भारत में Startups की एक लहर सी चल रही है, Economy Survey 2021-22 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कुल 14000 Startup 2021 में शुरू किये गए, जिसमें से 44 यूनिकॉर्न अभी लिस्टेड हैं।

विश्व में अमेरिका और चीन के बाद भारत में ही विश्व का तीसरा सबसे बड़ा Startup ecosystem है।

जब से लोगों ने टीवी पर शार्क टैंक इंडिया को देखा है तो उनको भी एक सफल entrepreneur बनने की लालसा जग गई है।

भारत सरकार ने इसीलिए startup india seed fund scheme की शुरुआत की है।

भारत सरकार ने इसके लिए ₹945 करोड़ रूपये का बजट का भी प्रावधान किया है, जिसके तहत हम अपने Startup idea के लिए ₹20 लाख रूपये तक का ग्रांट और ₹50 लाख रूपये तक का Debt या लोन ले सकते हैं।

945 करोड़ रूपए लागत की इस योजना को ‘उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (Department for Promotion of Industry and Internal Trade-DPIIT) द्वारा लॉन्च किया गया है

DPIIT द्वारा केवल उसी स्टार्टअप, को मान्यता प्रदान की जाएगी जिसे आवेदन की अवधि से 2 वर्ष से अधिक का समय न हुआ हो।

स्टार्टअप द्वारा केंद्र या राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहत 10 लाख से अधिक की वित्तीय सहायता प्राप्त न की जा रही हो।

अगले 4 वर्षों में 300 इन्क्यूबेटर्स (Incubators) के माध्यम से लगभग 3,600 उद्यमियों का समर्थन किया जाएगा।

यह टियर 2 और टियर 3 क्षेत्रों में एक मज़बूत स्टार्टअप इकोसिस्टम को विकसित करने में मददगार साबित होगा, क्योंकि भारत में छोटे शहरों को अक्सर उपयुक्त धन मुहैया नहीं कराया जाता है।