क्या अपने कभी सोचा है कि आप मात्र 100 रूपये में भी गोल्ड खरीद सकते हैं,

जो भी सोना आप डिजिटल या ऑनलाइन तौर पर खरीदते हैं उसे ही डिजिटल गोल्ड कहा जाता है।

digital gold में आप केवल ₹1 रूपये में भी Invest कर सकते हैं, इसमें खरीदा गया गोल्ड 99.99% शुद्ध होता है,

gold eft जैसे कि हम शेयर मार्केट से शेयर खरीदते हैं, ठीक उसी प्रकार से हम Gold etf भी अपने डिमैट अकाउंट से खरीद सकते हैं।

Gold etf भी एक पैसिव इनकम क्रिएट करने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है जोकि गोल्ड प्राइज पर डिपेंड करता है।

1 Gold ETF सामान्यतः 1 Gram Gold के बराबर होता है, Gold ETF को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या फिर National Stock Exchange पर लिस्ट किया गया है।

आप गोल्ड ईटीएफ में भी एसआईपी के द्वारा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं इसमें आप 10 ग्राम से लेकर 4 किलो तक का सोना खरीद सकते हैं। 

आप अपनी twenties में इक्विटी और शेयर मार्केट में मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट करें, लेकिन कुछ परसेंटेज आफ Gold ETF में भी जरूर इन्वेस्टमेंट करें।

digital gold अगर हम पेमेंट apps जैसे phonePe, Google pay, या paytm से खरीदते हैं तो वहाँ पर हम Minimum ₹10 रूपये का भी Digital Gold खरीद सकते हैं।

गोल्ड ईटीएफ के बारे में और अधिक जाने के लिए यहां पर क्लिक करें