शेयर या स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं. यह मार्केट पूरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था, वैश्विक संकेतों, मुद्रा और आरबीआई की नीतियों आदि पर निर्भर करता है.  

स्टॉक मार्केट क्या है?

शेयर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिनमे Equity शेयर भी शामिल है . – Equity Share (इक्विटी शेयर) – Preference Share (परेफरेंस शेयर ) – DVR Share (डी वी आर शेयर )

शेयर कितने प्रकार के होते हैं? 

अगर आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ Documents होना आवश्यक है:- • पेन कार्ड • आधार कार्ड • बैंक अकाउंट • पेन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर दोनों ही आपके मोबाइल नंबर से लिंक होने चाहिए

Stocks कैसे खरीदें

अगर आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तो अपना डीमैट अकाउंट ओपेन करें इस लिंक पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से अपना डीमैट अकाउंट मात्र दो मिनट में खोल सकते हैं। Groww aap एक बेहतरीन ब्रोकर ऐप है जिसकी मदद से आप  शेयरों की खरीद कर सकते हैं। तो आज ही अपना डीमैट अकाउंट ओपेन करें।

जैसे जब कोई शेयर मार्केट में कोई शेयर खरीदता है तो उस व्यक्ति का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि जब उस स्टॉक को भाव बढ़ जाये तो उसको बेच कर वह मोटा मुनाफा कमा सके इसी लाभ कमाने के लिए खरीदे और बेेचे जाने वाले स्टॉक की प्रक्रिया को ही Trading कहा जाता है। 

Trading क्या होता है?

Trading के प्रकार?

ट्रेडिंग करने के लिए कई प्रकार होते हैं जिसमें व्यक्ति शेयर को 1 दिन, 1 हफ्ते, 1 महीने या लंबी अवधि के लिए खरीदते हैं

Intra-day Trading

ऐसे ट्रेंड जिनको उसी दिन खरीद कर उसी दिन बेच दिया जाता है उस Intra-day Trading कहा जाता है। यानी शेयर को उसी दिन खरीद कर उसी दिन बेच दिना ही Intra-day Trading कहलाता है।

Swing Trading

इसमें trading की प्रक्रिया कुछ दिन , हफ़्तों या महीनों में पूरे कर ली जाते है। स्टॉक खरीदने के बाद निवेशक कुछ् समय जैसे हफ्ते या महीने तक अपने पास रखते है। उसके बाद stocks का भाव बढ़ने के बाद इंतज़ार करते है और जब सही भाव मिल जाता है। तो उसे बेच देते है।

शेयरों के भाव में उतार चढ़ाव क्यों आता है

किसी कंपनी के कामकाज, ऑर्डर मिलने या छिन जाने, नतीजे बेहतर रहने, मुनाफा बढ़ने/घटने जैसी जानकारियों के आधार पर उस कंपनी का मूल्यांकन होता है. चूंकि लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती रहती है और उसकी स्थितियों में रोज कुछ न कुछ बदलाव होता है, इस मूल्यांकन के आधार पर मांग घटने-बढ़ने से उसके शेयरों की कीमतों में उतार-चढाव आता रहता है. 

अगर आप सही तरीके से और संयम से Stock market में अपने पैसे लगाते हैं और अच्छे शेयरों में पैसे निवेश करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा मुनाफा हो सकता है। लेकिन मेरी राय है कि इसमें निवेश करने से पहले आप इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर ले क्योंकि आधी अधूरी जानकारी आपके पैसे को डूबा भी सकती है।