दोस्तों हल्दीराम कैसे 100 रुपए से शुरू होकर 21000 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई?

जरा इसे ध्यान से पढ़ियेगा ये बात है सन 1937 की है जब हल्दीराम के फाउंडर गंगा अग्रवाल बीकानेर की सड़कों पर मुंग दाल बेचा करते थे 

लेकिन साल 1947 में उन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर हल्दीराम की नींव रखी

दरअसल हल्दीराम का पहला प्रोडक्ट भुजिया थी जिसकी रेसिपी उनकी बहन ने तैयार की थी

और लोगों को इस भुजिया का टेस्ट इतना ज्यादा पसंद आया कि लोगों ने इसे अपना डैली स्नैक बना लिया 

और इसी प्रोडक्ट की मदद से हल्दीराम ने पूरे इंडियन मार्केट को कैप्चर कर लिया

जिसमें उन्होंने कोलकाता, नागपुर और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में अपने ब्रांच खोल लिए 

बाद में वह केवल भुजिया तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने स्वीट्स, पैकेट स्नैक्स भी बनाने शुरू कर दिए

जिसकी वजह से आज हल्दीराम 80 से भी ज्यादा देशों में हर साल करीबन ₹3500 करोड़ रूपये का बिजनेस करता है

जोकि मैकडोनेल और डोमिनोज़ से भी ज्यादा है दोस्तों क्या इससे पहले आप ये अमेज़िंग फैक्ट जानते थे?

और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें