करना होगा। मान लिजिए की हमें ₹20000 रूपये तीन साल तक चाहिए तो आईये देखते हैं कि हमको कितना पैसा Invest करना होगा।
इसको हम SWP Calculater से Calculat करेंगे मान लिजिए की ₹1000000 रूपये Invest किये हैं इस स्कीम में अब आपको Expect Return डालना होगा जोकि हम 20% डाल देते हैं जोकि इस Plan ने Average Return दिये हुये हैं, अब हम टाइम पीरियड 3 साल चुन लेते हैं, तो यहाँ पर हम पूरा कैलकुलेशन इस टेबल में देख सकते हैं।
Tata monthly income scheme calculator
Total Investment | 10 lakh |
Withdrawal Per Month | 20000 |
expected return | 20% |
time period | 3 year |
total withdrawal | 720000 |
final value | 776995 |
मान लिजिए की अब हम समय को 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर देते हैं, तो हमाको Total Withdrawal हो जायेगा ₹1200000 और Finally Value ₹544000 रूपये।
Total Investment | 10 lakh |
Withdrawal Per Month | 20000 |
expected return | 20% |
time period | 3 year |
total withdrawal | 1200000 |
final value | 544007 |
इसी प्रकार से आप अपनी Duration, Investment और Withdrawal के हिसाब से इस कैलकुलेटर की मदद से बहुत ही आसानी से इसको कैलकुलेट कर सकते हैं। तो है ना ये एक बहुत ही शानदार Plan इसीलिए अगर हमको Regular Income Source भी चाहिए, और साथ ही साथ में बड़ा कार्पस भी बनाना है तो आप Tata Monthly Income scheme एक बहुत ही अच्छा Investment Plan है।
इस स्कीम में Investment आप किसी भी Mutual fund App से कर सकते हैं। इसके लिए आपको Demat Account की भी जरूरत नही होगी। अगर आप अपना Account Open करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से 2 Minutes में ही आप अपना Account Open कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, अपना बैंक अकाउंट, और आधार लिंक मोबाइल नम्बर की जरूरत होगी। और बहुत ही आसानी से आप इसमें अपना अकाउंट ओपेन करके Investment शुरू कर सकते हैं।
तो आपको ये स्कीम कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें और इस प्लान से जुड़ा अगर आपको कोई सवाल है तो आप वो भी कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ-
Q- सबसे अच्छी monthly income scheme कौन सी है?
Ans- Long-term Government Bond.
Corporate Deposits.
SWP from Mutual Funds.
Senior Citizen Saving Scheme.
Q- टाटा मासिक आय योजना क्या है?
Ans- टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस गारंटीड मंथली इनकम प्लान के साथ, आप न केवल जीवन के हर चरण में अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान रख सकते हैं, बल्कि आप अपनी भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गारंटीड आय की धारा पर भी वापस आ सकते हैं।
Request information on investment plans