Aditya L1 Mission में भी काम किया है इस Multibagger Stock ने अब हो रही है जबरदस्त तेजी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम जिस कंपनी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वौ कंपनी Aditya L1 Mission समेत ISRO के कई Project में भी सहयोग किया है, अभी हाल ही में Chandrayaan 3 के लिए भी इस कंपनी ने कई कलपुर्जे का निर्माण किया था।

मुख्य रूप से ये कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में ही काम करती है और इस स्टॉक को कई बार दिग्गज Stock Market Expert अनिल सिंघवी ने भी Recommend किया है। तो चलिए जानते हैं कि क्या नाम है उस कंपनी का और कैसे वो Aditya L1 Mission के लिए काम किया है।

लेकिन उससे पहले अगर आपने हमारे WhatsApp Community और Telegram को ज्वाइंन नहीं किया है तो आज ही इन दोनों ग्रुप में ज्वाइंन हो जाईये ताकि इसा प्रकार की जानकारी आपको हमेशा मिलती रहे।

> 5 साल के लिए खरीद लो इस Bank के Stock को हो जाओगे मालामाल Anil Singhvi की राय?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aditya L1 Mission में काम करने वाली कंपनी?

इस कंपनी का नाम है MTAR Technology जोकि डिफेंस और एयरोस्पेस के सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है। अभी हाल ही में कंपनी को Defense Sector में कई Mechanical and Electronic Subsystems Production के लिए डिफेंस इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिला है जिसके बाद शेयरों में तेजी जारी है।

MTAR Tech Share Price

पिछले कई दिनों से MTAR Tech के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, शुक्रवार के दिन कंपनी के शेयरों में 10.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 18 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है, वहीं पिछले एक महीने के अंदर कंपनी ने 28.50 फीसदी का रिटर्न दिया है।

शुक्रवार के दिन कंपनी का शेयर 52 Week High को तोड़ कर एक नये High पर पहुँच गया था, कंपनी के शेयरों में केवल 2 दिनों के भीतर ही 23 फीसदी की शानदार तेजी देखने कौन मिली है।

फिलहाल कंपनी का शेयर करीब 2724 रूपये पर ट्रेड हो रहा है, कंपनी ने एक साल में करीब 68 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में कंपनी ने 160 फीसदी का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है।

> Small Cap stock में Daily लग रहा है Upper circuit 2 महीने में ही 2 गुना से ज्यादा हुआ पैसा?

कंपनी एयरोस्पेस क्षेत्र में भी करती है काम?

कंपनी एयरोस्पेस के क्षेत्र में ISRO के साथ कई प्रोजेक्ट में काम कर चुकी है अभी हाल ही में Chandrayaan 3 जोकि चंद्रमा पर सफल लैंडिंग करने में सफल हुआ में भी इस कंपनी ने अपना योगदान दिया था, और अब ISRO के द्वारा लॉन्च किये जाने वाले Aditya L1 Mission के लिए भी इस कंपनी ने कई पार्ट्स का निर्माण किया है।

इसके अलावा ये कंपनी आगे भी कई प्रोजेक्ट में इसरो के साथ मिलकर काम करने वाली है। इसलिए इस कंपनी की Growth आने वाले कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा रहने वाली है।

MTAR Tech को मिला लाइसेंस?

कंपनी को अभी हाल ही में मिले लाइसेंस के बाद कई विदेशी कंपनियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा, इसके अलावा अब कंपनी विदेशों के लिए भी पार्ट्स का निर्माण कर पायेगी।

कंपनी ने कहा है कि इस लाइसेंस के मिलने के बाद अब कपंनी कई विदेशी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में काम कर पायेगी। MTAR Tech का काम Clear Energy, Civil Nuclear Power, Fuel Sells, Space और Defense के क्षेत्र में काम करना है।

> 1 रूपये के Penny Stock में 4 दिन से लग रहा है Upper Circuit निवेशकों में मची खरीदने की होड़?

MTAR Tech Fundamental Analysis

Market Cap8,379 Cr रुपए
Current Price2,724 रुपए
High / Low2,818 / 1,472
Stock P/E78.0
Book Value202 रुपए
ROCE22.2 %
ROE17.9 %
Face Value10
Debt to Equity0.23
Industry P/E43.14
Dividend Yield0.11 %
P/B Ratio 12.18
EPS34.96
MTAR Tech Share Price

Disclaimer

ख़बरकोना 21 न्यूज़ पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से जुड़ी ताजा खबरें आपके लिए लाते हैं. हम SEBI द्वारा रजिस्टर फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं हैं और इन आर्टिकल में दिए गए किसी भी Stock का उद्देश्य केवल शिक्षा और मनोरंजन है. हमारी तरफ से इन Stocks में निवेश की सलाह नहीं दी जाती है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद किसी भी Stock में निवेश करते हैं. तो उस से होने वाले फायदे और नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे. किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सेबी द्वारा पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment