Top 7 सरकारी योजनायें जो आपको करोड़पति बना सकती हैं | Best Investment Plans for senior citizens in 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप अपने माता पिता के लिए किसी Saving scheme में Best Investment Plans for senior citizens करना चाहते हैं तो आज मैं आपको senior Citizens से संबंधित कई Best Investment plans बताने वाला हूँ। तो चलिए आपको एक एक करके सभी Top Investment plans को आपसे शेयर करते हैं।

अगर आप एक सिनियर सिटिजन हैं, और अपने लिए या अपने माँ बाप के लिए या किसी अन्य के लिए भारत में Top Senior Citizens Investment plans के बारे में जानना चाहते हैं। तो आज मैं आप सब को India के कुछ टॉप Senior Citizens Investment Plans के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

अक्सर हम देखते हैं कि लोग सिर्फ teenagers या बच्चों के Best Investment के बारे में ही बात करते हैं, या किसी और के लिए Investment Plan के बारे में बात करते हैं। लेकिन अगर आप अपने माता पिता के लिए किसी Saving scheme में Investment करना चाहते हैं तो आज मैं आपको senior Citizens से संबंधित कई Best Investment plans आपको बताने वाला हूँ।

तो चलिए आपको एक एक करके सभी Best Investment Plans for senior citizens को आपसे शेयर करते हैं।

Best Investment Plans for senior citizens

Top Investment Plans for senior citizens in India

1- Senior citizens Saving Scheme

ये पहली Best Investment plans for retirement जो कि भारत के सिनियर सिटिजन के लिए सबसे बेहतरीन Scheme में से एक है। ये Investment plan पोस्ट ऑफिस से संबंधित है, और पोस्ट ऑफिस की सबसे शानदार Saving Scheme है। ये स्कीम सिनियर सिटिजन के लिए रेगुलर इनकम का एक अच्छा माध्यम हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप इस स्कीम में Investment करते हैं तो आपको अच्छा खासा Intrest मिलेगा। इस स्कीम में Investment करने वाले व्यक्ति की आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है, लेकिन आपने अपनी सरकारी जॉब से 55 साल की आयु में ही VRS ले लिया है तो भी आप इस स्कीम में बहुत ही आसानी से Investment करने के लिए अपना Account Open करवा सकते हैं। इस  Scheme को आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक से ओपेन करवा सकते हैं।

इस Scheme में सिनियर सिटिजन को 7.4% का Intrst रेट मिलेगा, और इस स्कीम की समय अवधि 5 साल तक की होती है, लेकिन अगर आप फिर से इस स्कीम में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो 5 साल के बाद आप अतिरिक्त 3 साल के लिए इसमें Investment कर सकते हैं।

इस भारतीय स्कीम को आयकर अधिनियम की धारा 80c में रखा गया है जिसके तहत आपको 1.50 लाख रूपये पर टैक्स छूट भी मिल जायेगी। इस स्कीम में आप 15 लाख रूपये तक का Investment कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खोलवाते हैं, यानी Husband और Wife अगर दोनों की उम्र 60 से अधिक है तो आप इसमें 30 लाख रूपये तक का Investment कर सकेंगे।

अगर आप इस स्कीम के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आपको जल्द ही इस पर एक पूरा Article मिल जायेगा। तो आपको पता चल गया होगा कि इस स्कीम में बहुत सारे Benefit हैं जिसमें अच्छा Intrst रेट और मैचोरिटी टाइम भी अधिक है और आपको इसमें टैक्स में छूट भी मिल जायेगी। तो ये स्कीम भारत के Senior citizens के लिए एक अच्छा Investment plans हो सकता है। Best Investment Plans for senior citizens 2022 में हो सकता है।

2- Pradhanmantri Vaya Vandana  Yojana

ये योजना एक Social Security स्कीम और पेंशन प्लान का हिस्सा है, इस स्कीम को भारत सरकार के द्वारा लांच किया गया था। लेकिन इस योजना को एलआईसी के द्वारा संचालित किया जाता है। 60 साल के ऊपर के सभी सीनियर सिटीजन इस योजना में अधिकतम 15 लाख रूपये 31 मार्च 2023 से पहले डाल सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें हमको किसी भी प्रकार की जीएसटी नहीं देनी पड़ती है, और इस योजना के तहत Senior citizens को 7.4% का इंटरेस्ट रेट भी मिलेगा।

जोकि Senior citizens Saving Scheme के बराबर ही है। इस स्कीम में भी आप 15 लाख रूपये तक का Investment कर पायेंगे। इस स्कीम को आप LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं या अपने नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर इस स्कीम में Investment के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये स्कीम 10 साल तक के लिए उपलब्ध होती है। इसलिए अगर आप इसमें Long Term के लिए Investment करेंगे तो आपको गारंटी बेहतरीन रिटर्न मिलेगा। आप Pradhanmantri Vaya Vandana  Yojana में LIC के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ये भी Best Investment Plans for senior citizens स्कीम है।

3- RBI Flexi Saving Bonds

जैसा कि आप सब को इसके नाम से ही पता चल गया होगा कि इस बॉन्ड को आरबीआई के द्वारा जारी किया जाता है। वैसे यह स्कीम भारत के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है आप चाहे सीनियर सिटीजन हो या ना हो इस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में हमारा पैसा 7 सालों की Maturity टॉइम के लिए लॉक हो जाता है।

RBI Flexi Saving Bonds को आप भारत के किसी भी सरकारी बैंक या कुछ प्राइवेट बैंकों से ले सकते हैं। इस स्कीम में आप कम से कम ₹1000 से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा Investment करना है तो आपको इसमें 1000 के मल्टिपल में ही करना होगा। इसमें Maximum Investment की कोई लिमिट नहीं है। Best Investment Plans for senior citizens के लिए ये बेहतरीन स्कीम है।

इस स्कीम में आपको 7.15% का इंटरेस्ट रेट मिलेगा जोकि पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम से 0.35% ज्यादा ही मिलेगा। इस स्कीम से मिलने वाला इंटरेस्ट हर साल हमारे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है, लेकिन इस स्कीम में हम जो भी पैसा कमाते हैं उसमें टेक्स्ट देना पड़ता है और इसमें TDS भी काटा जाता है।

लेकिन अगर आप चाहते हैं कि हमारा TDS ना कटे तो आप फार्म 15 को भर कर Submit कर दें। जैसा कि हमने बताया कि यह स्कीम सभी के लिए उपलब्ध है लेकिन अगर आप एक सीनियर सिटीजन है और आपकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है तो आपके लिए इस स्कीम की मैच्योरिटी 4 वर्ष की होगी, अगर आप की उम्र 70 से 80 साल के बीच में है तो आपका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होगा।

ऐसे ही अगर आप की उम्र 60 से 70 वर्ष की है तो आपकी मैच्योरिटी पीरियड 6 साल की होगी। तो आप देख सकते हैं यहां पर आपको कई गवर्नमेंट स्कीम से बेहतर इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। अगर आप 20 से 30 साल के बीच में है तो आप इस scheme को अपने लिए या अपने माता-पिता के लिए Issue करवा  सकते हैं। Best Investment Plans for senior citizens स्कीम है।

4- Bank RD (Recurring Deposit)

सीनियर सिटीजन के लिए सबसे सिक्योर और सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि Recurring Deposit में इतना ज्यादा इंटरेस्ट होता ही नहीं है तो क्या फायदा होगा इसमें इन्वेस्ट करने का, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। भारत के सीनियर सिटीजन के लिए बैंक आरडी में एक्स्ट्रा इंटरेस्ट रेट मिलता है जोकि 7 से 8% तक होता है।

अगर आपका अकाउंट किसी बैंक में है तो आप उस अकाउंट से अपनी Recurring Deposit जोड़कर शुरू करवा सकते हैं। ये Recurring Deposit 5 सालों के लिए होता है। इस Recurring Deposit में पैसे सेव करना बहुत ही risk Free होता है। Best Investment Plans for senior citizens के लिए ये एक बेहतरीन तरीका है।

5- Fixed Deposit

यह भी सीनियर सिटीजन के लिए सबसे बेस्ट और सिक्योर  इन्वेस्टमेंट में से एक है, इसकी में भी इंटरेस्ट रेट अन्य स्कीम की अपेक्षा थोड़ा कम होता है तो आप अपने किसी भी बैंक में जाकर अपनी सुविधा के अनुसार FD खोल सकते हैं और  Risk Free Investment कर सकते हैं।

इसमें हमारे पैसे सेफ भी रहते हैं, और एक स्पेसिफिक टेन्योर्ओवर के लिए हमारा पैसा सुरक्षित हो जाता है। FD का टेन्योर्ओवर भी Maximum 10 सालों के लिए होता है तो आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय के लिए कितना पैसा FD में डाल सकते हैं।

6- Senior Citizens Special FD

आपने बिल्कुल सही पढ़ा भारत में कुछ बैंकों में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से एफडी स्कीम चलाई जाती हैं। जिनमें सीनियर सिटीजन को एक बहुत ही शानदार इंटरेस्ट रेट मिलता है। अगर हम भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की बात करें तो इसमें सीनियर सिटीजन के लिए एक स्कीम चलाई जाती है जिसका नाम है We Care Deposit Scheme है जिसकी सीमा 5 साल के लिए होती है।

इस स्कीम के तहत 6.2% का Intrest रेट मिलता है। SBI में सीनियर सिटीजन को 0.6% अतिरिक्त इंटरेस्ट रेट मिलता है। उसी प्रकार HDFC बैंक की स्कीम है Senisor Citizens Care FD जिसका इंटरेस्ट रेट 6.25% का होता है, जो कि 0.75% एक्स्ट्रा होता है।

वहीं अगर हम ICICI बैंक की बात करें तो इसमें सिनियर सिटिजन के लिए स्कीम है Golden Year FD Scheme इस स्कीम में सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट होता है 6.3% जोकि 0.8% अधिक होता है सामान्य FD से, अगला बैंक है बैंक ऑफ बड़ौदा इसमें सीनियर सिटीजन के लिए एफडी के नॉर्मल स्कीम से 0.5% अधिक का Intrst Rate होता है।

इस बैंक का current Intrst Rate 5.4% है। तो इन कुछ बैंक्स में सीनियर सिटीजन के लिए अलग से एफडी स्कीम चलाई जाती है जो कि नॉर्मल एफडी स्कीम से अधिक इंटरेस्ट रेट देते हैं।

7- Post Office Scheme

आज के समय में पोस्ट ऑफिस का चलन लोगों में खत्म हो गया है लेकिन आज भी पोस्ट ऑफिस बहुत सारी अच्छी-अच्छी स्कीम लाता रहता है, यही नहीं Best Investment Plans for senior citizens के लिए स्पेशल स्कीम सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में ही शुरू की गई थी।

ऐसा भी कई बार होता है कि कई बैंक की अपेक्षा पोस्ट ऑफिस में अधिक इंटरेस्ट रेट मिलता है। मैं आपको बताता हूं पोस्ट ऑफिस से संबंधित कुछ सीनियर सिटीजन स्कीम जोकि बहुत ही ज्यादा प्रॉफिटेबल है।

A- Public Provident Fund

इस फंड को सरकार ने ओल्ड एज इनकम को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया था इस स्कीम का current Intrst Rate है 7.1% और इसकी Maturity 15 की होती है।

B- National Savings Certificate

इस स्कीम में करंट इंटरेस्ट रेट है 6.8% और इस स्कीम की मैच्योरिटी टाइम 5 साल का होता है।

C- Kisaan Vikas Patra

किसान विकास पत्र स्कीम का करंट इंटरेस्ट रेट है 6.9% इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 124 महीने का होता है।

D- Post Office Monthly Income Scheme

इस इन्वेस्टमेंट स्कीम की करंट इंटरेस्ट रेट है 6.6% इस स्कीम का Maturity Time 5 साल का होता है। जी स्कीम एक हरे कलर इनकम के लिए काफी शानदार हो सकती है।

Best Investment plans for senior citizens in India 2022 स्कीम की खास बात यह है कि इन स्कीमों में हम Risk free Investment कर सकते हैं और इसके साथ ही हम अच्छे खासे टैक्स में छूट भी पा सकते हैं, और लॉन्ग टर्म में हमारा पैसा सिक्योर हो जाता है।

इसके साथ ही साथ पोस्ट ऑफिस स्कीम में बहुत अच्छे रिटर्न मिल जाते हैं, जिसमें कि इंटरेस्ट रेट कई बैंक के कंपैरिजन में अधिक होता है, अगर इसमें हम 5 साल के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं तो हमें 6.5% तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है। 

तो तो आज हमने top 7 सीनियर सिटीजन स्कीम के बारे में जाना कि इन्हें कैसे ओपेन किया जा सकता है, कहाँ कहाँ किया जा सकता है, इन स्कीम की योग्यता क्या है और कितना Intrest Rate मिलता है ये सभी जानकारी इस लेख में दी गई है।

अन्य पढ़ें-

PM Kisan 11वीं किस्त से पहले कर लें ये जरूरी काम

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0 की शुरुआत

PMUY – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Mudra Yojana

FAQ

वरिष्ठ नागरिक के लिए कौन पात्र है?

भारतीय कानून के अनुसार, एक वरिष्ठ नागरिक वह व्यक्ति है जो भारत का नागरिक है और साठ वर्ष या उससे अधिक की आयु प्राप्त कर चुका है। 60 वर्ष से 80 वर्ष की आयु के बीच के व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिक माना जाता है। और, 80 वर्ष से ऊपर, उन्हें सुपर सीनियर सिटीजन के रूप में जाना जाता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाकघर में ब्याज दर क्या है?

वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाकघर की FD दरें 5.50% – 6.70% प्रति वर्ष के बीच हैं। 7 दिनों से 5 वर्ष के बीच के कार्यकाल के लिए। वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर 6.60% प्रति वर्ष है।

मैं अपना निवेश में Intrest Rate अधिक कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

उच्च रिटर्न के साथ शीर्ष निवेश हैं: डायरेक्ट इक्विटी फंड्स: स्मॉल एंड मिड कैप प्लान्स इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम पीयर-टू-पीयर प्लेटफॉर्म रियल एस्टेट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम आकाश है मैं पिछले 5 सालों से शेयर बाजार के क्षेत्र में काम करता हूँ, और मुझे शेयर बाजार से संबंधित आर्टिकल लिखना पसंद है। मैं कोशिश करता हूँ कि आपको बेहतरीन कंटेंट दे सकूँ।

Leave a Comment