पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज (20 अक्टूबर) को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं

सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहा जाता है। उन्होंने 28 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन बनाये थे

भारतीय क्रिकेट इतिहास का पहला तिहरा शतक सहवाग ने ही लगाया था

26 मार्च 2008 को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सहवाग ने 319 रन रन बनाये थे

टेस्ट, वनडे और T20 में सहवाग का बेस्ट स्कोर क्रमश: 319, 219 और 119 है

1999 में सहवाग का क्रिकेट खेलते हुए दांत टूट गया थे तब उनके पिता ने क्रिकेट खेलने से मना किया था

Virender Sehwag की कुल सम्पति 286 करोड़ से भी अधिक है

इन्हे Nawab of Najafgarh और Viru के नाम से भी जाना जाता है

Virender Sehwag हर महीने 1.5 करोड़ रूपये की कमाई करते है

और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें