MIS Scheme क्या होता है? | MIS Post Office Scheme

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

monthly income scheme (MIS Scheme) एक निवेश योजना है जो निवेशक को 6.60% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर गारंटीकृत रिटर्न का वादा करती है | post office mis interest rate

आप लोगों ने बचपन में अपने बड़ों से ये जरूर सुना होगा कि वो लोग किस प्रकार से अपनों को पत्र को एक जगह से दूसरे जगह पर भेजने के लिए Post Office का इस्तेमाल करते थे, वहीं आज के समय में हम लोग किसी से संपर्क के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, वहीं पहले के समय में लोग Communication के लिए एक दूसरे को Latter लिखते थे।

लेकिन क्या पोस्ट ऑफिस का इस्तेमाल केवल Latter भेजने के लिए किया जाता था, ऐसा बिल्कुल नहीं है भारत सरकार ने अब पोस्ट ऑफिस को एक बड़े पैमाने पर बैंक की तरह ही बना दिया है, जिस प्रकार से हम बैंकों से अपना लेन देन करते हैं, Debit card बनवाते हैं, लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं, ठीक उसी प्रकार से हम ये सारे काम अब Post Office जाकर भी कर सकते हैं।

आजकल लोग Post Office Scheme के बारे में ज्यादा जानकरी नहीं रखते हैं, लेकिन post Office में बहुत ही बढ़िया बढ़िया Financial Scheme जिन पर हमको बहुत ही अच्छा Intrest मिलता है, और ये स्कीम 100% Secure और Guaranteed होती हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में हम Post Office की एक ऐसी ही Scheme के बारे में बात करने वाले हैं, जोकि हमारी Monthly Income का Source बन सकती है, तो चलिए बिना किसी देरी के इस Post Office Scheme के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

पोस्ट ऑफिस का एक बहुत ही Popular Saving Scheme है Post Office Monthly Income Scheme यानी की MIS Scheme इस स्कीम ने बहुत कम समय में आम जनता के बीच अपनी पहचान बनाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके Popular होने का मुख्य कारण है इसमें मिलने वाला Intrest Rate और हर महीने आपके खाते में भेजा जाने वाला पैसा, लेकिन आईये पहले आपको बताते हैं कि MIS Scheme है क्या?

MIS Scheme क्या होता है?

MIS Scheme

जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता लग रहा होगा कि ये एक Monthly Income Scheme है यानी की हम इसमें जो भी पैसा डिपोजिट करते हैं उसमें जो भी Intrest मिलेगा वो पैसा हर महीने हमारे Account में credit कर दिया जायेगा, इसका मतलब ये Scheme हमें Regular Income देने वाली Scheme है।

MIS Scheme में Account खोलने की योग्यता

इस स्कीम में कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है अपना Account Open करवा सकता है, इसके साथ ही साथ Account Open करवाने पर Minimum Deposit ₹1000 रूपये का करना होगा, इस स्कीम में Maximum Amount की भी एक Limite रखी गई है, आप इसमें ₹4.5 लाख रूपये तक का Investment कर सकते हैं।

अगर आप Joint Account Open करवाना चाहते हैं, तो उसकी भी सुविधा आपको इस MIS Scheme में दी गई है, जिसमें आपकी Maximum Investment Limit ₹9 लाख रूपये तक हो जायेगी, और आपको Intrest भी उसी  Amount पर मिलेगा।

> टैक्स सेविंग स्कीम्स इन इंडिया

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

post office monthly income scheme Maturity Period

इस स्कीम की Maturity period 5 साल की होती है, मतलब की 5 साल तक आपको इस स्कीम से हर महीने पैसे मिलते रहेंगे, आप Maturity Period को ना ही आगे बढ़ा सकते हैं, और ना ही इसको कम करवा सकते हैं।

लेकिन मान लिजीए किसी Emergency की वजह से आप Account Close करवाना चाहते हैं, यानी की प्री-मैच्योर क्लोज़र का Option भी आपको इसमें दिया गया है, लेकिन प्री-मैच्योर क्लोज़र account खोलने के एक साल बाद ही करवाया जा सकता है, और ऐसा करने पर Deduction Charge भी लगता है, अगर आप 3 साल के पहले कभी भी Account Close करवाना चाहते हैं, तो आपके Principal Amount पर  2% का Deduction Charge लगेगा।

वही अगर आप 3 साल के बाद Account Close करवाना चाहते हैं, तो 1% का  Deduction charge लगेगा, एक चीज और आप इसमें अपना Nominees भी File कर सकते हैं।

इस स्कीम को Ministry of Finance चलाती है तो Safety का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है, mis scheme interest rate आपकी Investment पर गारंटी 6.6% का Interest मिलता है, मतलब की आप जो भी Amount Invest करेंगे,  उस पर 6.6% Per annum Interest के साथ हर महीने आपके Account में डाल दिया जाता है।

post office monthly income scheme calculator

आईये अब जानते हैं कि Investment के According आपको कितना रिटर्न मिलेंगे इसको आप इस चार्ट में देख सकते हैं, कि आपके Investment के हिसाब से आपको कितना रिटर्न मिलेगा

Post Office Mis Calculator

Investment (Rs.)PeriodInterest RateRonthly Income (Rs.)
1000005 Year 6.60%550
2000005 Year 6.60%1100
3000005 Year 6.60%1650
4500005 Year 6.60%2475
9000005 Year 6.60%4950

मान लिजीए की आप ₹100000 रूपये Invest करते हैं तो आपको 5 साल तक हर महीने ₹550 रूपये मिलेंगे।

तो आप खुद ही देख सकते हैं, कि ये स्कीम एक Regular Income Source के लिए एक बेहतर स्कीम है। आईये अब हम बात करतें कि इस स्कीम में हम जो भी Investment करते हैं, उस पर हमको कितना Tax Benefits मिलता है।

> Equity Linked Saving Scheme

Digital Gold kya hai in Hindi

post office mis scheme Tax Benefits

इस स्कीम में कोई भी TDS Deduction नहीं किया जाता है, इस स्कीम में Section 80-C का कोई भी Tax Benefit नहीं मिलता है, Normally Post Office की सभी Scheme में Section 80-C का ₹1.5 लाख रूपये तक का टैक्स Benefit मिलता है, लेकिन इस स्कीम में ये Benefit नहीं मिलता है।

और अगर आप Income tax के किसी भी टैक्स स्लैब में आते हैं, तो जो भी Intrest आपने इस स्कीम से कमाया है, वो Taxable होगा, अगर आप Income tax Category नहीं आते हैं, तो आपको Intrest पर कोई tax नहीं देना होगा। चलिए अब जानते हैं कि Mis Scheme में Account कैसे Open होता है?

MIS Scheme Account Kaise Open Karein?

Mis scheme में Account किसी भी Post Office में खुलवाया जा सकता है, इसमें एक सुविधा ये भी मिलती है कि अगर आपकी लोकेशन चेंज होती है तो आप अपना Account उसी लोकेशन में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं, इसके अलावा इस स्कीम में अकाउंट आपको Post Office में जाकर ही ओपेन करवाना पड़ेगा, अभी तक पोस्ट ऑफिस में Online Account Open करवाने की सुविधा नहीं दी गई है।

आपको ये Investment Plan कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें, अगर आपको इससे जुड़ी हुई कोई और भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बतायें।

FAQ-

Q- What is interest rate of MIS in post office?

Ans- 6.60%

Q- Can I withdraw MIS before maturity?

Ans-  Yes, the premature withdrawal facility is allowed after 1 year

Q- What is the maximum limit of MIS in post office?

Ans- A person can put in a maximum of INR 4.5 lacs in MIS scheme

Q- Can I open post office MIS account online?

Ans- There is no online facility to open this type of account yet

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading