भारत के टॉप 5 मोनोपोली स्टॉक जिनके बिजनेस को खत्म करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है जैसा है
क्योंकि या तो इनका बिज़नस यूनिक है या फिर बहुत ज्यादा कैपिटल और रिसर्च इंटेंसिव है
तो ये स्टॉक आज भी मोनोपोली इंजॉय कर रहे हैं और आगे आने वाले 20 से 30 सालों तक यह मोनोपोली इंजॉय करते रहेंगे
इस लिस्ट में पांचवा स्टॉक है CDSL इसका डिपॉजिटरी का बिजनेस है जो कि स्टॉक मार्केट से जुड़ा हुआ है और नेटवर्किंग के बिजनेस में इसका स्ट्रांग मोनोपोली है
चौथा स्टॉक है CAMS यह म्यूच्यूअल फंड ट्रांसफर और और मैनेजमेंट का काम करता है इसका नेटवर्किंग और टेक्नोलॉजी दोनों स्ट्रांग है
तीसरा स्टॉक है MCX कमोडिटी एक्सचेंज के पास 92% मार्केट मोनोपोली है
दूसरा स्टॉक है HAL इसका 100% मोनोपोली है टेक इंसेंटिव एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर बनाने में
और पहला स्टॉक जिसका रेलवे के नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम में 100% मोनोपोली है उसका नाम है IRCTC
दोस्तों अगर आप इन स्टॉक में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद है
दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना डिमैट अकाउंट ओपन नहीं किया है तो आज ही अपना डिमैट अकाउंट बिल्कुल फ्री में इस लिंक पर क्लिक करके ओपन करें