Pradhan mantri vaya vandana yojana 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम वय वंदना योजना आवेदन | PMVVY Scheme Online Apply | वय वंदना योजना आवेदन फॉर्म | PMVVY Scheme In Hindi

क्या आपने कभी सोचा है किसी ऐसी स्कीम के बारे में जहाँ पर ना सिर्फ Return अच्छे खासे मिलें बल्कि हमारा रिटायरमेंट भी सिक्योर हो जाये अगर नही तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

आज हम बात करने वाले हैं एक सरकारी योजना के बारे में जिसका नाम है Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana हमारी Government ने हमेशा से ही Old age Income को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर कई ऐसी स्कीम लाती रहती है जिससे Senior Citizens को रिटायरमेंट के बाद एक रेगुलर Income मिलता रहे।

अगर हम बैंक में Normal Senior citizens FD की बात करें तो उसमें हमें लगभग 5 से 6% तक का Interest मिल जाता है, लेकिन यही अगर हम अच्छे रिटर्न और रेच की तरफ जाते हैं तो वहाँ पर हमको Risk Factor ज्यादा देखने को मिलता है, तो हममें से ज्यादा लोग इसलिए Confused हो जाते हैं कि आखिर हम अपना रिटायरमेंट सिक्योर कहाँ से करें।

तो इसके लिए भी हमारे पास एक Solution है जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ सरकार की एक बहुत ही Popular Scheme Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana जोकि सिनियर सिटिजन के लिए काफी ज्यादा बेहतर स्कीमों में से एक है। इसमें हम बारी बारी से इसके सभी Featur के बारे में आपको बताने का प्रयास करेंगे। तो सबसे पहले जानते हैं कि आखिर ये Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana क्या हैं?

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana (PMVVY) Kya Hai?

Pradhan mantri vaya vandana yojana

Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana सरकार की एक सिनियर सिटीजन के लिए चलाई जाने वाली स्कीम है इस स्कीम को भारत सरकार ने 2017 में शुरू किया था, ये स्कीम LIC के द्वारा संचालित किया जाता है इसलिए ये स्कीम काफी ज्यादा सिक्योर और सेफ भी है। जब ये स्कीम लांच की गई थी तो ये सिर्फ 31 मार्च 2020 तक ही लोगों के लिए Available थी, लेकिन अब इसका पिरियड 31 March 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

लेकिन जिस प्रकार से ये स्कीम लोगों के बीच में काफी ज्यादा Popular हो रही है उसे देखते हुए इस स्कीम की समय सीमा को और आगे बढ़ाया जा सकता है। आईये जानते हैं कि इस स्कीम की मैच्योरिटी कितने समय के लिए है?

PM Vaya Vandana Yojana Maturity Period

प्रधानमंत्री वया वंदना की मैच्योरिटी पीरियड है 10 साल यानी की इनवेस्टमेंट करने से लेकर ये स्कीम 10 साल तक के लिए लॉक कर दी जाती है, इसमें निवेश करने से लेकर 10 सालों तक एक Fixed Pension मिलती रहेगी, और जैसे ही 10 साल पूरे हो जायेंगे तो सारा जमाना किया हुआ पैसा हमें मिल जाता है। आईये अब जानते हैं की इसमें हमें कितना Interest Rate मिलता है?

PMVVY Interest Rate

तो अगर मैं अप्रैल 2022 की बात करूं तो इसका करंट इंटरेस्ट रेट चल रहा है 7.4% हालांकि जब इस स्कीम की शुरुआत हुई थी तब इसका Interest Rate था 8% लेकिन अब इसका Interest Rate 7.4% हो गया है। अगर हम इस योजना में Monthly Pension का Option चुनते हैं यानी की हम चाहते हैं कि हमें हर महीने इससे Pension मिलती रहे तो इस पर हमें 7.4% का Interest मिलेगा लेकिन वहीं पर अगर हम Annual Pension को चुनते हैं यानी की हम चाहते हैं कि हमें सालाना पेंशन मिलती रहे तो इस पर हमें 7.66% का Interest मिलेगा, तो इसमें हम अपनी सुविधा के अनुसार पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं।

वैसे यहाँ पर मुझे Annual Pension का Option ज्यादा Better लग रहा है क्योंकि वहाँ पर Interest Rate ज्यादा मिल रहा है, लेकिन आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। आईये अब जानते हैं कि इस योजना के टैक्स Benefit क्या हैं?

Tax Free Government Bonds जिस पर मिलेगा 9% तक का रिटर्न

Equity Linked Saving Scheme

PMVVY Tax Benefits

तो इस स्कीम में हमें जो भी पेंशन मिलती है वह पूरी तरह से टैक्सेबल होती है लेकिन यह टेक्स पूरी तरह से हमारे टैक्स स्लैब पर डिपेंड करता है। अगर हमारी Income Annual 5 लाख रूपये तक की है तो उस पर हमें कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है, इस स्कीम में कोई भी TDS नहीं काटा जाता है लेकिन इसमें हम जो भी Interest Earned करते हैं, वो हमारे Income में Add हो जाता है और Income Tax स्लैब के According में टैक्स देना पड़ता है। आईये अब जानते हैं इस योजना में मिलने वाले लोन की सुविधा के बारे में?

Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana Loan Facility

तो इस योजना की एक खास बात यह है कि हम इस योजना के तहत अपनी Investment के according लोन भी ले सकते हैं, तो जितना भी हम इस योजना में Investment करते हैं उसका 75% तक हम लोन ले सकते हैं। मान लिजिए की हमने इस स्कीम में ₹1000000 रूपये का Investment किया हुआ है तो हमें इसका 75% यानी की 7.5 लाख रूपये तक का लोन मिल सकता है। आईये अब जानते हैं कि इस स्कीम में हमें पेंशन किस तरीके से और कितनी मिलती है?

pradhan mantri vaya vandana yojana calculator

इस स्कीम हमें पेंशन के लिए चार ऑप्शन मिलते हैं-

• Monthly
• Quarterly
• Semi-Annually
• Annually

तो इनमें से हम अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है कि जो भी Option हमने एक बार चुन लिए हैं उसको हम दुबारा Change नहीं सकते हैं, मान लिजिए कि हमने पहले Monthly Pension का Option चुना हुआ है, और एक दो साल के बाद हम चाहते हैं कि हमें Yearly Pension मिले तो ये Possible नहीं होगा, इसलिए हमेंशा Pension का Option सोच समझ कर ही चुनना चाहिए, क्योंकि उसी के हिसाब से पेंशन का Amount Final हो जाता है।

मान लिजिए कि ₹1000 रूपये की Monthly Pension 10 सालोंतक चाहिए तो इसके लिए हमें ₹162162 रूपये जमा करने होंगे, वहीं पर अगर हमें ₹12000 रूपये की Annual Pension चाहिए तो इसके लिए हमें ₹156658 रूपये जमा करने होंगे, तो यहाँ पर हमें जो भी Amount की Pension चाहिए उसके According हमें Investment एक ही बार में करनी होगी, इसमें हम Maximum Investment ₹1500000 रूपये तक कर सकते हैं, अब इसका मतलब है कि हमें ₹9250 रूपये Pension मिल सकती है।

तो जैसे भी हम Pension लेना चाहते हैं, Monthly, Quarterly, Half-Yearly, या फिर Yearly उसके हिसाब से हमें पैसे एक ही बार में जमा करने होते हैं। अब यहां पर यह ध्यान रखना जरूरी है कि हम जो भी पैसे जमा करेंगे वह हमें मेच्योरिटी कर पूरे वापस मिल जाएंगे।

आप इस चार्ट की मदद से देख सकते हैं कि आपको जितनी Pension चाहिए उसके लिए कितना Investment आपको करना होगा।

PMVVY Minimum Pension Details

Pension frequencyMinimum PensionMinimum Purchase Price
Monthly1000162162
Quarterly3000161074
Half Yearly6000159574
Yearly12000156658

PMVVY Maximum Pension Details

Pension frequencyMaximum PensionMaximum Purchase Price
Monthly92501500000
Quarterly277501489933
Half Yearly555001476064
Yearly1110001449086

Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana Investment Eligibility

तो इस स्कीम में कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है Investment कर सकता है, क्योंकि यह स्कीम Specially सीनियर सिटीजंस के लिए लांच की गई थी तो इसमें Joint Account की भी सुविधा दी गई है। मान लिजिए की Husband और Wife दोनों मिलकर ये Account Open करते हैं, तो दोनों इसमें ₹15 लाख , ₹15 लाख रूपये जमा कर सकते हैं, जिससे की Limit बढ़ जायेगी और वो ₹30 लाख हो सकती है, और इस Case में ₹9250 रूपये की पेंशन ₹18500 रूपये तक बढ़ जायेगी। आईये अब जानते हैं कि इसमें हम निवेश कैसे कर सकते हैं?

> Senior Citizen Saving Scheme क्या होती है?

Tata Monthly Income Scheme

PMVVY में Investment कैसे करें?

वैसे तो ये स्कीम Indian Government की है लेकिन इस स्कीम को LIC के द्वारा Regulate किया जाता है, तो इस Scheme में हम 2 तरीके से निवेश कर सकते हैं एक है Online यानी कि हम LIC की Official Website से इस स्कीम में Invest कर सकते हैं, आप इस लिंक पर क्लिक करके इस स्कीम में Investment कर सकते हैं, इसके अलावा अगर हम Offline Invest करना चाहते हैं तो हम नजदीकी LIC की Branch पर जाकर इस स्कीम में Investment कर सकते हैं।

या फिर किसी भी एलआईसी के एजेंट से कांटेक्ट करके इस स्कीम को परचेज कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना में Pre Mature Withdrawal के क्या-क्या नियम है?

Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana Pre Mature Withdrawal Rules

वैसे तो इस स्कीम में Invest किया गया पैसा 10 साल के लिए लॉक कर दिया जाता है, लेकिन कुछ conditions में हम Pre Mature Withdrawal कर सकते हैं जैसे कि अगर Account Holder या फिर उनके Partner को कोई Life Treating बीमारी हो जाती है, तो इस Scheme में से पैसे Withdrawal किये जा सकते हैं, लेकिन यहाँ पर हमें पूरा पैसा नहीं दिया जाता है, जमा किये गए पैसे पर हमें 2% की Penalty लगती है, यानी कि 98% Amount ही हमें वापस दिया जाता है।

इसी के साथ में अगर Account Holder की अचानक मृत्यु हो जाती है तो उनके Nominee को सारा का सारा पैसा इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिया जाता है।

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि प्रधानमंत्री वया वंदना योजना क्या होती है? और इससे जुडी़ हुई सभी जानकारी के बारे में तो मुझे आशा है कि Pradhan mantri Vaya Vandana Yojana आपको पूरा अच्छे से समझ में आ गया होगा, तो अगर आप अपने रिटायरमेंट को सिक्योर करना चाहते हैं तो आप इसमें जरूर Investment करें, अगर इस स्कीम से रिलेटेड कोई भी Question है तो आप हमें कमेंट बॉक्स मे जरूर बतायें।

FAQ-

Q- प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना के लाभार्थी कौन है?

Ans- 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी नागरिक 

Q- वंदना क्या है?

Ans- PM Vaya Vandana Yojana के माध्यम से व्यक्ति सालाना ,छमाही ,एवं तिमाही ,और मासिक रूप में पेंशन राशि को प्राप्त कर सकते है। 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

Q- प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना interest rate 2022

Ans- 7.4%

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment