Power of compounding Kya Hai in Hindi | पावर आफ कंपाउंडिंग करोड़पति बनने का राज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

what is power of compounding | Kya Hai Power of Compounding | Power of Compoundig in Hindi | power of compounding calculator | क्या होता है पावर आफ कंपाउंडिंग

आज के समय में हर कोई पैसे के लिए काम करना चाहता है और यह सही भी है क्योंकि आज हमारी सभी जरूरतें  पैसों से ही पूरी होती हैं। लोग पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं अब वह चाहे छोटा सा दुकानदार हो, या किसी मल्टीप्लेक्स का मालिक सभी उतनी ही मेहनत करते हैं पैसे कमाने के लिए।

लेकिन आपने कभी सोचा है कि अमीर और अमीर और गरीब और भी गरीब क्यों होते जा रहे हैं?  अमीर लोग अमीर इसलिए बनते हैं क्योंकि एक टाइम के बाद उनका पैसा उनके लिए काम करना शुरू कर देता है।

अगर आपकी उम्र अभी 20 साल है और आप चाहते हैं कि आने वाले समय में आपका पैसा भी आपके लिए काम करें, तो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वह कौन सा तरीका है जिसको यूज करके आपका पैसा आपके लिए काम करने लगेगा।

आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के आठवें अजूबे के बारे में जी हाँ दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ Power of compounding के बारे में, जिसके बारे में अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि, “पावर आफ कंपाउंडिंग दुनिया का आठवां अजूबा है जो इसे समझता है वो इसे कमाता है और जो इसे नहीं समझता वो इसे गवांता है।”

Power of compounding

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या होता है Power of compounding in hindi

आप सोचिए कि आपको एक कंपनी में जॉब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, और आपका सिलेक्शन भी हो जाता है वहां पर आप को सैलरी के लिए दो ऑप्शन दिए जाते हैं पहला ऑप्शन है हर महीने आपको ₹100 की सैलरी दी जाएगी, वही दूसरा ऑप्शन है ₹10 प्रति माह लेकिन ये पैसा आपको हर महीने डबल होकर मिलेगा।

तो आज के समय में आप में से ज्यादातर लोग बिना कुछ सोचे समझे ₹100 की सैलरी वाले ऑप्शन को ही पसंद करेंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सेफ ऑप्शन है, लेकिन अगर हम दोनों ऑप्शन की एक साल की सैलरी टोटल करके बताऊँ तो आप ये देख कर हैरान हो जायेंगे तो चलिए दोनों को Calculate करके compound करके आपको बताते हैं।

अगर आपने ₹100 प्रति माह वाले ऑप्शन का चुनाव किया है तो आपको 1 साल में ₹1200 की सैलरी मिलेगी, लेकिन अगर आपने दूसरा ऑप्शन ₹10 प्रतिमाह और हर महीने  डबल वाले ऑप्शन को चुना है तो आपको एक साल के अंत में

पहले महीने आपको 10 रूपये मिलेंगे, दूसरे महीने में 20 रूपये, तीसरे महीने में 40 रूपये ऐसे ही आपको हर महीने पैसे डबल होते रहेंगे और साल के अंतिम महीने में आपको टोटल पैसा बनेगा 20480 रूपये यानी की पहले ऑप्शन में 1200 रूपये और वहीं दूसरे ऑप्शन में 20480 रूपये की सैलरी आपको मिलेगी क्या अब भी मुझे आपसे कुछ कहने की जरूरत है आप खुद देख सकते हैं कि एक छोटा सा amount हमारे लिए कितना बड़ा चेंज ला सकता है।

power of compounding chart

Month Salary
110
220
340
480
5160
6320
7640
81280
92560
105120
1110240
1220480

मुझे पता है आप यह जरूर सोच रहे होंगे कि इतना बड़ा डिफरेंस इन दोनों ऑप्शन में कैसे आ सकता है, लेकिन आप यह खुद ही देख सकते हैं कि यह डिफरेंस 19 गुना ज्यादा है। इसी को बोलते हैं magic of compounding

आईये हम इसको कैलकुलेट करके देखते हैं, कि अगर हम अपने पैसे FD या स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं, तो इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग किस प्रकार से पावर आफ कंपाउंडिंग की वजह से हमारे टोटल पैसे में कितना डिफरेंस आ जाएगा

आजकल हर कोई शेयर मार्केट में निवेश करना चाहता है आप सोचिए कि अगर आपके स्टॉक की वैल्यु हर साल कम से कम 10% के हिसाब से भी बढ़ती है तो हमें power of compounding देखने को जरूर मिलेगा, आइए हम इसे एक केलकुलेटर के माध्यम से जानते हैं, इसमें हम बारी बारी से इंटरेस्ट रेट और पैसों के हिसाब से हमारे पैसे में कितना चेंज होता है।

केस – 1

मान लिजीए अभी आप 20 साल के हैं, और 30 साल के लिए आप 5000 रूपये तक का इनवेस्टमेंट हर महीने तो कर ही सकते हैं और अगर हमको on Average स्टॉक मार्केट या इक्विटी मार्केट का 12% भी इंटरेस्ट रेट मिलता है, तो 30 साल के बाद आपका पैसा 1.76 करोड़ रूपये हो जायेगा।

मूलधन1800000 रूपये
ब्याज दर12%
अवधि30 साल
टोटल अमाउंट17649569 रूपये

तो आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से Power of compounding, magic of compounding बन जाता है।

Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए

Startups Ideas For Students

पढ़ाई के साथ इन 6 Skills को सीखकर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं 

केस- 2

हममें से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जोकि महीने के 10000 रूपये इनवेस्टमेंट कर सकते हैं आईये जानते हैं कि उनका दस हजार रूपये कितना बन सकता है।

सोचिए अगर आप हर महीने 10000 रूपये 30 साल के लिए 12% Intrest पर इनवेस्ट करते हैं तो 30 साल के बाद आपको टोटल 3.53 करोड़ रूपए मिलेंगे।

अब आप यहाँ पर खुद ही देख सकते हैं कि बस 5000 रूपये महीने के बढ़ाने से टोटल रूपये में दो गुना बढ़ोत्तरी यानी की 1.77 करोड़ रूपए कि बढ़त हो गई है। ऐसा हुआ है Power of compounding की वजह से।

मूलधन3600000
ब्याज दर12%
अवधि30 साल
टोटल अमाउंट35299138

अब शायद आपको समझ में आ गया होगा कि अल्बर्ट आइंस्टाइन ने कंपाउंडिंग इंटरेस्ट को दुनिया का आठवां अजूबा क्यों कहा था।

चलिए आपको एक और तरीके से बताते हैं कि पावर आफ कंपाउंडिंग किस तरह से magic of compounding में चेंज हो जाता है।

केस- 3

अगर अब हम हर महीने 15000 का इन्वेस्टमेंट 30 साल के लिए 12 परसेंट इंटरेस्ट रेट के हिसाब से करते हैं तो 30 साल के बाद टोटल वैल्यू 5.29 करोड़ हो जायेगी।

मूलधन5400000
ब्याज दर12%
अवधि30 साल
टोटल अमाउंट52948707

पैसे को सिर्फ 5000 रूपये बढ़ाने मात्र से टोटल वैल्यू में 2 गुना की बढ़ोत्तरी हो रही है। तो आप देख सकते हैं कि हमारी छोटी-छोटी इन्वेस्टमेंट हमारे लिए करोड़ों का कार्पस बना कर दे सकती है।

तो अगर आप 20 साल के हैं और इन्वेस्टमेंट स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप शेयर मार्केट या इक्विटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए शेयर मार्केट और इक्विटी मार्केट से मिलने वाला इंटरेस्ट रेट FD या बैंक इंटरेस्ट रेट से बहुत ज्यादा हो सकता है।

क्योंकि अभी हम सिर्फ 20 साल के हैं हम उस स्थिति में हैं कि हम इतना रिस्क तो ले ही सकते हैं, इसीलिए 20 साल में अगर आप इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको शेयर बाजार या इक्विटी मार्केट में इनवेस्टमेंट करना चाहिए।

चलिए जानते हैं कि अगर आप यही पैसा FD में लगाते हैं तो आपको कितना फायदा होगा।

FD में इनवेस्टमेंट करने पर आपको कितना फायदा होगा ( Compound interest calculator )

FD में On Average 5% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है तो चलिए कैलकुलेटर में देखते हैं पहले हम देखते हैं 5000 रूपये महीने के हिसाब से 30 साल के लिए 5% के इंटरेस्ट पर हमको 41.79 लाख रूपये मिलेंगे यहाँ पर आप compounding का Magic देख सकते हैं, लेकिन ये स्टॉक मार्केट या इक्विटी मार्केट से 4 गुना कम है। सोचिये इतना बड़ा फर्क तो शायद अब मुझे बताने की जरूरत नहीं होगी की Power of compounding आपके पैसों पर कितना बड़ा असर डालता है।

मूलधन1800000
ब्याज दर5%
अवधि30 साल
टोटल अमाउंट4178632

ये किस तरह से आपके पूरे कॉरपस को चेंज कर सकता है यह आपने तो देख ही लिया है।

तो आप भी Power of compounding का फायदा जरूर लें और आप जरूरी नहीं है कि 5000 रूपये ही लगायें आप इससे कम पैसे भी लगा कर compounding का फायदा ले सकते हैं, आप कोशिश करें कि आप स्टॉक मार्केट में SIP मोड़ में अपने पैसे लगायें।

लंबी अवधि में निवेश करने पर होगा ज्यादा मुनाफा

Power of Compounding का फायदा आपको सही से तभी मिलेगा जब आप लंबी अवधि के लिए अपना पैसा इनवेस्ट करते हैं जैसे-  10 साल के लिए,  20 साल के लिए या इससे अधिक समय तक निवेश करने पर आपको ज्यादा फायदा होगा, और आप कोशिश यह करें कि आप निवेश जल्दी शुरू करें इससे भी आपको काफी फायदा होने वाला है,

इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर महीने के ₹5000 एसआईपी का प्लान 10 सालों के लिए आपने किया अगर आपको 10 फ़ीसदी सालाना रिटर्न मिले तो 10 साल के बाद आपको 10.5 लाख रुपए फंड मिलेगा लेकिन अगर आप यह निवेश 20 सालों के लिए करते हैं तो आपको 38.3 लाख रूपये मिलेंगे। इसी लिए लोग लम्बी अवधि के लिए निवेश करने को कहते हैं।

डीमैट अकाउंट

अगर आप भी इसका फायदा लेना चाहते हैं तो आज ही अपना डीमैट अकाउंट ओपेन करके Power of Compounding का पूरा फायदा ले सकते हैं। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

तो आज हमने इस आर्टिकल में Power of compounding के बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें हम आपको उस बारे में जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे।

FAQ:-

पावर ऑफ कंपाउंड क्या है?

Power of Compounding के तहत आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा, जितना अधिक समय तक आप निवेश किए रहेंगे


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading