Tata scholarship Program 2023| मिलेगी 12000 से 50000 रूपये की स्कॉलरशिप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Scholarship Program 2023 / क्लास 6 से लेकर 12 या फिर ग्रेजुएशन कर रहे हैं और आप स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो आज ही Tata scholarship program में अप्लाई करें

ना कोई Exam, ना कोई फीस, ना ही कोई Extra पैसे अब सिर्फ आपके मैरिट के हिसाब से मिलेगी आपको Scolership वो भी देश की दिग्गज कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड की तरफ से, क्या है पूरा Process आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल में तो बिना किसी देरी के चलिए आपको हम इस Tata Scolerships program के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।

लेकिन उससे पहले अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Tata Scholarship Program 2023

अब हम सब ये तो जानते ही हैं कि टाटा कैपिटल कोई भी सेक्टर क्यूँ ना हो वहाँ पर अगर किसी प्रकार के मदद की जरूरत होती है तो Tata Capitol वहाँ मदद जरूर करती है, तो इसीलिए Tata Capitol ने शुरू किया है एक Merit Based Scholarship Program.

scholarship tata में किसी भी बच्चे को उसके Mark’s के हिसाब से आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए Scholarship दी जायेगी, और इस Scholarship Program का नाम है Tata Capitol Pankh Scholarship Program 2023 जिसे टाटा कैपिटल ने अपने CSR यानि की Corporate Social Responsibility के तहत शुरू किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब इसका मुख्य काम समाज के उन लोगों की मदद करना था जोकि Financial रूप से बहुत ही पिछड़े हुए हैं।

> मुलायम सिंह यादव का संक्षिप्त जीवन परिचय

Tata scholarship 2023 Category

इस प्रोग्राम के तहत बच्चों को Class के हिसाब से तीन अलग अलग Scholarship दिये जाने का प्रावधान किया गया है। और Tata scholarship का सबसे पहला स्कॉलरशिप प्रोग्राम है वो है

Class 6 To 12

Class 6 से लेकर Class 12 तक के बच्चों के लिए भारत में किसी भी राज्य के बच्चे चाहे फिर वो किसी भी संस्थान से पढ़ रहे 6 से 12 कक्षा के बच्चे इस Scholarship के लिए Apply कर सकते हैं।

इसके साथ ही Student के पिछली Class में Minimum 60% Mark’s तो होने ही चाहिए।

और उस Student की फैमिली Income 4 लाख रूपये या फिर उससे कम ही होनी चाहिए

Graduate Students के लिए Scholarship

इस कैटगरी के लिए Student का किसी भी UGC से मान्यता प्राप्त कॉलेज में किसी भी प्रकार के ग्रेजुएशन कोर्स में Admission लेना बहुत ही जरूरी होता है।

इसके अलावा आपकी पिछली कक्षा यानि की 12th में या फिर किसी और कोर्स में Minimum 60% Mark’s होने ही चाहिए तभी आप इस कैटेगरी में Scholarship के लिए आवेदन कर पायेंगे।

और साथ ही साथ उस Candidate की फैमिली की Income 4 लाख या फिर 4 लाख रूपये से कम की होनी चाहिए।

Professional Graduation Programs के लिए Scholarship

भारतीय नागरिक जिसने भारत में ही किसी भी मान्यता प्राप्त Institution से एक Professional graduation Degree Program जैसे की Engineering, Law, Medical etc. में Admission लिया हो वो इसके लिए Apply कर सकते हैं।

इसके साथ ही साथ Last Qualified Exam में Minimum 60% Mark’s होने ही चाहिए, और साथ में फैमिली की Income 4 लाख रूपये या इससे कम ही होनी चाहिए।

अब इस Scholarship में 80% तक की फीस पर छूट मिलती है। लेकिन ये आपको मिलेगा कैसे और आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर पायेंगे, आईये हम आपको उसके बारे में भी बताते हैं।

लेकिन उससे पहले अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आ रहा हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

> Credit Score kaise Badhaye हिंदी में?

Tata Scholarship Apply कैसे करें? (tata scholarship 2023 application form)

tata scholarship

तो Tata scholarship के लिए अप्लाई करने के लिए आपको जाना होगा उसकी Official Website पर जिसकी लिंक ये दिया गया है,

इस बेवसाइट पर जाने के बाद आपको सर्च बॉक्स में क्लिक करके Tata Capitol pankh scholarship टॉइप करना है।

फिर आपके सामने Scholarship की कैटेगरी दिखाई देने लगेगी, आप ऊपर बताये गये तीनों कैटेगरी में से किसी एक को अपने हिसाब से चुन सकते हैं।

> Dropshipping Business in India कमायें हर महीने लाखों

Tata scholarship 2023 last date

टाटा कैपिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तारीख है 31 अगस्त तो अगर आप इस Scholarship के लिए Eligible हैं तो आज ही Tata scholarship program 2023 के लिए Apply करें, इससे पहले की Last Date खत्म हो जाये।

इसमें Class 6 to Class 12 वाली कैटेगरी में अप्लाई करने वाले Candidate को 80% Fee Concession या फिर 12000 रूपये इनमें से जो भी कम हो उतने रूपये की Scholarship दू जाती है।

इसके साथ ही साथ General Graduation वाली कैटेगरी के लिए अगर आप Eligible हैं तो आपको 80% Fee Concession या फिर 20000 रूपये की Scholarship दे दी जायेगी।

और अगर हम Professional Graduation Course की बात करें तो इसमें Candidate को 80% तक Fee Concession या फिर 50000 रूपये की Scholarship दी जाती है।

> अमेरिकी Stock Market में निवेश कैसे करें?

Tata scholarship eligibility / Documents

चलिए अब हम आपको बताते हैं की Tata Capitol pankh Scholarship के लिए किन किन Documents की जरूरत होती है-

  • तो सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • Income Proof / आय प्रमाण पत्र
  • Admission Proof
  • Current Education Session की फीस रसीद
  • बैंक की डीटेल
  • और लास्ट Qualified Exam की मार्कशीट

अगर आपको पास ये सारे डॉक्यूमेंट मौजूद हैं और आप ऊपर बताये गई Qualification को Fulfill करते हैं तो आज ही Tata Capitol pankh scholarship Program के लिए आवेदन करें, क्योंकि इसमें आवेश करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है।

तो मुझे आशा है कि हमने Tata Capitol Scholarship के बारे में आपको डिटेल से जानकारी दे दी है, लेकिन अगर आपको इससे जुड़े कोई और सवाल के जवाब चाहिए तो आप हमें कमेंट जरूर करें, हम आपकी उस समस्या को सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे।

FAQ

प्रश्न- मुझे टाटा स्कॉलरशिप कैसे मिल सकती है?

उत्तर- 6 क्लास से लेकर ग्रेजुएशन करने वाले बच्चों को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा

प्रश्न- टाटा स्कॉलरशिप 2023 की आखिरी तारीख क्या है?

उत्तर- 31st August 2023

प्रश्न- मुझे 2023 टाटा स्कॉलरशिप कैसे मिल सकती है?

उत्तर- जिस भी स्टूडेंट ने अपनी पिछली कक्षा में 60% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं उनको यह स्कॉलरशिप दी जाएगी

प्रश्न- टाटा स्कॉलरशिप कितना पैसा देती है?

उत्तर- अप्लाई करने वाले बच्चों को ₹12000 से लेकर ₹50000 तक की स्कॉलरशिप दी जाती है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment