दोस्तों अगर आप IPO में निवेश करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है.
क्योंकि TATA Group की एक और कंपनी का IPO आने वाला है.
टाटा ग्रुप की टीवी कारोबार से जुड़ी कंपनी Tata Play का IPO आने वाला है.
इस महीने के अंत तक इसको सेबी के पास मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है.
TATA Play जिसे पहले TATA Sky के नाम से जाना जाता था.
लेकिन इसी साल इसका नाम बदलकर Tata Play कर दिया गया.
Tata Play का IPO Size 300 से 400 मिलियन डॉलर हो सकता है.
इस कंपनी की शुरुआत 2004 में टाटा संस और एनडीडीएस के ज्वाइंट वेंचर पर हुआ था.
इसमें इनकी हिस्सेदारी क्रमशः 80% और 20% थी.
तो अपने पैसे को इकट्ठा करिये क्योंकि 18 साल बाद Tata ग्रुप कोई नया IPO आ रहा है.
More stories