top investment plans | Investment plans for students in india | small investment ideas for students | इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट से रिलेटेड 5 Investment plans लेकर आए हैं जो कि आपको करोड़पति बना सकते हैं
आज के समय में हर कोई करोडपति बनना चाहता है और लोग उसके लिए कई जगहों पर Investment भी करते हैं। आज के आर्टिकल में मैं best investment plans for students लेकर आया हूँ जिसमें अगर कोई स्टूडेंट Investment करना चाहे तो वो कर सकता है।
वैसे ये Investment खासकर स्टूडेंट के लिए ही है, जिसमें अगर कोई स्टूडेंट Investment करता है तो वो कुछ ही सालों में करोड़पति बन सकता है। इन Investment plans में आपको बहुत ज्यादा पैसों को लगाने की भी जरूरत नहीं है आप इसमें अपनी pocket Money से ही Investment शुरू कर सकते हैं।
तो चलिए बिना किसी देरी को आपको उन top investment plans के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Top Investment plans for students (Best investment plans for students)
आज हम इस आर्टिकल में 5 top Investment Plans जोकि स्टूडेंट के लिए है लेकर आये हैं-
1- Recurring Deposit (RD)
सबसे पहला Investment plan है RD यानी की Recurring Deposit आजकल कई लोग FD और RD में बहुत ही Confused रहते हैं, लेकिन दोनों काफी अलग है।
अगर हम FD की बात करें तो सब बोलते हैं की FD में पैसे लगाओ वहां पर पैसे सेफ रहते हैं, लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि FD में आपको एक लमसम अमाउंट इन्वेस्ट करना होता है यानी की ₹20000, ₹30000 या ₹50000 रूपये एक साथ जमा करना होता है, लेकिन आपको पता है कि हम स्टूडेंट हैं तो हम इतने पैसे कैसे एकसाथ देना Possible नहीं होता है।
इसीलिए FD में पैसे लगाना एक स्टूडेंट के लिए शायद सही ना हो लेकिन अगर हम RD की बात करें तो हम यहाँ पर Minimum Amount के साथ शुरू कर सकते हैं।
सोचिये आपको पता है कुछ आप अपने सेविंग अकाउंट से Minimum ₹1000 रूपये निकालकर Investment कर सकते हैं तो आप ₹1000 से ही RD में Investment शुरू कर सकते हैं, तो बैंक हर महीने आपके सेविंग अकाउंट से ₹1000 रूपये निकालकर RD में डाल देलता रहेगा।
RD का मैच्योरिटी पिरियड 6 साल से लेकर 10 साल तक का होता है इसमें आपको Intrest 4% से लेकर 6.5% तक का होता है।
सोचिये अगर आप हर महीने ₹1000 रूपये RD में इनवेस्ट कर रहे हैं तो 10 साल की मैच्योरिटी पर 6.5% Intrest पर आपको 10 साल बाद 1.60 हजार रूपये मिलेंगे। आपके इन्वेस्टमेंट पर Depend करता है कि आपका Amount कितना ज्यादा बढ़ेगा, जितना आप इनवेस्ट करेंगे उतना ज्यादा profit आपको मिलेगा।
2- Government Bonds
अब गवर्नमेंट बॉन्ड क्या होते हैं पहले आपको ये बताते हैं। तो जब भी गवर्नमेंट कोई नया प्रोजेक्ट या कोई नई योजना शुरू करती है, तो उसके लिए उसे ज्यादा पैसों की जरूरत होती है तो वह बॉन्ड जारी करती है। इन बॉन्ड की दो सबसे महत्वपूर्ण बातें ये होती हैं कि ये Risk Free Investment होती है, वहीं दूसरा आपको Assured Returns मिलता है।
इन बॉन्ड को जारी करने का कोई निश्चित समय या कोई निश्चित तारीख नहीं होती है, सरकार इसको कभी भी जारी कर सकती है, इन बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड काफी लंबी होती है। तो अगर आप लंबे समय के लिए Investment plan कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा Investment हो सकता है।
इन बॉन्ड की प्राइज भी बहुत ही कम होती है, और ये अच्छे रिटर्न भी देती है इसलिए अगर आप कम टाइम में Investment करके Long term में Profit कमाना चाहते हैं तो आप इन बॉन्ड में जरूर Investment करें।
3- E- GOLD
जब भी हम गोल्ड की बात करते हैं, तो हम सोचते हैं कि अभी तो हम स्टूडेंट हैं हम कहाँ से पैसे लायेंगे GOLD में इनवेस्ट करने के लिए हम physical gold purchase नहीं कर सकते लेकिन हम डिजिटल गोल्ड तो purchase कर ही सकते हैं।
डिजिटल गोल्ड हम अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी Amount के साथ खरीद सकते हैं जी हाँ दोस्तों हम मात्र ₹100 रूपये में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। आप ₹100 रूपये में गोल्ड खरीद भी सकते हैं, और इतना ही नहीं हर महीने ₹100 रूपये का Investment करके अपने डिजिटल गोल्ड को बढ़ा भी सकते हैं, और इस प्रकार आपके पास डिजिटल गोल्ड की मात्रा बढ़ती ही रहेगी।
इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि जब भी आपको लगे कि डिजिटल गोल्ड की मात्रा आपके पास ठीक ठाक हो गई है तो आप इसे Physical Gold में भी Convert कर सकते हैं, और इस गोल्ड को बेच करके अच्छा खासा Amount पा सकते हैं।
वैसे तो E- GOLD के भी कई सारे टाइप होते हैं जैसे कि
> Digital Gold
> Gold ETF
> Sovereign Gold Bonds
तो आप अपनी सुविधा के अनुसार कम पैसों में ही इन डिजिटल गोल्ड में इनवेस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमाने सकते हैं।
वैसे अगर बात की जाये Physical Gold से फायदेमंद हमारे लिए डिजिटल गोल्ड ही होता है, क्योंकि यहा पर आपको कोई भी purity या Safety की दिक्कत नहीं होती है। तो आप टेंशन Free होकर डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।
अगर आप आज ही अपने लिए डिजिटल गोल्ड खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट ओपेन करें और मात्र ₹100 रूपये से ही डिजिटल गोल्ड में अपना Investment शुरू करें।
4- Mutual Funds (Investment plans for students in india)
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कोई भी कर सकता है, लेकिन अगर आप Student हो तो Mutual funds आपके लिए बहुत ही Profitable हो सकता है, क्योंकि आप इसमें ₹500 रूपये महीने से भी Start कर सकते हैं।
अब Mutual funds का नाम सुनते ही हम सब को एक बात जरूर याद आती है, ” Mutual funds निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, योजना से जुड़े सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें”ऐसा सुनते ही हमको लगता है कि शायद इसमें बहुत ज्यादा Risk होगा हम इसमें क्यूँ Investment करें क्योंकि हमारा पैसा डूब जायेगा।
लेकिन क्योंकि अभी आप स्टूडेंट हैं, आप यंग हैं तो आप इतना Risk तो ले ही सकते हैं, क्योंकि Mutual funds में अगर आप calculate Risk और अच्छी रिसर्च के बाद Investment करते हैं तो आप 15% तक का रिटर्न तो हासिल कर ही सकते हैं शायद उससे ज्यादा भी कर सकते हों।
इसी तरह जैसे जैसे आपके पैसे कंपाउंड होकर बढ़ते रहेंगे आप अपना Invested Amount भी बढ़ा सकते हैं। जिससे आपको अच्छे रिटर्न मिलेंगे और आपका Profit बढ़ता भी रहेगा।
वैसे Youths में एक और अफवाह फैली हुई है कि Mutual funds सिर्फ Short term की ही स्कीम है, लेकिन ये बिल्कुल गलत है, Mutual funds में आप Short term Investment करना चाहते हैं या Long term Investment करना चाहते हैं ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है।
वैसे Risk के हिसाब से Mutual Funds 2 तरह के होते हैं
• इक्विटी Mutual funds
• डेट Mutual funds
Equity Mutual funds बहुत ज्यादा Risky होते हैं लेकिन Risk के हिसाब से आपको रिटर्न भी बहुत ही ज्यादा मिलता है,
लेकिन Debt Mutual funds थोड़ा कम Risky होते हैं और रिटर्न भी अच्छा खासा मिलता है। तो अगर आप ज्यादा Risk ले सकते हैं तो आप Equity Mutual funds में निवेश कर सकते हैं, लेकिन अगर आप कम Risk लेना चाहते हैं और High Return भी चाहते हैं तो आप Debt Mutual funds में Investment कर सकते हैं।
पर हममें से बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो सोचते हैं कि Moderate Risk तो ले ही सकते हैं तो आपके लिए ये सही रहेगा कि आप कुछ पैसा Equity Mutual funds में डाल दिजीये और कुछ पैसा Debt Mutual funds में लगा दिजीये जिससे आपका portfolio भी बैलेंस हो जायेगा और आपको रिटर्न भी अच्छा खास मिल जायेगा।
> पढ़ाई के साथ इन 6 Skills को सीखकर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं
Mutual funds में निवेश करना आपको करोड़पति बना सकता है, तो आज आपके लिए मेरी ये राय ये है कि आप चाहे किसी भी स्कीम में Investment कर रहे हैं, कुछ Amount Mutual funds में जरूर डालना चाहिए।
अगर आप Mutual Funds में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही अपना अकाउंट ओपेन करके सिर्फ ₹500 रूपये महीने से Investment शुरू करें Investment करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
5- Stock Market
Stock Market आजकल लगभग सभी को पता चल ही गया होगा कि स्टॉक मार्केट क्या अगर नही पता तो इस लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं कि स्टॉक मार्केट क्या होता है।
स्टॉक मार्केट में हम किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी खरीदते हैं, और ये जाहिर सी बात है कि हमें जो कंपनी पसंद है तो हम उसके हिस्सेदार बनना चाहेंगे, लेकिन फिर ऐसा लगता है कि कैसे Possible होगा कि हमारे पास तो पैसे ही नहीं है इतनी बड़ी बड़ी कंपनियों को शेयर खरीदने के लिए।
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है स्टॉक मार्केट के माध्यम से हम बड़ी से बड़ी कंपनियों का हिस्सेदार बन सकते हैं, लेकिन यहाँ पर आपको एक बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए स्टॉक मार्केट में हमारा पैसा डूब भी सकता है और 10 गुना भी हो सकता है।
तो स्टॉक मार्केट में Investment बहुत ही सावधानी से करना होगा इसलिए अगर आप स्टॉक मार्केट में Investment करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले रिसर्च करनी बहुत ही जरूरी है, ज्यादातर लोग सुनी सुनाई बातों में आकार Invest कर देते हैं कि मेरे दोस्त ने इस शेयर में Invest किया है और उसे अच्छा profit मिला है इसलिए मैं भी इसी शेयर में Invest कर देता हूँ।
लेकिन आप ऐसा बिल्कुल नहीं करियेगा आप केवल उन्हीं कंपनियों का शेयर खरीदें जिन कंपनियों पर आपको भरोसा हो कि वो अच्छा काम कर रही हैं, और उन कंपनियों का भविष्य बहुत ही बेहतरीन है।
इन सारी चीजों को जांच परख कर ही आप स्टॉक मार्केट में Investment शुरू कर सकते हैं।
स्टॉक मार्केट में Investment करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट का होना बहुत ही जरूरी है इसके बिना आप स्टॉक मार्केट में Investment नहीं कर पायेंगे इसलिए आज ही अपना डीमैट अकाउंट ओपेन करें।
तो इस आर्टिकल में हमने बात की कुछ ऐसे Investment plans के बारे में जोकि स्टूडेंट को Help करेंगी अपनी Investment journey शुरू करने के लिए इन तरीकों में हम कम पैसों में ही Investment शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमाने सकते हैं।
तो अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और आप अपनी Investment Joury शुरू करना चाहते हैं तो आप इनमें से कौन सा Investment plans में पैसे लगाना चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।
FAQ
भारत में छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ Investment plans
Mutual Funds.
Bonds.
Deposit Schemes.
क्या मैं 1000 रुपये का SIP निवेश कर सकता हूँ?
हां कर सकते हैं
क्या कोई student शेयर खरीद सकता है?
हां अगर आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो
क्या Groww ऐप सुरक्षित है?
हां यह पूरी तरह से सुरक्षित है