हमें हमारे बैंक के सेविंग अकाउंट पर बैंक के द्वारा इंटरेस्ट दिया जाता है.
जोकि 2% से 3% के बीच में होता है.
लेकिन अब आप अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट के पैसे पर FD का इंटरेस्ट रेट कमा सकते हैं.
इसे ही Auto Sweep-in Facility कहा जाता है.
इस सुविधा से आप 5% से लेकर 7% तक बिना मेहनत के ही.
अपने उन्हीं पैसों पर आप 3% से 4% तक ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं.
ये सुविधा RBI से मान्यता प्राप्त हर एक बैंक देता है. बस उस सुविधा का नाम अलग अलग होता है.
अगर आप अपने सेविंग अकाउंट पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आज ही ये सेवा शुरू करवायें.
इस सुविधा को आप ऑनलाइन फिर अपने बैंक में जाकर शुरू करवा सकते हैं.
इस सुविधा के बारे में डिटेल से जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें.
Click Here