सुकन्या समृद्धि योजना 2022 Sukanya Samriddhi Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sukanya Samriddhi Yojana | Sukanya Samriddhi Yojana Online Form | सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर | सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट | Sukanya Samiriddhi Yojana Registration | Sukanya Samiriddhi Yojana in hindi

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Government की एक ऐसी स्कीम के बारे में जिसे भारत सरकार ने लड़कियों के भविष्य और उनकी शिक्षा को सिक्योर करने के लिए शुरू किया था। ये योजना भारत सरकार की अब तक कि सबसे ज्यादा सराहनीय योजनाओं में से एक है। मैं बात कर रहा हूँ Sukanya samriddhi Yojana के बारे में, इक आर्टिकल में

आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि ये योजना क्या है, सुकन्या समृद्धि योजना की खास बात क्या है, इस योजना के लाभ कौन कौन से हैं, इसमें इंटरेस्ट रेट कितना है, इसमें कौन कौन इनवेस्ट कर सकता है, इसमें Minimum और Minimum इनवेस्टमेंट कितना कर सकते हैं, इसको निकालने का क्या नियम है इत्यादि बातों को आज हम इस आर्टिकल में कवर करने वाले हैं। 

यहाँ पर ये जरूरी नहीं है कि आपको एक बेटी हो या आप एक पैरेंट्स हो तभी आप ये आर्टिकल पढ़ें, अगर आप सरकार की योजनाओं के बारे में जानना चाहते हैं, या आप स्टूडेंट हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, और सबसे महत्वपूर्ण आप अपनी बेटी का भविष्य सिक्योर करना चाहते हैं तो भी आपको इस योजना के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। तो चलिए बिना किसी देरी को आपको Sukanya Samriddhi Yojana 2022 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं?

Table of Contents

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 क्या है (Sukanya Samriddhi Yojana Kya Hai in hindi)

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक योजना है जोकि लड़कियों की शिक्षा और उनकी शादी के लिए शुरू कि गई थी, ये योजना 2015 के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत आती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे देश में Girls Child Ratio को देखते हुए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य था, Gender Discrimination को रोकना,  लड़कियों की सुरक्षा और उनके भविष्य के लिए, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए ही इस योजना को शुरू किया गया था।

ये योजना माता पिता को अपनी बच्ची के लिए पैसे जोड़ने और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में उनकी मदद करेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना के प्रमुख नियम (Sukanya Samriddhi Yojana rules and regulations)

अब बात करते हैं कि इस योजना के नियम और कानून क्या क्या हैं-

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं माता पिता को मिलेगा जिनकी बेटी हो यहाँ पर योग्यता में कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु हैं जिनको आपको जरूर ध्यान देना चाहिए,

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 में केवल दो ही अकाउंट ओपेन कर सकते हैं वो भी अलग अलग इसका मतलब यह है कि अगर आपकी एक बेटी है तो आप केवल एक ही अकाउंट ओपेन कर सकते हैं,  वहीं अगर दो बेटियां हैं तो आप उनके लिए अलग अलग एक-एक अकाउंट ओपेन कर सकते हैं।

> Investment plans for students in india

इससे ज्यादा आप Sukanya Samriddhi Yojana अकाउंट ओपेन नहीं कर सकते हैं, यानी की ये योजना केवल दो बेटियां के लिए ही उपलब्ध होगी। कुछ मामलों में ये तीन हो सकती है जैसे मान लिजीए की आपकी एक बेटी है और बाद में आपकी दो जुड़वां बेटियां होती हैं तो इस मामले में आप तीन अकाउंट ओपेन कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट ओपन करने की योग्यता

कोई भी भारतीय अपनी बेटी के लिए ये खाता खोल सकता है, लेकिन आपकी बेटी की उम्र 0-10 साल के बीच में ही होनी चाहिए, इस खाते को आप पोस्ट ऑफिस या किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर खोल सकते हैं।

यहाँ पर आपको ये ध्यान देना होगा कि अगर आप किसी दुसरे शहर में Shift कर रहे हैं तो आप अपना सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट भी उसी शहर में ट्रांसफर करवा सकते हैं, और मान लिजीए कि पहले आपने किसी पोस्ट ऑफिस में ये खाता खोला था लेकिन अब आप इसे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप ये भी कर सकते हैं।

Startups Ideas For Students

पढ़ाई के साथ इन 6 Skills को सीखकर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं

अकाउंट खोलने के लिए Minimum ₹200 रूपये के साथ आपको आपकी बेटी का  Birth certificate, address और कुछ Id Prof की जरूरत होती है। इसके साथ ही आपको अपना खाता चालू रखने के लिए Minimum ₹250 रूपये हर साल में करनी पड़ेगी, और आप एक साल में Maximum ₹1.5 लाख रुपये की इनवेस्टमेंट कर सकते हैं।

और इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप एक साल के अंदर कभी भी इनवेस्टमेंट कर सकते हैं, और ये ₹1.5 लाख रूपये भी एक साथ ही जमा करवाना जरूरी नहीं है, आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार कई बार में एक साल के अंदर जमा कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना का Maturity Period kya hai

अब बहुत लोगों का सवाल होता है कि हम इस योजना में कब तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, या फिर यह स्कीम कब मैचोर होती है?

इसका जवाब है कि अकाउंट खोलने से 15 साल तक आप इस योजना में इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। और इसके साथ ही साथ अकाउंट खोलने से 21 साल के बाद आपका अकाउंट मैच्योर हो जाता है।

15 साल का ये मतलब नहीं है कि जब आपकी बेटी की उम्र 15 साल होगी तभी तक आप इसमें इनवेस्टमेंट कर सकते हैं, इसको थोड़ा उदाहरण से समझाते हैं।

मान लिजीए की आपकी बेटी की उम्र 4 साल की है और आपने उसका अकाउंट ओपेन करवाया अब 15 साल बाद तक यानी जब उसकी उम्र 19 साल की हो जायेगाी तब तक आप उस अकाउंट में इनवेस्ट कर सकते हैं, और 21 सालकी मैच्योरिटी का मतलब ये है कि आपने 4 साल की उम्र में उसका अकाउंट ओपेन किया था 21 साल की मैच्योरिटी जब वह 25 साल की हो जायेगी तब पूरा होगा और तब आप पैसे निकाल सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट (Sukanya Samriddhi Yojana ka Intrest rate kya hai)

अभी सुकन्या समृद्धि योजना 2022 में 7.6% का Intrest rate मिल रहा है, जोकि PPF से 0.5% अधिक है, हालांकि इसका Intrest rate क्वार्टरली चेंज होता रहेता है, मतलब सरकार हर क्वार्टर में यह फैसला करती है कि किसी स्कीम में कितना Intrest rate रखा जायेगा, इस स्कीम में Intrest rate की कंपाउंडिंग सालाना होती है,  जब आपका अकाउंट मैच्योर हो जाता है तब आपको कोई भी Intrest rate नहीं मिलता है।

इसलिए आपसे मेरी यही राय है कि जब भी आपका पैसा मैच्योर हो जाये आप उसे निकाल कर दूसरी अच्छी स्कीम में लगायें जहाँ आपको Intrest rate अच्छा मिले।

Sukanya Samriddhi Yojana Intrest rate in SSY 2022 (sukanya samriddhi yojana chart)

वित्तीय वर्षब्याज दर
1 अप्रैल 2014 से9.1%
1 अप्रैल 2015 से9.2%
1 अप्रैल 2016 से 30 जून 2016 तक8.6%
1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 तक8.6%
1 अक्टूबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक8.5%
1 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 तक8.3%
1 अप्रैल, 2018 से – 30 जून, 20188.1%
1 जुलाई 2018 से 30 सितंबर 2018 तक8.1%
1 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक8.5%
1 जुलाई 2019 से अब तक8.4%

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए अधिकृत बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा अधिकृत कुल 28 बैंक हैं। उपयोगकर्ता निम्नलिखित में से किसी भी बैंक में SSY खाता खोल सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

  • इलाहाबाद बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  • भारतीय बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजय बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना में Tex Benefits

Sukanya Samriddhi Scheme भी टैक्स अधिनियम की धारा 80-c के तहत आती है इसका मतलब यह है कि इसमें आप जो पैसा इनवेस्ट करेंगे इस पर टैक्स लगेगा, ना ही जो हमको Intrest मिलता है उस पर और ना ही जो हमारा मैच्योर Amount है उस पर भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

तो SSY 2022 में इनवेस्ट करके आप अच्छा खासा Amount का अपना टैक्स भी बचा सकते हैं, क्योंकि यहाँ पर इंटरेस्ट भी अच्छा है और टैक्स Benefit भी काफी अच्छा है।

तो इसलिए ये स्कीम अन्य स्कीम से काफी बेहतर है।

सुकन्या समृद्धि योजना से पैसे निकालने के नियम

अगर आप मैच्योरिटी पीरियड से पहले ही इसमें से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपकी बेटी की उम्र कम से कम  18 साल की जरूरत होनी चाहिए, और उसके लिए भी केवल दो ही conditions हैं पहला अपनी बेटी हायर education के लिए इसमें आपको कुल रूपये का 50% दिया जाता है।

इसका मतलब है कि अगर आपकी बेटी कि उम्र 18 साल कि है और आप पैसे निकालना चाहते हैं  तो उसके पिछले वाले साल में जितना भी पैसा हो गया था उसका 50% पैसा निकाल सकते हैं।

दूसरा है अपनी बेटी की शादी के लिए, इसमें अगर आपकी बेटी की शादी हो रही है तो आपको ये अकाउंट बंद करवाना पड़ेगा और पूरा पैसा एक साथ निकालना पड़ेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना 2022 प्री मेच्योर क्लोजर

बहुत से लोग पूछते हैं कि अगर हम ये खाता पहले ही बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए क्या तरीके हैं, वैसे तो इसमें कोई नियम नहीं है लेकिन हां 2, 3 conditions में आप इसको पहले ही बंद करवा सकते हैं।

पहला ये कि आपकी बेटी की मौत हो जाती है, दूसरा अगर बहुत ही emergency आ जाती है यानी की अगर आपकी बेटी को बहुत ही घातक बिमारी हो जाये तो आप इस अकाउंट को बंद करवा कर पैसे निकाल सकते हैं, तीसरा अगर आप citizenship बदल रही है और वो nri बन रही है वैसे तो ये मामले बहुत ही कम होते हैं इसके लिए आपको ये मान कर चलना चाहिए कि नार्मल मामलों में आप इसमें से पैसे नहीं निकाल पायेंगे।

Activity of account

अब बात करते हैं कि अगर आप इस अकाउंट में मिनिमम अमाउंट भी नहीं इन्वेस्ट कर पाते हैं तो क्या होगा, इस केस में जो आपका खाता है उसे इनएक्टिव कर दिया जाएगा और जो इंटरेस्ट रेट है वह सेविंग अकाउंट वाला ही दिया जाएगा। आपको अकाउंट दोबारा शुरू करवाने के लिए ₹50 की पेनल्टी देनी होगी, और साथ ही साथ जितने समय के लिए आपका अकाउंट इन एक्टिव रहा है उतना पैसा भी आपको देना होगा।

मान लीजिए कि आपका अकाउंट 3 सालों के लिए इन एक्टिव था  तो आपको ₹50 की पेनल्टी और ढाई ₹250 की मिनिमम डिपॉजिट यानी  250×3 = ₹750 टोटल ₹800 रूपये देकर आप ये अकाउंट फिर से Active करवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर (sukanya samriddhi yojana calculator)

अब बात करते हैं कि आप इस स्कीम के अंदर इन्वेस्ट करके कितने रुपए का अमाउंट बना सकते हैं,  तो

मान लिजीए कि आप हर साल ₹1.5 लाख रुपये इस स्कीम में इन्वेस्ट कर रहे हैं यानी की हर महीने ₹12500 रूपये लगा रहे हैं तो इससे आप को 15 साल तक इन्वेस्टमेंट करने पर मैच्योरिटी के समय ₹65 लाख रुपए का कॉरपस बनेगा।

आप अपनी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से आपका टोटल कॉरपस चेक कर सकते हैं इसे चेक करने के लिए आप इस सीट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपकी बेटी का फ्यूचर सिक्योर करना चाहते हैं, और आप चाहते हैं कि उसकी शिक्षा और उसकी शादी में किसी प्रकार की अड़चन न आए तो आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं।

तो आज के आर्टिकल में हमने सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण चीजों को आपसे शेयर करने की पूरी कोशिश की है अगर आपको फिर भी किसी चीज को समझने में समस्या है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ-

सुकन्या समृद्धि खाता योजना खोलने के लिए दस्तावेज

पासपोर्ट जैसे जमाकर्ता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक) का पहचान प्रमाण,पैन कार्ड, चुनाव आईडी, मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, आदि। जमाकर्ता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक) का पता प्रमाण जैसे बिजली या टेलीफोन बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, चुनाव कार्ड, आदि।

सुकन्या समृद्धि योजना कितने साल की है?

जिस दिन से अपने अकाउंट खुलवाया होगा उस दिन से लेकर15 साल तक

लड़कियों के लिए कौन कौन सी योजना है?

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) – केंद्र सरकार
बालिका समृद्धि योजना – भारत सरकार
सीबीएसई छात्रवृत्ति योजना – भारत सरकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading