SIP in US Stocks 2022 कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SIP in US Stocks | अगर आप अमेरिकन स्टॉक्स में SIP करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह समय सबसे सही है.

SIP निवेश जगत की एक बहुत ही पुरानी योजना है जो कि कई समय से लोग इस्तेमाल करते आए हैं. अगर आपको SIP के बारे में डिटेल से जानना है तो इस लिंक पर क्लिक करके आप उसको बारे में डिटेल से जान सकते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं SIP in US Stock के बारे में कि अमेरिकी स्टॉक्स में SIP किस प्रकार से की जाये, और इसके फायदे क्या क्या हैं। लेकिन आर्टिकल शुरू करने से पहले आपसे निवेदन है कि अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि वो लोग भी इस जानकारी से अवगत हो सकें।

अमेरिका स्टॉक मार्केट में SIP? (SIP in US Stocks)

SIP एक ऐसा माध्यम है जो आज के समय में काफी भारतीयों के द्वारा निवेश के लिए इस्तेमाल किया जाता है, और इसके माध्यम से वो लोग विश्व की बड़ी बड़ी और दिग्गज कंपनियों में अपने पैसे को इस माध्यम से निवेश करते हैं।

अगर इससे पहले आपने कभी भी SIP में निवेश किया होगा तो आपको पता होगा कि ये कितना सही है और इसमें स्टॉक मार्केट की अपेक्षा Risk कम होता है, क्योंकि जब आप किसी स्टॉक में SIP करते हैं तो आप थोड़े थोड़े पैसे उस स्टॉक में हर महीने डालते हैं, लेकिन स्टॉक खरीदते समय आपको पूरे पैसे एक साथ ही लगाने होते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस वजह से आपको रिस्क बहुत कम हो जाता है, इसलिए आज के समय में स्टॉक SIP बहुत ही तेजी से प्रचलित हो रहा है। SIP में आप किसी भी स्टॉक में हर हफ्ते या हर महीने अपनी पसंद से जब भी आपकी इच्छा हो SIP कर सकते हैं, और SIP करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होगी।

आप केवल 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक से भी अपनी हर महीने की SIP  शुरू कर सकते हैं, और आज के समय में SIP करना बहुत ही आसान हो गया है।

अगर आप अमेरिकी स्टॉक में SIP करने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म की तलाश में हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म जोकि मैं भी इस्तेमाल करता हूँ वो है INDmoney इस प्लेटफार्म ने अभी हाल ही में US Stocks / ETF SIP को लांच किया हुआ है।

इस प्लेटफार्म को मैं इसलिए भी इस्तेमाल करता हूँ क्योंकि यहाँ पर आपको अकाउंट ओपेन करने के लिए, या स्टॉक खरीदने के लिए कोई भी कमीशन नहीं देना पड़ता है, यानी की आपको यहाँ पर Zero कमीशन के साथ ही साथ Zero ब्रोकरेज कमीशन देनी होती है।

> अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें?

Compounding का फायदा?

Albert Einstein का कहना था की Compounding दुनिया का 8वां अजूबा है जो इसको समझ जाता है इससे पैसे कमाता है, और जो इसको समझ नहीं पाता वो पैसे गंवाता है। इसलिए जब आप SIP के माध्यम से अपने पैसे को थोड़े थोड़े करके कई सालों तक जमा करते हैं तो आपको बेहतर रिटर्न मिलने का ज्यादा चांस रहता है।

आईये अब जानते हैं कि अमेरिकी स्टॉक में SIP करने का फायदा क्या होता है?

Benefits of SIPs in US Stocks

• इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आप मात्र 500 रूपये महीने से भी अमेरिकी स्टॉक में SIP की शुरुआत कर सकते हैं।

• इसका एक और बड़ा फायदा यह है कि मार्केट की volatility आपको ज्यादा प्रभावित नहीं करती है, यानी कि अगर मार्केट कुछ समय के लिए नीचे जाता भी है तो आपका पोर्टफोलियो भी एवरेज होता जाता है। यानी कि आपको और ज्यादा units मिलते रहते हैं। यानि की उतने ही पैसों में आपको ज्यादा यूनिट्स मिलती हैं।

• SIP में आप जब चाहे घर बैठे कभी भी अपने स्टॉक SIP Amount को बढ़ा या घटा सकते हैं।

• और जब आपको लगे की मुझे पैसों की ज्यादा जरूरत है तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं और आपको इसका पैसा तुरंत मिल जायेगा बस कुछ क्लिक में।

• अमेरिकी स्टॉक में SIP करने पर आपको वहाँ की High Growing कंपनियों के ग्रोथ का भी लाभ मिलेगा।

• जब आप अमेरिकी स्टॉक में SIP करेंगे तो आपके SIP की तो वैल्यू बढ़ेगी है साथ ही साथ आपको डॉलर के बढ़ने पर भी फायदा होगा क्योंकि जब आप वहाँ से अपने पैसे निकालेंगे तो आपको डॉलर से रूपये में कनवर्ट होकर मिलेगा यानी आपको SIP के साथ डॉलर के बढ़ने पर भी फायदा होगा।

> वारेन बफेट पोर्टफोलियो 2022 | Warren Buffett की कहानी

इन अमेरिकी स्टॉक में करें SIP

अगर आप अमेरिकी स्टॉक में SIP करने का मन बना चुके हैं तो आप वहाँ की दिग्गज कंपनियों में SIP की शुरुआत कर सकते हैं जैसे- गुगल, अमेजॉन, टेस्ला, एप्पल, फेसबुक, नेटफ्लिक्स जैसी कंपनियों में SIP की शुरुआत करें।

मेरी आपसे यही राय है कि आप एक से ज्यादा कंपनियों में स्टॉक में SIP करें ताकि आपका पोर्टफोलियो भी Diversified रहेगा।

बस इन तीन स्टेप में शुरू करें अपनी SIP

अब US Stock में SIP करना बहुत ही आसान हो गया है बस कुछ ही स्टेप को फॉलो करके हम अपनी पहली SIP का सेटअप कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि SIP कैसे करें-

• सबसे पहले अपना INDmoney App पर अपना अकाउंट बनायें

• उसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए और यो तीनों आपके मोबाइल नम्बर से जुड़े होने चाहिए।

SIP in US Stocks
SIP in US Stocks process image credit: INDmoney

• अकाउंट बनाने के बाद आपको इस फोटो में दिख रहे स्टॉक में से एक को चुनना होगा,

• उसके बाद आपको SIP का ऑप्शन इस फोटो की तरह दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा,

SIP in US Stocks
SIP in US Stocks process image credit: INDmoney

• आपको अपना अमाउंट डालना होगा और डेट को चुनना होगा कि किस दिन आपको पैसा आपके खाते से कटे

• इसके अलावा आपको अपनी Frequency को चुनना है हर महीने या हर हफ्ते उसके बाद Continue पर क्लिक करें बस हो गया आपको पहला US Stock SIP.

इसी प्रकार से आप और भी स्टॉक में SIP कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप इस लिंक से अपना SIP शुरू करते हैं तो आपको एप्पल, टेस्ला, अमेजॉन के 1000 रूपये तक के शेयर फ्री में मिल सकते हैं। तो देर किस बात की आज अभी इस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनायें और SIP शुरू करें और अपने भविष्य को सुरक्षित करें।

> Rakesh Jhunjhunwala Portfolio List 2022 में शामिल स्टॉक्स?

FAQ

Q- शेयर मार्केट में सिप क्या होता है?

Ans- सिप (SIP) या सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपको हर महीने एक निश्चित रकम को आपकी पसंदीदा Mutual Fund स्कीम में डालने का अवसर देता है.

Q- क्या एसआईपीपी एक अच्छा निवेश है?

Ans- जो लोग स्टॉक मार्केट में ज्यादा समय नहीं दे सकते उनके लिए एसआईपी एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है शेयर मार्केट में पैसे लगाने का.

Q- क्या मैं अमेरिकी स्टॉक मार्केट में एसआईपी कर सकता हूं

Ans- हां आप INDmoney ऐप के माध्यम से अमेरिकी स्टॉक में SIP शुरू कर सकते हैं.

Q- Can I do SIP in US stocks?

Ans- YES

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment