दोस्तों तकिये के बारे में कौन ही बात करता है लेकिन अगर वो तकिया 40 लाख रूपये का हो तो उसके लिए बात करना तो बनता है
WION वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे महगें तकिए को नीदरलैंड के फिजियोथैरेपिस्ट ने डिजाइन किया है
आपको बता दें की इस तकिये की कीमत 40 से 45 लाख रूपये है
इस तकिये को बनाने के लिए उन्होंने अपने जीवन के तकरीबन 15 साल लगा दिए
इस तकिये के अंदर सोना, हीरा और नीलम के अलावा कई रत्न जुड़े हुए हैं
इस तकिये के अंदर का कॉटन रोबोट मिलिंग मशीन का होता है इस तकिये कि ज़िप में चार हीरे रखे गए हैं
इस प्रकार के एक नहीं कई तकिये बनाए गए हैं, लेकिन इन तकियों को यूँ ही नहीं बेचा जाता है
बल्कि गिने चुने लोगों को ब्रांडेड बॉक्स में पैक करके बेचा जाता है
इस तकिये कि एक सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसपे लेटते ही नींद आ जाती है और मानसिक तनाव भी खत्म हो जाता है
दोस्तों क्या आपको भी ये तकिया चाहिए लेकिन ध्यान रहे ये महँगा बहुत है