आज हम Top 6 Skills लेकर आये हैं जिनको सिखने के बाद आप महीने के लाखों कमा सकते हैं। 

कोडिंग के द्वारा हम किसी सॉफ्टवेयर, बेवसाइट या किसी Application को बनाने मे मदद करते हैं। आप कोई भी बेवसाइट देखते हैं या कोई App देखते हैं तो वो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यानी की coding के द्वारा ही बनाई जाती है।

Coding

इस स्कील में आप 3 से 4 महीने में ही 50 से 60 हजार रूपये महीने के कमाना शुरु कर सकते हैं। और अगर आप अभी 12th पास आउट हैं तो आप इस स्कील को अपने ग्रेजुएशन के साथ ही साथ सीख सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते हैं। 

Graphic Designing में आप कंपनी का Logo, बिजनेस कॉर्ड की Designing, पोस्टर और Promotion से रिलेटेड डिजाइन, बेवसाइट की Layout Design, Digital marketing में ऐड किस तरह से बनाये जाते हैं या फिर इनसे रिलेटेड सॉफ्टवेयर किस प्रकार काम करते हैं। 

हम वीडियो एडिटर के महीने की सैलरी की बात करें तो यह 30000 से ₹40000 रूपये शुरुआत में मिलते हैं। और अगर आप साथ में Freelancing करते हैं तो आपको इससे कम से कम 20000 से ₹30000 महीने के तो मिल ही जाते हैं।  

Tally भी एक ऐसी स्किल है जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है। यह एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर होता है जो किसी भी कंपनी के बड़े से बड़े लेखा जोखा को आसानी से कर सकता है।  

चाहे कोई नया business हो या कोई पुराना business हो सभी को आगे बढ़ने के लिए Content Marketing की जरूरत होती है। जिस तरह से कंटेंट क्रिएटर की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है उसी तरह से कंटेंट राइटर की भी संख्या बढ़ रही है।