अगर मैं आपसे कहूँ की आप अपनी पूरी जिंदगी की कमाई दान कर दें

आप कहेंगे की ये मेरी जिंदगी भर की खून पसीने की कमाई है इसे कैसे दान कर दूं

लेकिन एक अरबपति जो मोह माया से दूर हैं उन्होंने अपनी पूरी कंपनी को ही  दान कर दिया 

83 साल के अमेरिका अरबपति वोन चोईनॉड ने अपनी 23922 करोड़ की कंपनी को दान करने का फैसला किया है 

Patagonia कंपनी के फाउंडर चोईनॉड ने धरती बचाने के लिए अपनी कंपनी को दान कर दिया 

उन्होंने इसकी घोषणा ट्वीटर पर की अब मेरी कंपनी की इकलौती शेयर होल्कर धरती होगी 

यानी की ये सारा पैसा अब धरती को बचाने के काम में लगाया जायेगा 

अब इस कंपनी के पैसे को जलवायु परिवर्तन के कार्यों में लगा जायेगा 

Patagonia के 98% शेयर जलवायु परिवर्तन पर काम करने वाली संस्था Holdfast Collective के पास होगी 

Patagonia फैशनेबल कपड़े बनाने वाली मशहूर अमेरिकी कंपनी है इसकी शुरुआत उन्होंने 50 साल पहले की थी 

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 

Arrow