आज कृष्ण जन्माष्टमी है तो चलिए आज आपको भगवान श्री कृष्ण से जुड़ा हुआ एक रोचक तथ्य बताते हैं
ये तो आप सभी ने सुना ही होगा कि कृष्ण भगवान की 16108 रानियां थी
और शायद इसी वजह से हिंदू धर्म में लोग एक से अधिक शादी करने को सही ठहराते हैं
लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और ही है दरअसल यह बात है उस वक्त कि जब नरकासुर नाम के राक्षस ने राज्य की सुंदर स्त्रियों को कैद कर लेता था
और जब यह बात भगवान कृष्ण को पता चली तो उन्होंने राक्षस का वध करके सभी स्त्रियों को कैद से मुक्त करा दिया
लेकिन जब वह सारी स्त्रियां अपने अपने घर पहुंची तो उनके पति और पिता दोनों ने ही उन्हें स्वीकार करने से मना कर दिया
इन सब से दुखी होकर सारी स्त्रियां रोती बिलखती श्री कृष्ण के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची
और तब भगवान श्रीकृष्ण ने उन सभी स्त्रियों को यह अधिकार दिया की पहचान पूछे जाने पर वह खुद को श्री कृष्ण भगवान की पत्नी बता सकती हैं
दोस्तों भगवान श्रीकृष्ण ने ये सिर्फ इसलिए किया ताकि वह उन हजारों महिलाओं को अनाथ और बेसहारा होने से बचा सकें
दोस्तों हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर साड़ी शुभकामनाएँ
more stories