How to earn Money From Instagram | इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to earn Money From Instagram इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले कि आप इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कैसे कमा सकते हैं | how to make money from Instagram

Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर हर दिन लगभग 1 बिलियन लोग एक्टिव रहते हैं, जहाँ पर आज ज्यादातर लोग Instagram पर केवल मनोरंजन के लिए आते हैं, तो आज कई ऐसे भी लोग हैं जो Instagram se paise कमा रहे हैं। वो हजारों नहीं लाखों रूपये जी हाँ दोस्तों आज कल लोग Instagram पर अपने कंटेंट डालकर लाखों रूपये महीने के कमा रहे हैं (How to earn Money From Instagram)। तो आप भी ये करके Instagram से लाखों रूपये कमा सकते हैं। आदि बहुत से लोग पूछते हैं कि How to earn money from Instagram Reels

तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की how to earn money from instagram in india, आज Instagram पर 1 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं जिनमें से आधे से ज्यादा 19 से 30 साल के लोग हैं।

और पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरफ Youths का जो रुझान है वो बढ़ा है, वो शायद ही कहीं और बढ़ा होगा, तो क्यूँ ना इस चीज को हम अच्छे से utilize करें। तो आज हम इस आर्टिकल में मैं आपको Instagram के कुछ Hacks बताने वाला हूँ।

Important Instagram Hacks (How to earn Money From Instagram)

How to earn Money From Instagram

सबसे जो शायद कम ही लोगों को पता होगी कि Instagram पर आप दो तरह के अकाउंट बना सकते हैं, पहला Personal account और दूसरी Professional Account, Personal account जो हम अपने खुद के यूज़ के लिए बनाते हैं, वहीं professional account में हम किसी एक टॉपिक या अपने बिजनेस से रिलेटेड कंटेट डालकर उससे अपनी रिच बढाकर, पैसे कमाने सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Professional account बनाने से पहले आपको एक टॉपिक डिसाइड करना होगा कि आपको किस तरह का टॉपिक आपके Professional account में डालना है जैसे कि Health से संबंधित, Education से संबंधित, शेयर मार्केट से संबंधित तमाम टॉपिक हैं, आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे चुन सकते हैं।

यहाँ आप ध्यान दें कि आप टॉपिक हमेशा ऐसा चुनिए जिसमें आपका एरिया ऑफ एक्पर्रटीज हो यानी की जो बाकि लोग उससे रिलेटेड कंटेंट क्रियेट कर रहे हैं, उनसे आपका कंटेंट अलग और यूनिक होना चाहिए, क्योंकि हम भी वही कंटेंट देखना पसंद करते हैं जो अलग और समझ में आये और appealing हो, तो आप भी बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका कंटेंट भी यूनिक हो।

अब आप सोच रहे हैं कि कौन सी चीजें लोग ज्यादा से ज्यादा देख रहे हैं तो चलिये आपको वो भी बताते हैं।

Digital Gold kya hai in Hindi

Memes बनाकर पैसे कैसे कमाए

Most Viewed Topics on Instagram (इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए)

यहाँ पर कुछ टॉपिक हैं जो लोग आजकल ज्यादा देखते हैं जैसे कि Food, Fashion, Health & Fitness, Education, Stocks Market, Investing, और भी बहुत से टॉपिक हैं जिनको लोग ज्यादा से ज्यादा देखतें हैं।

तो ये वो कैटिगरी है जिस पर कंटेंट बनाकर क्रियेटर सबसे ज्यादा पैसे कमाने रहे हैं, अगर आपको घुमने का शौक है और आप अलग अलग जगहों पर घुमते रहते हैं, तो आपके लिए ये बेहतर होगा कि आप Instagram पर एक travels page create करें, जिस पर आप जहाँ पर भी घुमने जाते हैं उससे संबंधित विडियो या उससे रिलेटेड पोस्ट डालकर अपने पेज की रिच को बढ़ा सकते हैं।

अगला है Beauty ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां इन कंटेंट को ज्यादा देखती हैं, तो अगर आप इस टॉपिक या Beauty से रिलेटेड Home रैमिडिज में Interested हैं, और आपको लगता है कि आप इससे रिलेटेड कंटेंट क्रियेट करके लोगों को जागरूक कर सकते हैं, तो आप भी इन पर विडियो बनाकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं।

इसी तरह फोटोग्राफी, फैशन, शिक्षा, Food आदि टॉपिक पर कंटेंट क्रियेट करके आप Instagram से पैसे कमाने सकते हैं।

अब आपका सवाल ये होगा कि कंटेंट तो हम बना लेंगे, लेकिन उससे पैसे कैसे कमायेंगें, या पैसे कमाने के लिए हमें क्या क्या करना होगा।

Instagram Par Earning Ka Criteria

तो चलिये आपको ये हम स्टेप बाई स्टेप समझाने का प्रयास करते हैं। आपको एक उदाहरण से समझाने की कोशिश करते हैं मान लिजिए आपको फोटोग्राफी करने का शौक है।

तो सबसे पहले आपको Instagram पर फोटोग्राफी से रिलेटेड पेज क्रियेट करना होगा, यहाँ पर आपको एक बात ध्यान रखें कि आप अपने पेज का नाम ऐसा रखें जो देखने में एकदम कैंची सा हो, ज्यादा Difficult नाम लोगों को याद भी नहीं रहता है और लोगों को इंटरेस्ट वहीं पर खत्म हो जाता है।

उसके बाद आप उस पेज पर रिलेटेड पोस्ट डालकर अपनी रिच बढ़ा सकते हैं, फिर जैसे जैसे आपकी रिच बढ़ेगी आपके फॉलोवर्स बढ़ेंगे और आपके कंटेंट की popularity बढ़ेगी तो कई ब्रांड, कंपनी, Organization आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कांटेक्ट करेंगी, और उसके बदले वो आपको अच्छा खासा पैसा भी पे करेंगी।

> पढ़ाई के साथ इन 6 Skills को सीखकर आप महीने के लाखों कमा सकते हैं

> { Top 5 } Investment plans for students in india 

Instagram Post Ke Types (how to make money from Instagram)

तो ये तो हम सभी जानते हैं कि Instagram पर हम पोस्ट चार तरीके से डाल सकते हैं।

Story
• Graphics
• reels
• igtv

तो मेरी आपको यही राय है कि आप कंटेंट में वेराइटी जरूर रखें, सिर्फ एक ही तरीके के पोस्ट करना आपके analytics को काफी प्रभावित कर सकता है, इसलिए कभी आप reels डालें, कभी igtv और कभी Graphics अपने पेज पर डालें, और अगर हम स्टोरी की बात करें तो स्टोरी आडियंस बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है।

यहाँ पर क्वेश्चन quiz लाइव सेशन Q&N अपनी पेज से रिलेटेड स्टोरी डालकर आप अपने पेज पर engagement बढ़ा सकते हैं,

आईये अब जानते हैं कि Instagram पर रुचि कैसे बढ़ती है?

Instagram par reach kaise badhaye?

तो आप जो भी पोस्ट Instagram पर करें उसकी रुचि बढ़ाने में हैशटैग, और टैग का बहुत ही Important role होता है, यहाँ पर आप इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि टैग और हैशटैग हमेशा कंटेंट से रिलेटेड ही होने चाहिए।

इसके लिए जो लोग similar content बना रहे हैं, आप उनके हैशटैग और टैग से आईडिया ले सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप इस फिल्ड के Influencer को टैग जरूर करें, क्योंकि अगर वो आपका content री शेयर करते हैं, तो उससे आपकी रिच और फॉलोवर्स दोनों ही बढ़ेंगे।

यहाँ पर तो हम सभी का किसी ना किसी फिल्ड में कोई ना कोई Influencer जरूर होता है, तो हमें कभी भी जब उस फिल्ड से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए होती है, तो हम डायरेक्टली उनके पेज पर जाते हैं और जानकारी लेते हैं।

तो इंस्टाग्राम पर जैसे ही आपकी रिच Followers और इंगेजमेंट बढ़ती है, आपके पास ब्रांड कोलैबोरेशन और ब्रांड एंडोर्समेंट से रिलेटेड प्रपोजल आते रहते हैं।

इसलिए स्टूडेंट या फिर बिगनर Instagram पैसे कमाने का बेस्ट सोर्स हो सकता है। ऐसे कई Influencer हैं जो Instagram के माध्यम से ना ही केवल लाखों (instagram earnings) में पैसे कमाने रहे हैं बल्कि उनकी Popularity लोगों में काफी बढ़ गई है।

इसके अलावा आप Affiliate marketing से भी पैसे कमाने सकते हैं, जब भी आप लिंक शेयर करते हैं लोग उन लिंक से चीजों को खरीदते हैं तो आपको उसका कुछ ना कुछ कमीशन जरूर मिलता है।

तो ये थे कुछ तरीके जिनको यूज़ करके आप भी instagram earnings पर पैसे कमाने सकते हैं, और लोगों के बीच में फेमस हो सकतें हैं।

आप इनमें से किस टॉपिक पर अपना Instagram page create करना चाहते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

FAQ-

Q- इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?

Ans- जैसा कि मैं बता दूँ इन्स्टाग्राम आपको कोई पैसा नहीं देती है. अगर आपके कम फोलोवर है मतबा 1000 के लगभग तो आप किसी से वेबसाइट से इन्फुलान्सर ज्वाइन कर सकते हैं

Q- मैं इंस्टाग्राम से कैसे इनकम कर सकता हूं?

Ans- How to earn money from Instagram in India?
Affiliate marketing (posting/ promoting affiliate links)
Brand sponsorship posts.
Instagram shopping (selling products/ cultivating business on Instagram)
Reviewing products.

Q- इंस्टाग्राम पर फॉलो कैसे बढ़ाए?

Ans- अपने अकाउंट को Professional account में बदले
ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए Ads का इस्तेमाल करे
दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करे
दोस्तों और family members को tag करने को कहे

Q- इंस्टाग्राम पर फोटो के नीचे क्या लिखे?

Ans- हैशटैग और टैग डिस्क्रिप्शन में जरूर लिखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading