दोस्तों कुछ ऐसी कामयाबी की कहानियां होती है जो हमें गर्व का अनुभव करवाती है
इस बार ऐसी एक कहानी रची है बिहार के एक छोटे से गांव गोनपुरा की जहाँ एक दलित दैनिक मजदूर
के 17 साल के बेटे प्रेम कुमार ने जिन्हें अमेरिका की फेमस Dyer Fellowship जिसके तहत उन्हें 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप मिली है
Pennsylvania के Lafayette College से पढ़ाई करने के लिए जहाँ प्रेम Mechanical Engineering और International Relations की पढ़ाई करेंगे
स्कॉलरशिप ज्यादा खास इसीलिए हो जाती है क्योंकि वह अपने खानदान के पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जोकि कॉलेज की पढ़ाई करेंगे
और इसके साथ ही साथ ये स्कॉलशिप दुनिया में केवल 6 लोगों को ही मिलती है
Lafayette College के एडमिशन चीफ Matthew Hyde ने प्रेम कुमार के बारे में कहा कि
वो प्रेम कुमार के dedication और commitment से खुद काफी ज्यादा प्रेरित हैं
प्रेम कुमार की ये कामयाबी पुरे देश के लिए गर्व की बात है आपको प्रेम कुमार कि कहानी सुन कर कैसा लगा
और ऐसे ही अमेजिंग स्टोरीज़ के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर फॉलो करें