पिछले 3 साल में इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड एसआईपी ने लगभग 24.70 प्रतिशत का सालाना रिटर्न रिटर्न दिया है | Nippon India small cap fund sip calculator
10000 हजार की Monthly SIP और हमारी 24 लाख रूपये की Investment सीधे 6 करोड़ 85 लाख रूपये बन जायेगी ये वो Mutual Fund है जिसके बारे में आज सभी लोग जानना चाहते हैं। तो इस स्कीम के बारे में आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल में तो चलिए बिना किसी देरी के इसको शुरू करते हैं।
What Is Nippon India Small Cap Fund
तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Nippon India Small Cap Fund के बारे में जिसके बारे में आज कई लोग जानना चाहते हैं, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Nippon India Small Cap Fund का पूरा Analysis करने का प्रयास करेंगे।
अब ये Fund किसी भी तरह की रिकमंडेशन नहीं है आप इस Fund में तभी निवेश करें जब आप इसके Risk के लिए पूरी तरह से तैयार हों। तो क्योंकि ये Fund Small Cap Fund है इसलिए इसमें Risk भी बहुत ही ज्यादा High है। इसलिए इसको रिश्तो मीटर पर Very High Risk Category में रखा गया है।
Nippon India small cap fund Return
कई Leading Platform पर इसकी Crisil Rating 4 है, इसका Current NAV यानी की Net Asset Value है ₹85 रूपये, Nippon India Small Cap Fund का Fund Size है ₹19768 करोड़ रूपये इस Fund ने एक साल के अंदर Average Return दिया है 18.5% का, तीन सालों में इस Fund ने Average Return दिया है लगभग 26% का और अगर हम इसके Overall Interest की बात करें तो वो है 24.3%
Nippon India Small Cap Fund ने एक साल में Maximum 95% तक का रिटर्न भी दिया है। इस Fund में हमें Minimum SIP ₹100 रूपये की करनी होती है इसलिए बहुत ही कम Amount से ही हम इस Fund में अपनी Investment को Start कर सकते हैं।
Nippon India Small Cap Fund SIP Calculator
चलिए अब आगे इसके बारे में जानते हैं, Nippon India Small Cap Fund direct को चलिए कैलकुलेट करके देखते हैं आप इस चार्ट में पूरी कैलकुलेशन को देख सकते हैं, या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से इस Nippon Small Cap Fund का कैलकुलेशन कर सकते हैं। आईये इसे कैलकुलेट करते हैं।
मान लिजीए की आपको इस Fund में ₹10000 हजार रूपये की Monthly Investment करनी है, Interest Rate यहाँ पर हम Enter करेंगे 25%, और मान लिजीए की हम इस Fund में 20 सालों के लिए Investment करना चाहते हैं तो हम 20 Year यहाँ पर Enter करेंगे।
तो यहाँ पर हम देख सकते हैं कि 20 साल के बाद हमारी टोटल Investment होगी 24 लाख रूपये और हमारा कार्पस 20 साल के बाद जो बनेगा वह होगा 6 करोड़ 85 लाख रूपये का तो यहाँ पर हम खुद ही देख सकते हैं कि Nippon India Small Cap Fund में हमें कितना बड़ा कार्पस बनाने का Chance मिल रहा है।
Monthly Investment | 10000 रुपए |
Expected Return Rate | 25% |
Time Period | 20 Years |
Invested Amount | 2400000 रुपए |
Estimated Return | 66190952 रुपए |
Total Value | 68590952 रुपए |
वहीं पर अगर हम इस Fund में Lumpsum Investment की बात करें तो वो भी इस स्कीम में Possible है। मान लिजीए कि हम इस स्कीम में ₹1 लाख रूपये की Lumpsum Investment एक बार में करनी है। Interest Rate और Duration को हम यहाँ पर ऊपर वाली ही रखेंगे तो हमारा कार्पस बनेगा 86 लाख रूपये का
यानी की हमारे एक लाख रूपये हमें सीधे 86 लाख रूपये बनकर मिलेंगे हम आपको फिर से बता देना चाहते हैं कि Nippon India Small Cap Fund किसी भी प्रकार की रिकमंडेशन नहीं। चलिए अब आगे बढ़ते हैं और अब जानते हैं अस Fund के बारे में थोड़ी और डिटेल।
Nippon India Small Cap Fund Lumpsum Calculator
Lumpsum Investment | 100000 रुपए |
Expected Return Rate | 25% |
Time Period | 20 Years |
Invested Amount | 100000 रुपए |
Estimated Return | 8573617 रुपए |
Total Value | 8673617 रुपए |
Nippon India Small Cap fund Holding
इस Fund की मेजर होल्डिंग है NIIT Limited, Tube Investment, KPIT Technology, बलरामपुर चीनी मिल्स इत्यादि। इनमें सारी ही कंपनियां अलग अलग सेक्टर की हैं तो ये हमारे Portfolio को Diversify करने में भी हमारी Help करते हैं। इस Fund को अगर हम Equity Sector एलोक्शन की बात करें तो यहाँ पर 14.2% Chemical, 12.8% Capital Goods, 12% Technology, 9.9 Financial Sector में Invest किया जाता है।
Nippon India Small Cap Fund Other Information
Nippon India Small Cap Fund का Expense Ratio है 1.02% जोकि थोड़ा High तो है इस Fund में अगर हम Deposit करने के एक महीने के अंदर ही अपने Amount को Redeem करना चाहते हैं तो हमें 1% का Exit Load देना होता है।
अगर आप इस म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आज ही अपना डिमैट अकाउंट बिल्कुल फ्री में मात्र 2 मिनट्स में घर पे रहकर इस लिंक पर क्लिक करके खोल सकते है और अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आज से ही कर सकते है तो देर किस बात की अभी अपना डीमैट अकाउंट ओपन करें और इंवेटमेंट शुरू करें।
अगर हम और भी Small Cap Fund की बात करें तो वो हैं, BOI AXA Small Cap Fund, Kotak Small Cap Fund, Axis Small Cap Fund और SBI Small Cap Fund इनमें से अगर आप किसी भी Small Cap Fund के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमें Comment Section में जरूर बतायें।
अगर आपको Nippon India Mutual Fund के बारे में कोई और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
FAQ
Q- क्या निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड अच्छा है?
Ans- निप्पॉन स्मॉल कैप फंड के संबंध में, यह पिछले पांच वर्षों में 23% सीएजीआर के अनुमानित रिटर्न के साथ स्मॉल कैप श्रेणी में शीर्ष पांच प्रदर्शन करने वाली योजनाओं में आता है और इसने पिछले 3 में श्रेणी औसत और इसके बेंचमार्क को भी पीछे छोड़ दिया है।
Q- निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का भविष्य क्या है?
Ans- 26 मई 2022 तक निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का वर्तमान नेट एसेट वैल्यू इसके रेगुलर प्लान के ग्रोथ ऑप्शन के लिए 76.6434 रुपये है। 2. अलग-अलग समय अवधि में इसका पिछला रिटर्न है: 23.65% (1yr), 27.54% (3yr), 16.02% (5yr) और 19.46% (लॉन्च के बाद से)
Q- Which mutual fund is best?
Ans- निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड एक बेहतरीन म्युचुअल फंड स्कीम है