शेयर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिनमे Equity शेयर भी शामिल है . – Equity Share (इक्विटी शेयर) – Preference Share (परेफरेंस शेयर ) – DVR Share (डी वी आर शेयर )
अगर आप भी अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके पास कुछ Documents होना आवश्यक है:- • पेन कार्ड • आधार कार्ड • बैंक अकाउंट • पेन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर दोनों ही आपके मोबाइल नंबर से लिंक होने चाहिए
किसी कंपनी के कामकाज, ऑर्डर मिलने या छिन जाने, नतीजे बेहतर रहने, मुनाफा बढ़ने/घटने जैसी जानकारियों के आधार पर उस कंपनी का मूल्यांकन होता है. चूंकि लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती रहती है और उसकी स्थितियों में रोज कुछ न कुछ बदलाव होता है, इस मूल्यांकन के आधार पर मांग घटने-बढ़ने से उसके शेयरों की कीमतों में उतार-चढाव आता रहता है.