[ top 5 ] Startups Ideas For Students | 5 Low Investment Business For Students | Startup Ideas in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नये Startup ideas for students की शुरवात करने के लिए कुछ Startup ideas for students In 2022 with low investment in Hindi कम लागत का बिजनेस | Startup ideas in Hindi

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं कुछ Startups Ideas के बारे में। आज कल हम लोग बात करते हैं कि हम पढाई के साथ ही साथ कैसे पैसे भी कमायें, अपने लिए किस प्रकार से हम इनकम का Source ढूंढें। बहुत से लोग आज ऐसे भी हैं जो जॉब ना करके खुद का Business शुरू करना चाहते हैं। ये बहुत ही अच्छी बात है।

तो दोस्तों आज मैं आप सब के लिए लेकर आया हूँ 5 Startup ideas for students in India जिसको आप Low Investment के साथ ही शुरू कर सकते हैं। दोस्तों आज हर एक स्टूडेंट को अपने कॉलेज लाइफ में ही एक स्टार्टअप जरूर शुरू करना चाहिए।

अभी हाल ही में शार्क टैंक इंडिया जैसे शो को आपने जरूर देखा होगा। इसलिए अगर आपके पास अच्छे और इन्नोवेटिव Startup ideas हैं तो इंडिया में आपके लिए बहुत सारी अपॉर्चुनिटी है।

बिजनेस सही से चले या ना चले लेकिन उससे आपको जो एक्सपीरियंस मिलता है वह आपको आगे बहुत काम आता है। तो चलिए एक-एक करके जानते हैं कि एक स्टूडेंट अपने कॉलेज लाइफ में ही बिना ज्यादा किसी इन्वेस्टमेंट के कौन कौन से बिजनेस शुरू कर सकता है।

Startups Ideas For Students

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 Low Investment Business ideas for Students | Startup ideas in hindi | Startups Ideas For Students

1- Small Cafe

आज हम स्कूल या कॉलेज में कम से कम एक बार चाय तो पीते ही हैं, जिसके लिए हम कम से कम ₹10 तो खर्च करते ही हैं लेकिन अगर आप इसी चाय को कहीं बढ़िया जगह में पीने जाते हैं तो आपको यह चाय 20 से 50 रूपये तक मिलती है।

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि एक कप चाय में Minimum कितना Cost आता है। अगर आप चाय, दूध, चीनी अच्छे से अच्छे ब्रांड की भी खरीदते हैं तो आपको कम से कम इसकी cost 4 से 5 रूपये ही आती है, जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा यानी आपको चाय के बिजनेस में ग्रास मार्जिन पर कप कितना अच्छा है।

इसलिए अगर आप अभी कॉलेज में है और अपना Startup शुरू करना चाहते हैं तो आप एक टी कैफे की शुरूआत कर सकते हैं।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि यार मैं तो ये कोर्स कर रहा हूँ , एक अच्छे कॉलेज से कर रहा हूं तो मैं टी कैफे क्यों शुरू करूँ, तो आपने MBA चायवाला का नाम तो जरूर सुना होगा। इन्होंने ने भी अपने कॉलेज के टाइम में चाय का बिजनेस स्टार्ट किया था और आज उनकी देश विदेश में कंपनी की कई Frehice हैं। और इन्ही के साथ वे करोड़ रूपये कमा रहे है।

तो आप इसकी क्लास के बारे में मत सोचिए बस आप इस पर ध्यान दिजिए कि इस बिजनेस कि डिमांड कितनी है, और क्योंकि आप एक स्टुडेंट् हैं तो बिना किसी ज्यादा Investment को आप इसको शुरू कर सकते हैं।  Startup ideas for students in India के लिए एक बेहतरीन Startup ideas है।

2- Mentorship

आजकल मेंटरशिप को कुछ लोग टीचिंग समझने की भूल करते हैं,  जो कि गलत बात है क्योंकि मेंटरशिप और टीचिंग दो अलग-अलग चीजें हैं। अगर हम इसको एक उदाहरण से समझे जैसे कि एक लड़का जिसने कॉलेज में ही कॉमर्स मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया था।

वो कॉमर्स का स्टूडेंट है तो कामर्स से रिलेटेड क्या क्या स्कोप है, कौन-कौन से एग्जाम क्लियर करने पड़ते हैं, आप जिस प्रोफाइल में आगे जाना चाहते हैं उसमें आगे क्या करना होगा आदि बातें इस मेंटरशिप प्रोग्राम में वह बताता है  असल मायने में इसी को मेंटरशिप प्रोग्राम कहा जाता है।

आज के समय में इंडिया में युवाओं को अपने कैरियर को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है, तो ऐसे में आप अपनी एक्सपर्टीज से रिलेटेड मेंटरशिप प्रोग्राम स्टार्ट करके एक  स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं।

सोचिये कि आपने मेडिकल कि preparation कि है तो आप उससे रिलेटेड मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं, अगर आपने JEE की प्रिपरेशन की है तो उसे संबंधित मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा आप स्टेट बोर्ड से रिलेटेड एक प्रोग्राम भी शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए आप डिफरेंट डिफरेंट फील्ड से लोगों को लेकर अपनी एक खुद की टीम बना सकते हैं, और साथ ही रिक्वायरमेंट के मुताबिक अपना मेंटरशिप देकर अपने बिजनेस को ग्रो भी कर सकते हैं, और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। आज कल सब लोग Startup ideas for beginners के बारे में जानना चाहते हैं  तो आप उनको मेंटरशिप देकर सही आईडिया दे सकते हैं।

3- Customized Merchandise

कॉलेज स्टूडेंट्स में स्टाइलिश, और Customized कपड़ो को लेकर अलग ही क्रेज रहता है ये आपको भी पता होगा, तो आप इस फिल्ड में भी अपना स्टार्टअप स्टार्ट कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको कॉलेज स्टूडेंट्स को ही टारगेट करना पड़ेगा और उन्हें कॉलेज से रिलेटेड Customized Merchandise सेल किजिए इसमें आप कस्टमाइज शर्ट, टी-शर्ट, हूडीज, कैप आदि कैटेगरी रख सकते हैं, और जैसे ही आपको इसमें अच्छा रिस्पांस मिलने लगे तो आप अपने आसपास के बाकी कॉलेज में भी इसको प्रमोट करके वहाँ पर भी अपनी सेल शुरू कर सकते हैं।

बस आपको इस बात का बहुत ही सावधानी से ध्यान रखना होगा कि आपके Merchandise के डिजाइन और कलर ऐसे हों कि स्टूडेंट इससे रिलेटे कर पायें। इसके साथ ही साथ अगर आपके कॉलेज में कोई फंक्शन होता है तो आप उसकी टीम के बेसिस पर ही कपड़ों को कस्टमाइज करके कॉलेज में सेल कर सकते हैं।

इसी प्रकार आप छोटे-मोटे फंक्शन के लिए आर्डर ले सकते हैं और कस्टमाइज कपड़ों कोसेल कर सकते हैं, तो ये भी एक बहुत ही अच्छा और फास्ट ग्रोइंग startups idea है। जिसको आप अपने कॉलेज लाइफ में ही शुरू कर सकते हैं।

4- Graphic Designing Company

यह बिजनेस आइडिया भी कॉलेज में स्टार्ट करने के लिए बहुत ही अच्छा है। यह भी एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है, जिसमें आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। तो इसमें आप अगर आपके कॉलेज में कोई फेस्ट हो रहा है, तो उसके पोस्टर, पिक्चर डिजाइन कर सकते हैं। इसके अलावा आप कॉलेज में होने वाले फंक्शन या इनवेल  डे टाइप को कुछ भी हो रहा है तो आप इन सब की पोस्टर वॉल डिजाइन बना सकते हैं।

इसके साथ ही साथ अगर आपकी कॉलेज की कोई वेबसाइट हुई है,  तो आप उसको भी डिजाइन कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपकी कॉलेज में कोई कल्चरल रिलटेड, स्टूडेंट पोर्टल है तो आप इसको भी मैनेज कर सकते हैं। और आप अपने ग्राफिक डिजाइन से उस बेवसाइट को बेहतरीन तरीके से बना सकते हैं।

यह सब काम करने से आपके बिजनेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलेगा, और इसके साथ ही साथ आपका बिजनेस भी ग्रो होने लगेगा। अब इसमें आप अपनी एक टीम भी बना सकते हैं जो कि अलग-अलग इवेंट को डिजाइन कर सकती है।

यह भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया है जिसमें आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी।

5- Event Management

बहुत से लोग इसको स्टार्टअप के रूप में मानते ही नहीं उनका मानना है कि इवेंट मैनेजमेंट मेम कोई कैरियर ही नहीं होता है, लेकिन आपको मैं बता दूं कि इवेंट मैनेजमेंट एक बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस आइडिया है और आपको बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल बना देता है।

इसलिए अगर आप एक स्टूडेंट है और आप कॉलेज में है तो इवेंट मैनेजमेंट एक बेहतरीन Startup idea हो सकता है, अगर आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी है और आपको यह सब काम करना पसंद है तो यह बिजनेस आपके लिए परफेक्ट है।

इसकी शुरुआत आप अपने कॉलेज के एनुअल डे फंक्शन या किसी और भी फंक्शन को मैनेज करके शुरू कर सकते हैं,  स्टूडेंट का नेटवर्क सबसे ज्यादा एक्पैंड होता है। इनके बीच की चीजें सबसे जल्दी और सबसे तेजी से फैलती हैं।

तो आप इस चीज का बहुत ही अच्छे तरीके से फायदा उठा सकते हैं इसके साथ ही साथ अपने आसपास के कॉलेजों को भी कांटेक्ट कर सकते हैं, और वहां पर भी इवेंट मैनेजमेंट कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने आसपास के लोकल इवेंट या लोकल बिजनेस मीटिंग्स बर्थडे पार्टी के इवेंट को भी मैनेज कर सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

इसी तरह से काम करते रहने पर आप अपने बिजनेस को काफी आगे ले जा सकते हैं।

आप अपने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को किसी पार्टिकुलर फील्ड के लिए ही कन्वर्ट कर सकते हैं जैसे की कॉलेज के इवेंट को मैनेज करना, या फिर आप सिर्फ और सिर्फ कॉर्पोरेट इवेंट को ही मैनेज कर सकते हैं और आप स्माल सेरेमनी को भी मैनेज कर सकते हैं।

इसके साथ ही साथ अगर आप चाहे तो अपनी एक टीम बनाकर इन सारी चीजों को एक साथ शुरू कर सकते हैं। तो यह भी आपके लिए बहुत ही अच्छा और प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया हो सकता है।

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में उन top 5 Startup ideas for students के बारे में जाना जो कि कोई भी स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ ही शुरु कर सकता है, इसमें हमने सिर्फ वही Business ideas के बारे में बात की है जिसमें हमको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती है।

इन बिजनेसेस को ग्रो करने के चांसेस भी आज के समय में बहुत ज्यादा है। तो आप इनमे से कौन सा Startup idea चूस करके अपना बिजनेस स्टार्ट करने वाले हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें-

पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा

PM Kisan 11वीं किस्त से पहले कर लें ये जरूरी काम

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 की शुरुआत

PMUY – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

भारत में सबसे अच्छे Startup ideas क्या हैं?

 Content Writer and Blogging. Digital Marketing. Mobile Apps. Pollution masks. Network Marketing.
Dropshipping. Fashion Designing.

मैं 10000 में कौन सा बिजनेस शुरू कर सकता हूं

Small Cafe

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Discover more from Khbarkona

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading