दोस्तों आप बड़े देशों की बड़ी आर्मी के बारे में हमेशा सुनते होंगे
लेकिन क्या आपको पता है कि इस धरती पर एक ऐसा देश भी है जहां पर कोई सेना है ही नहीं
ना ही वहां पर कोई पुलिस है और ना ही किसी प्रकार के हथियार का इस्तेमाल उस देश में किया जाता है
दोस्तों इस इंटरेस्टिंग देश का नाम है ग्रेनेडा सुनकर आपको अजीब लगा होगा
कि बिना सेना के यह देश आखिर चलता कैसे होगा
पर बिना सेना के भी इस देश के लोग काफी ज्यादा खुश है
और यहां के कई लोगों ने तो सालों से अपने घर में ताले भी नहीं लगाए
अब तो वहां के लोगों का स्लोगन भी बन गया है नो आर्मी
तो दोस्तों क्या आपको इससे पहले इस बिना सेना वाले देश के बारे में पता था?
ऐसी ही अमेजिंग और मोटिवेशनल फैक्ट के लिए हमारे ब्लॉक को जरूर सब्सक्राइब करें