G20 में शामिल होने के लिए जो बिडेन भारत आ चुके हैं
उनकी सुरक्षा के लिए 300 अमेरिकी स्पेशल कमांडो रहेंगे
उनके काफिले में करीब 50 से ज्यादा गाड़ियां रहेंगी
जो बिडेन जिस कार से चलेंगे उसका नाम है 'द बीस्ट'
इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित और ताकतवर गाड़ी माना जाता है
ये कार EID और केमिकल हमलों को भी झेल सकती है
हमलावरों से बचने के लिए 120 वोल्ट का बिजली का झटका देती है ये कार
माना जाता है कि इस कार में बहुत सारे हथियार मौजूद होते हैं
हमले जैसी स्थित में इनका इस्तेमाल होता है ये कार एक अभेद्य किला है
माना जाता है कि इस कार की कीमत करीब 13 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है
Click Here