Money Back LIC Policy 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एलआईसी की Money Back LIC Policy 20 साल एक गैर-लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी है जो अवधि के दौरान विशिष्ट अवधि में जीवित रहने पर आवधिक भुगतान के अतिरिक्त है।

LIC का एक ऐसा Plan जिसमें हम सिर्फ 15 साल के Premium पर Maturity के Time पर ₹18 लाख से ₹19 लाख तक का Cover पा सकते हैं तो क्या है वो स्कीम और Premium के क्या Rules हैं ये सब जानेंगे हम आज के इस आर्टिकल में

तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Money Back LIC Policy2022 के बारे में ये एक ऐसा Insurance plan है जिसमें हमें Policy के टाइम पर कुछ पैसे मिलते रहते हैं, और जब Policy का Duration खत्म होता है तो कुछ पैसे हमें Maturity पर भी मिलते हैं। तो एक एक करके जानते हैं इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी। सबसे पहले जानते हैं कि इस पॉलिसी को शुरू करने के लिए Age Criteria क्या होती है?

Age Criteria For LIC Money Back Plan (Money Back LIC Policy)

Money Back LIC Policy

तो इस Insurance Plan को लेने के लिए Minimum Age 13 Years और Maximum Age 50 साल की होनी चाहिए यानी कि अगर हमारी Age 13 साल से 50 साल के बीच में है तभी हम ये प्लान ले सकते हैं। आईये अब जानते है कि इस Policy का Term Period कितना है?

LIC Money Back Plan Term Period

तो LIC Money Back LIC Policy का Term है 20 साल लेकिन हमें Premium सिर्फ 15 साल तक ही देना होता है यानी कि हमारी ये पॉलिसी Maturity होगी Policy शुरू करने के 20 साल के बाद लेकिन Premium Amount Policy Start करने के सिर्फ 15 साल तक देना होता है। आईये अब जानते है कि हम इस पॉलिसी में Minimum और Maximum कितने का Insurance ले सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Minimum and Maximum Insurance (Money Back LIC Policy)

तो Money Back LIC Policy में हमें Minimum ₹1 लाख और इस पॉलिसी में Maximum की कोई Limit नहीं होती है तो वो Maximum Policy Amount हम अपने Income Slave के अनुसार खुद ही चुन सकते हैं।

इसमें हम जो भी Premium देते हैं उस पर हमें पहले साल में 4.5% GST देना होता है और दूसरे साल और उसके बाद से 2.25% का GST हमें देना होता है। चलिए इसको हम एक उदाहरण से समझते हैं कि हमें अपनी Age और Minimum SUM A short के According कितना Money Back और कितना Maturity Amount मिलेगा।

Tax Free Government Bonds जिस पर मिलेगा 9% तक का रिटर्न

> SIP (Systemic investment plan)

Money Back LIC Policy 20 years maturity calculator (lic money back plan calculator)

इसको हम समझते हैं Premium Calculator से जिसमें हम जान पायेंगे कि GST के साथ हमें कितना Premium देना होगा तो आप इसके लिए इस टेबल को देख सकते हैं। कैलकुलेटर में सबसे पहले हमसे पूछा जायेगा प्लान कौन सा है जिसको हम चुनेंगे Money Back 20 Year Plan फिर हमसे पूछा जायेगा हमारी उम्र जो आपकी उम्र होगी आप उसे कैलकुलेटर में डाल दें, फिर हमसे पूछा जायेगा Policy Term जोकि हम चुनेंगे 20, अब हमसे पूछा जायेगा Sum Assured जिसमें हम Minimum ₹1 लाख रूपये कर सकते हैं, लेकिन जैसे मुझे ₹10 लाख रूपये का Insurance Cover चाहिए तो हम इसमें ₹10 लाख रूपये Enter करेंगे।

इसके बाद हम क्लिक करेंगे कैलकुलेट पर क्लिक करते ही आपको Money Back LIC Policy से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिल जायेगी आप इसको इस टेबल में देख सकते हैं।

हमें यहाँ पर जानना है कि Premium With GST हमें कितना देना होता है तो वो हम देख सकते हैं कि First Year Premium इस चार्ट में Show हो रहा है जोकि हमारे Mode Of Payment पर Depend करेगा। अगर हम Yearly Premium देना चाहते हैं तो वो हमें with gst ₹78357 रूपये का Premium देना होगा

लेकिन यही पर अगर हम Monthly Premium देना चाहते हैं तो वो होगा With gst ₹6666 रूपये तो ये तो हो गया पहले साल का Premium Second Year onwards हमारा Premium amount change हो जायेगा जिसमें हमारा Yearly Premium हो जायेगा ₹76640 रूपये और Monthly Premium हो जायेगा ₹6523 रूपये तो इस पॉलिसी में हम अपनी सुविधा के अनुसार Half-Yearly या फिर Quarterly का Option भी चुन सकते हैं।

New Money Back Plan 20 Years (table-920)

 Sum Assured1000000
Age25 Years
Policy Term20 Years
Premium Paying Term15 Years
Accidental and Disability Rider1000000

First Year Premium (Money Back LIC Policy)

ModePremiumGST (@4.5%)Total Premium
Yearly74983337478357
Half-Yearly37883170539588
Quarterly1913886119999
Monthly63792876666

Second Year Premium (Money Back LIC Policy)

ModePremiumGST(@2.25%)Total Premium
Yearly74983168776670
Half-Yearly3788385338736
Quarterly1913843019563
Monthly63791446523

Benefits Details (Money Back LIC Policy)

Total Premium Paid (Approx)1151737
Tax Saving (30%)23507
Medical RequirementFMR

Maturity Break UP (Money Back LIC Policy)

AT THE END OF 5TH POLICY YEAR1ST MONEY BACK2 LAKH
AT THE END OF 10TH POLICY YEAR2ND MONEY BACK2 LAKH
AT THE END OF 15TH POLICY YEAR3RD MONEY BACK2 LAKH
AT THE END OF 20TH POLICY YEARMATURITY (APPROX)12.2 LAKH
Total18.2 LAKH

वही 15 साल पूरे होने पर फिर से हमें ₹2 लाख रूपये मिलेंगे और जब हमारे 20 साल का Term पूरा हो जायेगा तो हमें ₹12.2 लाख रूपये Maturity Amount भी मिलेगा, इसका मतलब है कि LIC Money Back Plan में हमें ₹11 लाख के Premium पर ₹18.2 लाख रूपये हमें मिलेंगे यहाँ पर Maturity Amount पर जो हमें ₹12.2 लाख रूपये मिलेंगे उसका Settlement भी हम Stollment में कर सकते हैं।

इसमें हमने टोटल Premium Pay किया है 11 लाख का और इसमें हमें Tax Saving मिल जायेगी ₹23507 रूपये Which is 30% ऐसा इसलिए क्योंकि ये Policy Section 80-C में आती है। अब अगर हम इसके Money Back की अगर बात करें तो जब हमारी Policy के 5 साल पूरे हो जायेंगे तब हमें ₹2 लाख रूपये मिलेंगे जोकि हमारा पहला Money Back होगा, उसके बाद 10 साल पूरे होने पर हमें फिर से ₹2 लाख रूपये का Money Back मिलेगा

यानी की वो पैसे हमें कितने Duration में चाहिए वो हम LIC को Policy Complet होने के तीन महीने पहले ही बता सकते हैं। चलिए अब जानते है कि अगर Policy Holder की मृत्यु हो जाती है तो उसके क्या क्या नियम हैं?

Equity Linked Saving Scheme

Digital Gold kya hai in Hindi

Money Back LIC Policy Plan Death Benefits

जैसे कि हम मान लेते हैं कि हमने 30 साल की उम्र में हमने ये Policy Start की और उसकी 37 Years की उम्र में मृत्यु हो जाती है, तो ऐसे में Sum Assured का 125% Nominee को दिया जाता है, और इसके साथ ही साथ जितने साल ये Policy चलती है उसका Bonus भी दिया जाता है, और इसके साथ ही साथ Final Additional Bonus भी दिया जाता है।

जैसे कि जो हमने example लिया था उसके हिसाब से समझे तो Sum Assured का 125% यानी कि ₹12.50 लाख रूपये और Bonus हुआ Around ₹3.12 लाख रूपये यानि कि टोटल Sum Assured हुआ ₹15.62 लाख रूपये तो ये Amount जितने साल तक Policy चलती है उस पर Depend करता है। अब यहाँ पर Final Additional Benefits की बात करें तो अगर Policy Holder Natural Death, या फिर Accidentally Death हो जाती है, तो उन्हें ₹10 लाख का लॉन्ग टर्म Rider Benifit मिलता है।

जोकि Total हो जाता है ₹25. 2 लाख रूपये चलिए अब जानते है Minimum and Maximum Insurance Money Back LIC Policy के कुछ और Benefit के बारे में तो इस प्लॉन में हमें Term Assurance Rider, Additional Death Benefit Rider, Critical Illness Rider, Accidental Death & Disability Benefits Rider भी मिलते हैं। इन Rider Featured को लेने के लिए हमें कुछ Extra Premium pay करना होता है।

इसके साथ ही साथ पॉलिसी शुरू करने के 2 साल के बाद हम इस पर लोन भी ले सकते हैं, इसके साथ ही साथ अगर हम पॉलिसी को बंद भी करवाना चाहते हैं तो 2 साल के बाद हम उसे बंद भी करवा सकते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना लिया है कि LIC Money Back Plan क्या होता है, इसको स्टार्ट करने का Age Criteria क्या होता है, इसका Premium कैसे कैलकुलेट किया जाता है इत्यादि बातों को, मुझे आशा है कि आपको ये प्लॉन अच्छे से समझ में आ गया होगा।

इसको ओपेन करवाने के लिए आप LIC की Official Website को चेक कर सकते हैं। और अगर आप इसे Offline ओपेन करवाना चाहते हैं तो आप ऑथराइज्ड LIC के Agent के माध्यम से करवा सकते हैं।

FAQ

Q- एलआईसी की मनी बैक पॉलिसी क्या है?

ANS- मनी बैक (Money Back) की रकम पॉलिसीधारक को 18, 20, 22 वर्ष की उम्र पूरी होने पर मिलती है. बात अगर मैच्योरिटी लाभ की करें तो पॉलिसी धारक को सम एश्योर्ड राशि का बची हुई 40 फीसदी राशि बोनस के साथ मिलता है

Q- Is LIC money back plan good?

ANS- LIC’s Money Back Policy is a non-linked plan that gives pay-outs at specific intervals. These pay-outs are made during the policy tenure as a certain percentage of the basic sum assured.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment