दोस्तों अमेरिका में एक सफाई कर्मचारी था जिसका नाम था रोनाल्ड ड्रिक
जिसकी मौत के बाद 2014 में यह पता चला कि उस सफाई कर्मचारी की कुल संपत्ति 60 करोड़ रूपये थी
अब आप यह सोच रहे होंगे कि एक सफाई कर्मचारी के पास 60 करोड़ रूपये कहां से आ गए
दरसल ये 60 करोड़ रुपए कोई लॉटरी से या चमत्कार से नहीं आए थे बल्कि ये Ronald Drick की समझदारी से आए थे
Ronald Drick ने अपनी मिलने वाली सैलरी से कुछ पैसे Save किए और कई कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट कर दिया
जिसके बाद उन्होंने कई सालों तक Wait किया और कम्पाउड को अपना काम करने दिया और फाइनली उसकी सम्पत्ति करोड़ो रूपये हो गई
वह बात अलग है कि वह अपने जीते जी उन पैसों का सुख नहीं ले पाया लेकिन उसने अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए रास्ता साफ कर दिया
और अपने बच्चों को करोड़पति बना दिया तो दोस्तों अगर आप भी अपने पैसे सेव करके शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं
तो आप इस लिंक पर क्लिक करके आज ही अपना डिमैट अकाउंट ओपन करें और आज से ही इन्वेस्टमेंट शुरू कर दें
और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें