Tata AIA Life Insurance. Tata AIA Life Insurance New Fortune Guarantee Pension Plan. Tata AIA Life Insurance Fortune Guarantee Plus. Tata Fortune Guaranteed Income Plan
टाटा की एक ऐसी Life Insurance Policy जिसमें हमें ना सिर्फ Insurance Cover मिलेगा बल्कि हर साल लाखों तक की Fixed Income भी मिलेगी कौन सी है ये स्कीम के और इस स्कीम में हम किस प्रकार से Invest कर सकते हैं जानेंगे हम आज के इस आर्टिकल में।
तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Tata AIA Life Insurance Policy के बारे में जोकि Insurance के साथ ६ी साथ हमें एक Fixed Income भी देता है, तो एक एक करके जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में डिटेल्स तो आज के इस आर्टिकल में हम Basically Tata AIA Life Insurance Plan के Fortune Guaranteed Plus Plan की बात करने वाले हैं। तो सबसे पहले जानते हैं कि आकिल ये पॉलिसी क्या है?
Tata AIA Life Insurance Policy Kya Hai?
तो इस Plan की सबसे खास बात ये है कि ये मार्केट से Unlinked है यानी की मार्केट में अगर कोई भी उतार चढ़ाव भी आता है तो उसका असर इस पर नहीं होगा इसमें हमें कुछ समय तक एक Fixed Income मिलती है और कुछ समय के बाद हमारा जमा किया हुआ सारा Premium हमें वापस मिल जाता है। हमें इसमें Fixed Income कब तक चाहिए ये समय भी हम खुद ही चुन सकते हैं।
Types Of Tata Fortune Guaranteed Income Plan
जब हम Tata AIA Fortune Guaranteed Plus Policy को खरीदने जायेंगे तो हमें दो तरह के Option वहाँ पर मिलते हैं। एक तो है Regular Income वहीं दूसरी है Regular Income With Critical illness Rider Benefit तो अब अगर हम यहाँ पर Regular Income Wala Option चुनते हैं तो इसको हम एक Example से पहले समझते हैं।
Regular Income Wala Option
मान लिजीए की मेरी उम्र अभी 25 साल की है और मुझे Fortune Guaranteed Plus Policy Purchase करना है दो मैं Term Plan चुनना चाहता हूँ 12 साल इसके बाद मैं यहाँ पर Premium Payment Term चुनना चाहता हूँ 10 Years इसके साथ ही हर साल Pay करने वाला Premium मैं चुन सकता हूँ 1 लाख रूपये,
अब इसमें से जो मेरा Basic Sum Assured होगा वो मैने चुना है 13 लाख रूपये, तो एक लाख के Annual Premium पर 10 साल के Duration पर मुझे टोटल 10 लाख रूपये का Premium देना होगा क्योंकि यहाँ पर मैंने Policy Term 12 Years का चुना है तो 10 साल तक Premium जमा करने पर मुझे 2 साल का Wait करना पड़ेगा और उसके बाद मुझे आने वाले सालों में एक Fixed it Income मिलने लगेगी।
लेकिन अगर मैं यहाँ पर 20 साल का Duration चुनता हूँ तो Fixed Income के लिए मुझे 13 Years के बाद आने वाले 20 सालों तक हर साल 110440 रूपये की Fixed Income मिलती रहेगी वहीं अगर मैं यहाँ पर 25 Years का Duration चुनता हूँ तो मुझे अगले 25 साल तक हर साल 110430 रूपये मिलते रहेंगे, अगर मैं Income की Duration को 30 साल तर दें तो मुझे 30 Years तक हर साल 108720 रूपये मिलते रहेंगे।
यहाँ पर बस हमें एक चीज़ का ध्यान रखना पड़ेगा कि Policy Terms और Income Period का Sum कभी भी 50 Year से ज्यादा का नहीं होना चाहिए। तो ये तो हो गई Regular Income Policy की बात चलिए आगे बढ़ते हैं अब हम बात करेंगे Regular Income With Critical illness Rider Benefit के बारे में।
> Nippon India Small Cap Fund In Hindi
> forex trading from India in Hindi
Regular Income With Critical illness Rider Benefit
इसमें मान लिजीए की Policy Holder ने 10 Year का Premium Duration चुना है और 2 To 3 Years तक Premium Pay करने के बाद उन्हें अचानक से कोई भी बीमारी हो जाती है। तो जो बाकि का Premium होगा उस समय का वो तुरंत ही माफ कर दिया जायेगा और जो Regular Income कुछ 20 या फिर 25 सालों के बाद शुरू होनी थी वो तुरंत शुरू हो जायेगी।
तो ये इस पॉलिसी की एक बहुत ही अच्छी बात है, अब यहाँ पर बस एक बात ध्यान देने वाली ये है कि इसमें पॉलिसी होल्डर को कोई भी बीमारी पहले से हो जाता है तो वो इस पॉलिसी के अन्तर्गत नहीं आयेगा। यहाँ पर लोग काफी Confused भी हो जाते हैं कि हमें कौन सा Premium चुनना चाहिए। तो मेरा ऐसा मानना है कि हमारे लिए पहला वाला प्लॉन यानी की Regular Income Plan ज्यादा Beneficial होता है। लेकिन आप इस पॉलिसी को अच्छे से जानकर अपने हिसाब से ही प्लॉन को खरीदें।
More information about Tata AIA Life Insurance
अब हम इस पॉलिसी के बारे में और भी ज्यादा इसके Feature को एक बार Discuss करते हैं। तो Tata AIA Life Insurance में हमें Loan Facility भी मिलती हैं और साथ में Surrender Facility भी मिलती है। लेकिन ये दोनों ही Facility हमें पॉलिसी खरीदने के दो साल के बाद ही दी जाती है। अब इसके अलावा इस प्लॉन को खरीदने की Minimum Entry Age 18 Years और Maximum Entry Age 60 Years है।
तो अगर आप इस पॉलिसी में Investment करना चाहते हैं तो आप Tata AIA Life Insurance Policy के Official Website पर जाकर या फिर इस लिंक पर क्लिक करके आप इस प्लॉन को चुन सकते हैं।
अगर आपको Tata AIA Life Insurance Policy के बारे में कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
FAQ
Q- What are the benefits of TATA AIA Life Insurance?
Ans- Flexibility to pay premium one time or for a limited period as per your choice.
Regular Loyalty Additions to boost investments.
Flexibility to choose from 11 Fund options for enhanced investment opportunities.
Option to customize your plan with three additional unit deducting riders
Q- Is Tata AIA good company?
Ans- टाटा एआईए जीवन बीमा लंबे समय से बहुत ही बेहतरीन बीमा कंपनी है।
Q- How can I check my Tata AIA policy details?
Ans- टाटा एआईए आवेदकों को उनकी नीतियों की स्थिति को ट्रैक करने का एक आसान तरीका प्रदान करता है। वेबसाइट के होमपेज पर, आप मेनू बार पर ‘ट्रैक एप्लिकेशन’ पा सकते हैं। नया पेज खोलने के लिए उस पर क्लिक करें। इस पृष्ठ पर, अपनी पॉलिसी की स्थिति को ट्रैक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
Q- Is Tata AIA safe Quora?
Ans- टाटा AIA इंश्योरेंस पॉलिसी पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित पॉलिसी है