sbi mutual fund schemes in Hindi | nav of sbi mutual fund | sbi mutual fund calculator | Top 3 SBI Mutual Funds
इंडिया का सबसे बड़ा Fund House जोकि Almost ₹6 लाख करोड़ रूपये के Assets को मैनेज करता है। इस Fund House के कुछ Top Mutual Fund Schemes जिसमें SIP या Lumpsum Investment से हम करोड़पति बन सकते हैं। आखिर कैसे जानेंगे आज के इस आर्टिकल में तो चलिए बिना किसी देरी के इसे शुरू करते हैं।
Sbi Mutual Fund Schemes
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे SBI के वो कौन से Top 3 Mutual Fund है जिसमें हम Investment करना Consider कर सकते हैं। अगर हम SBI Mutual Fund की बात करें तो SBI AUN यानी कि Asset Under Management के मामले में India का सबसे बड़ा Mutual Fund House है जोकि ₹6 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा के Amount के Assets को Manage करता है।
SBI की कुछ Mutual Fund Scheme ने पिछले कुछ सालों में बहुत ही अच्छी Performance दी है और अपने Investor की वेल्थ बढ़ाने में उनकी मदद की है। तो चलिए एक एक करके जानते हैं SBI की Top 3 Mutual Funds Scheme के बारे में जिसमें हम उनकी Investment Strategy, Portfolio और Past Return की बात करेंगे। इसके साथ ही साथ हम इसमें SIP और Lumpsum को कैलकुलेट करके भी देखेंगे।
तो पहला Mutual Fund Scheme है यहाँ पर SBI BlueChip Fund.
SBI Blue chip Fund Scheme
अब Blue chip Fund Basically Large Cap Fund में आते हैं। Large Cap Fund का मतलब है कि ये Mutual Fund अपने पैसे Large Market Cap वाली कंपनी में या फिर Top 100 Company में ही Invest करते हैं, और ये तो हम जानते ही हैं कि Large Cap Company कंपैरटीवली Less वालेटाइल होते हैं। तो अगर हम SBI Blue chip Fund के Fund Size की बात करें तो इसका Current Fund Size है ₹31442 करोड़ रूपये।
sbi mutual fund NAV है 61 रूपये, इस Fund का Expense Ratio है 0.94% अब अगर हम इस Mutual Fund के Past Return के बारे में बात करें तो इस Fund ने Long Term में काफी अच्छे रिटर्न दिये हैं, जबकि Short Term में कभी-कभी Average और कभी-कभी Average से Below Return भी दिये हैं।
अगर हम इसके एक साल के Average Return की बात करें तो वो है 17%, Average 3 साल के रिटर्न की बात करें तो वो है 16.4% और Average 10 साल कि बात करें तो इस Scheme ने 16% का रिटर्न दिया है। तो Long Term में अगर हम देंगे तो इस Fund ने अच्छे रिटर्न दिये हैं।
Blue chip Fund Equity Sector Allocation
आईये अब जानते हैं इस Sbi Mutual Fund की Equity Sector Allocation के बारे में तो इस Fund की मेजर होल्डिंग है HDFC Bank में जिसका Weightage है 7.8%, ICICI Bank जिसका Weightage है 7.2%, Infosys जिसमें इसका Weightage है 5.4% तो ठीक इसी तरीके से इस Fund ने सभी Large Cap Company और Different Sectors में अपनी Holding रखी हुई हैं।
इस Fund का Financial Sector में 28% का Weightage है, Automobile Sector में इस Fund ने 12%, Technology में 11% और इसी तरीके से बाकी के सेक्टर में भी इसका Weightage है। और इसमें Minimum SIP Amount होता है ₹500 और Minimum Lumpsum Amount होता है ₹5000। इस Scheme की Units को अगर हम एक साल के पहले ही सेल कर देते हैं तो हमें इसमें 1% का Exit Load देना होगा और वहीं पर अगर हम इसको एक साल के बाद सेल करते हैं तो हमें कोई भी Exit Load नहीं देना होगा।
sbi mutual fund calculator
चलिए अब इसको हम थोड़ा कैलकुलेट करके देखते हैं। मान लिजीए कि हम इसमें ₹10000 रूपये कि Monthly SIP शुरू करते हैं, Average Return हम Assume करते हैं 20% और Duration हम यहाँ पर चुन लेते हैं 20 साल तो हमारा इस स्कीम में टोटल कार्पस बन जायेगा लगभग 3 करोड़ 16 लाख रूपये तो ये भी एक काफी बेहतर Option हो सकता है। लेकिन इसमें Risk भी उतना ही है तो आप Investment से पहले अपने Risk को जरूर कैलकुलेट करके देंगे।
अब आगे बढ़ते हैं दूसरे Mutual Fund Scheme के बारे में बात करेंगे तो वो है SBI Small Cap Fund
> Nippon India Small Cap Fund In Hindi
> forex trading from India in Hindi
SBI Small Cap Fund Scheme
Small Cap Fund Basically ऐसी कंपनियों में पैसे लगाते हैं जोकि मार्केट कैप बेस पर 250 के नीचे रैंक करती हैं, तो क्योंकि ये कंपनी बहुत ही छोटी होती हैं इसलिए इसमें Risk भी बहुत ही ज्यादा होता है। पर कई ऐसी Small Cap Fund Scheme भी हैं जिन्होंने Long Term में काफी ज्यादा अच्छे रिटर्न भरने दिये हैं।
अगर हम SBI Small Cap Fund के Size की बात करें तो इसका Current Fund Size है ₹12097 करोड़ रूपये, इसका Current NAV है 110 रूपये, इस Fund का Expense Ratio है 0.74% चलिए अब अगर हम इसके Past Return की बात करें तो इसने Long Term में काफी अच्छे रिटर्न दिये हुए हैं, जबकि Short Term में कभी Average तो कभी Average से नीचे का भी रिटर्न दिया हुआ है।
अगर हम इसके 1 साल के Average return की बात करें तो इसने 29.9% का रिटर्न दिया हुआ है, अगर हम 3 साल के Average Return की बात करें तो वो है 26.8% और वहीं अगर हम Average 10 साल के रिटर्न की बात करें तो वो है 25.5% तो Long Term में Sbi mutual Fund ने काफी अच्छा रिटर्न दिया हुआ है।
SBI Small Cap Equity Sector Allocation
आईये अब जानते हैं इस Fund की Equity Sector allocation के बारे में तो इस Fund की मेजर होल्डिंग है शिला फोम में जिसका Weightage है 4.6%, वेदान्त फैशन जिसका Weightage है 4.5% , Blue Star जिसका Weightage है 3.8% तो इसी तरीके से इस Fund ने सभी Small Cap कंपनीयों और Different Sector में अपनी होल्डिंग को रखा हुआ है।
इस Fund का Capitol Goods Sector में 17.1% का Weightage, Consumer Sector में 16% का, Chemical Sector में 12.5% का और इसी तरीके से बाकी के सेक्टर में भी इस Fund का वेटेज है। और इसमें Minimum SIP Amount 500 रूपये है और Minimum Lumpsum Amount 5000 रूपये है।
Sbi mutual Fund की Units को अगर हम एक साल के पहले ही सेल कर देते हैं तो हमें इसमें 1% का Exit Load देना होगा, वहीं पर अगर हम इसको एक साल के बाद सेल करते हैं तो हमें कोई भी Exit Load नहीं देना होता है।
sbi mutual fund calculator
आईये अब इस Fund को SIP Calculator की मदद से कैलकुलेट करके देखते हैं। मान लिजिए कि इस स्कीम में हमें 10000 रूपये की Monthly SIP करनी है और अगर हम इसके Average Return की बात करें तो वो हम मान लेते हैं 25% और हम इसको 20 साल के लिए करेंगे तो हमारा इसमें टोटल कार्पस बन जायेगा Around ₹6 करोड़ 85 लाख रूपये जोकि एक बहुत ही अच्छा रिटर्न है। लेकिन इसमें अच्छे रिटर्न के साथ ही Risk भी बहुत ज्यादा होता है तो आप Risk को जरूर चेक करें।
> Tata AIA Life Insurance In Hindi
> Tax Free Government Bonds जिस पर मिलेगा 9% तक का रिटर्न
SBI Focused Equity Fund Scheme
Focused Fund का मतलब होता है एक ऐसा fund जो कि अपने पोर्टफोलियो में maximum 30 stocks रख सकता है। अब इसके कारण इसका Risk भी High हो जाता है लेकिन कभी-कभी ये Fund Extra Return भी दे सकता है। अब ये एक तरीके का Flexi Cap Fund होता है यानी कि इसमें Diversity के चांसेस ज्यादा होते हैं।
इस Fund का Current Fund Size 25706 करोड़ रूपये है, और इसकी क्रेटर NAV है 232 रूपये, इस Fund का Expense Ratio है 0.68% अब इसके थोड़े से Past Return के बारे में हम बात करें तो इस Fund ने Long Term और Short Term दोनों ही में काफी अच्छे रिटर्न दिये हुये हैं।
अगर हम इसके एक साल के Average Return की बात करते हैं तो वो है 24.9%, Average 3 साल के रिटर्न की बात करते हैं तो वो है 18.7% और अगर हम Average 10 साल के रिटर्न की बात करें तो वो है 17.93% तो इस Fund ने Overall अच्छे रिटर्न दिये हैं। इस Fund के Overall Investment का 65.59% Large Cap और 34.31% Mid Cap में Invest किया गया है।
चलिए अब जानते हैं इसके Equity Sector Allocation के बारे में तो इस Fund की मेजर होल्डिंग है मुथुट Finance में जिसका Weightage है 6.6%, ICICI Bank इसका Weightage है 5.7%, SBI में Weightage है 5.4% तो ठीक इसी तरीके से इस Fund ने Different Sector की कंपनी और Different Caps में अपनी होल्डिंग को रखा हुआ है।
इस Sbi mutual Fund का Financial Sector में Almost 29% का Weightage है, Services में 12.08% का Weightage है, और Healthcare में 11.99% का Weightage है। और इसी तरीके से बाकी के सेक्टर में भी इस Fund का Weightage है। इसमें Minimum SIP Amount होता है 500 रूपये और Minimum Lumpsum Amount होता है 5000 रूपये।
अब इस Fund की Units को अगर हम एक साल के पहले ही सेल कर देते हैं तो हमें 1% का Exit Load देना पड़ता है वहीं पर अगर हम इसको एक साल के बाद सेल करते हैं तो हमें कोई भी Exit Load नहीं देना होता है।
sbi mutual fund calculator
आईये अब इस Fund को हम कैलकुलेट करके देकर लेते हैं। मान लिजिए कि हम इस Fund में 10000 रूपये की Monthly SIP Start करते हैं, Average Return हमने यहाँ पर रखा है 30% और हम इसको 20 साल के लिए Invest करेंगे तो हमारा इसमें टोटल कार्पस बन जायेगा Around 15 करोड़ 32 लाख रूपये जोकि एक बहुत ही अच्छा Option हो सकता है। लेकिन यहाँ पर भी बहुत ज्यादा Risk होता है इसलिए आप अपना Risk कैलकुलेट जरूर करके देखें और फिर इस Fund में Investment करें।
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना है SBI की Top 3 Mutual Fund Scheme के बारे में जिसमें Investment करके हम अपने Portfolio में Diversification के साथ ही साथ करोड़ों रूपये तक भी पहुंचा सकते हैं। इस आर्टिकल का Feedback और आप अपने Question हमें Coment Box में जरूर बतायें।
FAQ
Q- SBI में सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड कौन सा है?
Ans- SBI Small Cap Fund Direct-Growth.
SBI Magnum Mid Cap Direct Plan-Growth.
SBI Large & Midcap Fund Direct Plan-Growth
Q- क्या SBI Mutual Fund के लिए अच्छा है?
Ans- Yes
Q- कौन सा एसआईपी 10 साल के लिए सबसे अच्छा है?
Ans- आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड।
फ्रैंकलिन इंडिया टेक्नोलॉजी फंड।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड।
पीजीआईएम इंडिया ग्लोबल एग्रीबिजनेस ऑफशोर फंड।
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड
1 thought on “Top 3 SBI Mutual Funds Schemes in Hindi”