विजय केडिया जोकि भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में सेे एक हैं आज हम आपको उनके पोर्टफोलियो के बारे में बताने जा रहे है

पहला स्टॉक है वैभव ग्लोबल जहाँ पर विजय केडिया जी ने 143 करोड़ रूपये का निवेश किया हुआ है। 

दूसरा स्टॉक है सेरा सैनिटरीवेयर लिमिटेड जिसमें इनका 55 करोड़ रूपये का निवेश है। 

तीसरा स्टॉक सुदर्शन केमिकल्स है जिसमें विजय केडिया ने 52 करोड़ रूपये का निवेश किया है। 

चौथा स्टॉक जिसमें विजय केडिया ने भारी भरकम निवेश किया है वह है महिन्द्रा होलिडेस लिमिटेड इसमें इन्होंने ने 52 करोड़ का निवेश किया है। 

पांचवा स्टॉक रेप्रो इन्डीया लिमिटेड जिसमें इन्होंने 37 करोड़ रूपये का निवेश किया है।

छठवां स्टॉक जहाँ पर इन्होंने 25 करोड़ रूपये का निवेश किया है वह है एलिकॉन इंजीनियरिंग 

सातवाँ स्टॉक जिस पर विजय केडिया ने दाव लगाया है वह है किफायती रोबोटिक्स जिसमें इन्होंने 24 करोड़ लगाये हैं। 

आठवाँ स्टॉक जहाँ पर उन्होंने दाव खेला है वो है रामको सिस्टम जिसमें इन्होंने 23 करोड़ का निवेश किया है

नौवाँ स्टाक है न्यूलैंड लैबोरेटरीज जिसमें इन्होंने 17 करोड़ रूपये का निवेश किया हुआ है

ऐसे ही अमेजिंग और मोटिवेशनल स्टोरीज़ के लिए हमारे ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब करें