दोस्तों केतन पारिख एक ऐसा नाम जिसने 1000 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का स्कैम किया था 

जी हां आप ठीक सुन रहे है ये बात है सन 2001 की जब हर्षद मेहता की तरह ही

कुछ बैंकों के साथ मिलकर illegal 1000 करोड़ से भी ज्यादा का लोन लिया था 

और उसकी मदद से कुछ कंपनियों के 20 से 30 परसेंट तक शेयर खरीद लिए

जिसकी वजह से अल्टीमेटली उन कंपनियों के शेयर प्राइस बहुत ही तेजी से बढ़ गए

जिसको देखते हुए बाकी के इन्वेस्टर्स ने भी इन शेयर को खरीदना चालू कर दिया

जिसकी वजह से इन शेयर के प्राइस और भी ज्यादा बढ़ गए और

 तब केतन ने इन शेयर को अच्छे दामों में बेच दिया और अपना प्रॉफिट बना लिया है

वही बाकी इन्वेस्टर्स के पैसे लॉस में चले गए मतलब कि उनके साथ एक बहुत ही बड़ा स्कैम हो चुका था

तो इसीलिए दोस्तों अगर आप किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो सबसे पहले उस कंपनी का R&D यानी कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट करना बहुत ही जरूरी है

इसके साथ ही उस कंपनी के फंडामेंटल को सही से जानना बहुत ही जरूरी होता है

अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आज ही अपना डिमैट अकाउंट बिल्कुल फ्री में ओपन करें